Secret Agent - 1 in Hindi Detective stories by Krishna books and stories PDF | Secret Agent - 1

The Author
Featured Books
  • سائرہ

    وضاحت یہ کیسی دوستی ہے جس میں وضاحت دینی پڑے؟ اس کو سچ ثابت...

  • کہانیاں

    اوس میں نے زندگی کے درخت کو امید کی شبنم سے سجایا ہے۔ میں نے...

  • یادوں کے سنسان راستے

    ان کی گاڑی پچھلے ایک گھنٹے سے سنسان اور پُراسرار وادی میں بھ...

  • بےنی اور شکرو

    بےنی اور شکرو  بےنی، ایک ننھی سی بکری، اپنی ماں سے بچھڑ چکی...

  • خواہش

    محبت کی چادر جوان کلیاں محبت کی چادر میں لپٹی ہوئی نکلی ہیں۔...

Categories
Share

Secret Agent - 1

ये बात हे आज से लगभग 5 साल पुरानी है भारत के एक बड़े राज्य राजस्थान के दो अलग अलग शहर की हा आप लोग सही समझे ये वही राजस्थान हे जिसको कर्नल जेम्स टॉड ने राजस्थान को दी सेन्ट्रल वेस्टर्न राजपूत स्टेट्स ऑफ इंडिया कहा था। गोल्डन सिटी और पिंक सिटी मतलब की जैसलमेर और जयपुर चलिए आपको इस कहानी के हीरो और हीरोइन से मिलवाते है

एक बड़ा घर था हॉल में सभी लोग बैठे थे बाते कर रहे थे तभी एक आवाज सुनाई देती है " पता नही ये लड़का शादी कब करेगा अब तो लगता है मुझे मेरे परपोते या परपोती को देखे बिना ही स्वर्ग सिधार जाऊंगी " ये थी हमारे हीरो की दादी जो सारा दिन अपने पोते की शादी के टेंशन में रहती थी । तभी एक लड़का दादी के पास आया और बोला की मां आप बस भी करिए क्या अनाप शनाप बोलती है ये हमारे हीरो के पापा मिस्टर यश चौहान । यश की कभी नही चाहते थे उनका बेटा ऐसा खतरनाक काम करे वो उससे कुछ बिजनेश करवाना चाहते थे लेकिन हमारा हीरो तो अपने दादा जी तरह भारत देश की सेवा करना चाहता था तभी एक लड़का हाथ में बेट लेके आता है चिल्ला के बोल रहा था मम्मी कुछ खाना तो बहुत भूख लगी है
तभी एक आवाज आई नालायक तू आ गया कितनी बार बोला अपने भाई की तरह कुछ बन के दिखा सारा दिन क्रिकेट खेलता है ये था हमारे हीरो का भाई निशांत और उसकी मम्मी कल्याणी जी । तभी एक काले कलर की रेंज रोवर गाड़ी आके रुकती है 6 फिट का लंबा चौड़ा सख्श दिखता हे उसने आखों पे ब्लेक गोगल्स और चहरे पे एक मास्क लगा रखा था उसकी शरीर से बहुत खतरनाक आभा आ रही थी और उसके साथ 2 बॉडी गार्ड भी उतरते है और उसके लिए दरवाजा खोलते है हा ये है आप सबका हीरो आर्यन चौहान उर्फ प्रिंस

चलिए अब चलते है जयपुर जहा आपकी हीरोइन रहती है एक शादी का समारोह चल रहा था एक लड़की शायद किसी का इंतजार कर रही थी बार बार अपनी घड़ी को देख रही थी लग रहा था शायद किसी का इंतजार कर रही थी । तभी एक गाड़ी आके रुकती है जिसमे से 2 लड़के और 5 लड़किया नीचे उतरती है और वो लड़की सबके ऊपर चिला रही थी तीन घंटे से तुम लोगो का इंतजार कर रही थी कोई जिम्मेदारी नाम की चीज है की नही आप लोगो में तभी एक दुबला पतला लड़का आके बोलता है मेम सुशांत सर आपको बुला रहे है वो लड़की सबको वही रुकने का बोल के उस लड़के के पीछे पीछे चली जाती हे। वो लड़की और दूसरी ओर मुंह करके बैठे इंसान से बोलती है सर आपने मुझे बुलाया ? लड़का बोलता है हां नेहा शेखावत मेने तुम्हे ये पूछने के लिए बुलाया की सब तैयारियां कैसी चल रही है।
हा सही सुना आप लोगो ने नेहा शेखावत आप लोगो की हीरोइन रंग सांवला उम्र 24 साल लेकिन दिखने में इतनी सुंदर की उसकी टीम में काम करने वाली सब लड़किया उससे जलती थी । नेहा शेखावत वो wedding management का काम करती है । अब देखना ये है की हमारे हीरो और हमारी हीरोइन मिलते केसे है मिलते है तो प्यार केसे हुआ ? प्यार होता है या कुछ और ही होता है आप लोग सोच रहे होंगे कि मेने आपको तो बताया ही नहीं आपका हीरो करता क्या है वो तो आपको पूरी कहानी पढ़ के ही पता चलेगा अभी के लिए इतना जान लीजिए कि वो भारत देश के लिए एक सुरक्षा एजेंसी मे हे

रात को आर्यन सो रहा था तभी उसके फोन पे किसी का कॉल आया डिस्प्ले पे नाम दिख रहा था Dark Queen तभी आर्यन ने कॉल उठाया तभी सामने से आवाज आई मिस्टर आर्यन उस गैंग का name निशान मिटा दिया है और उसके सब लडको को एक चेतावनी देके छोड़ दिया है। अब हमे नही लगता की दिल्ली में अगले 2 साल तक स्कॉर्पियन गैंग जैसा और कोई गैंग सर उठाने के हिम्मत करेगा । आर्यन ने यहां से जवाब दिया " MS मुझे तुमसे यही उम्मीद थी तुमने बखूबी अपना काम किया " तभी सामने से आवाज आई सर आपको हमारे चीफ ने बनारस बुलाया है किसी काम से आपको परसो ही वहा जाना है। आर्यन ने ठीक है बोल के कॉल काट दिया। इत्तफाक से नेहा भी इस टाइम अपने काम की वजह से बनारस आई हुई थी
क्युकी बनारस में वहा के सरपंच अभय प्रताप के बेटे की शादी थी और सारा मैनेजमेंट नेहा की टीम को मिला था ।

आखिरकार वो दिन आ ही गया जब आर्यन बनारस पहुंच चुका था । उसने अपनी मीटिंग खतम की ओर ऑफिस से बाहर निकला उसके साथ उसके 2 बॉडीगार्ड और
एक लड़की थी साथ में वो लड़की आर्यन से बोलती है " सर अब आगे क्या करना है
राजस्थान नही जा सकते आज और कल किसी वजह से राजस्थान की बॉर्डर को 30 घंटे के लिए बंद किया है किसी को आने और जाने की इजाजत नहीं हे"

आर्यन : MS ये क्या है 2 दिन तक अब मे यहां बनारस में क्या करूंगा जल्दी से किसी होटल मे मेरे लिए कमरा बुक करो।

Ms ( डरते डरते बोली ) : सर होटल यहां अवेलेबल नही है आप चाहो तो मेरे मामा जी यहां के सरपंच है और उनके बेटे की शादी है हम वहा रुक सकते है

आर्यन ( चीड़ के बोला ) : ठीक है जो भी करना है जल्दी करो

वो लोग वहा से निकल गए और गाड़ी एक बड़े से फार्म हाउस पे रुकी जेसे ही गाड़ी रुकी सबकी नजरें गाड़ी पे गई गाड़ी मेसे 2 गार्ड बंदूक लेके निकले ये देख के ही सबकी हालत पतली हो गई । तभी गाड़ी से MS बाहर निकली तभी अभय प्रताप दौड़ते हुए आए बोले की माहिका सिंह कितने साल बाद देखा तुम्हे और ये सब क्या है उसने गाड़ी और गार्ड को देखते हुए पूछा तभी MS ने बताया कि वो वापस नही जा सकती तो 2 दिन के लिए यहां आ गई उसी टाइम कार का दरवाजा खुला और
आर्यन बाहर आया उसने अभय प्रताप को ऊपर से नीचे तक देखा और नमस्ते बोला । अभय ने भी आर्यन को हंसते हुए वेलकम किया और अंदर ले गया ।
MS कब से आर्यन को बुला रही थी की सर आप कुछ देर आराम कीजिए लेकिन आर्यन तक ध्यान जब से आया तब से कोने मे बैठी एक लड़की पे था लड़की ने एक ब्लेक साड़ी पहनी थी बाल खुले थे उसकी नाजुक सी कमर दिख रही थी लड़की बला की खूबसूरत दिख रही थी उसके हवा में उड़ते हुए बाल बार बार उसकी आखों में आ रहे थे वो लड़की उसको बार बार पीछे कर रही थी ये देख के आर्यन मंद मंद मुस्कुरा रहा था तभी आर्यन के कंधे को किसी ने पकड़ के हिलाया और बोला सर क्या हुआ ? किसको देख रहे हो ? आर्यन ने ना मे सर हिलाया वहा से जाने लगा वो काली साड़ी में और कोई नही नेहा थी

अपने रूम में जाने के बाद आर्यन भी सोचने लगा की उसको ये क्या हुआ की उस लड़की को देख के वो मुस्कुराने लगा ये ही सब सोचते हुए वो सोने लगा लेकिन बार बार उसकी नजर के सामने नेहा तस्वीर आ रही थी फिर ज्यादा न सोचते हुए उसको कब नींद आ गई पता ही नही चला । सुबह उठ के वो गंगा के घाट पे बैठ के किसी को देख रहा था वहा कोई और नहीं नेहा बैठी थी और पानी में हाथ डाल के खेल रही थी । तभी नेहा का पैर फिसला और पानी में गिर गई उसको तैरना नहीं आता था उसी टाइम आर्यन भी पानी में कूद गया और उसने नेहा को कमर से पकड़ लिया
उसको उठा के बाहर ले आया लेकिन नेहा बेहोश थी उसकी सांसे धीमी चल रही थी
आर्यन ने कुछ सोचे बिना है अपने होंठ को नेहा के होंठ से लगा दिए और उसको सांस देने लगा तभी नेहा को होश आया और उसके मुंह से पानी निकला। आर्यन से उसकी पीठ सहलाई और उसको बैठाया नेहा की नजरे होश आया तबसे आर्यन पे रुकी थी । आस पास के लोग नेहा को घूर रहे थे जेसे ही आर्यन की नजर नेहा पे गई
उसने देखा की पानी में गिरने की वजह से उसके कपड़े उसके बदन से चिपक गए है एक पल के लिए तो आर्यन भी उसे देखने लगा लेकिन उसने तुरंत खुद को संभाला और लोगो को घूरने लगा उसकी नजर खुद पे पाकर सब लोग इधर उधर जाने लगे क्युकी आर्यन का ओरा ही बहुत खतरनाक था लेकिन ना जाने क्यों नेहा खुद को आर्यन की बाहों में सुरक्षित महसूस कर रही थी तभी आर्यन ने उसका कॉट निकाल के नेहा को पहना दिया नेहा कुछ देर तो उसको देखने लगी उसके बाद ना जाने क्या हुआ नेहा ने आर्यन को एक दम से गले लगा लिया और आर्यन ने भी उसके सर पे हाथ रखा और गले लगा लिया तभी नेहा की आंख से एक आंसू गिरा..........

आगे की कहानी बाद में