Anokha Rishta - 2 in English Short Stories by Sk__princess books and stories PDF | अनोखा रिश्ता - 2

Featured Books
  • નિતુ - પ્રકરણ 64

    નિતુ : ૬૪(નવીન)નિતુ મનોમન સહજ ખુશ હતી, કારણ કે તેનો એક ડર ઓછ...

  • સંઘર્ષ - પ્રકરણ 20

    સિંહાસન સિરીઝ સિદ્ધાર્થ છાયા Disclaimer: સિંહાસન સિરીઝની તમા...

  • પિતા

    માઁ આપણને જન્મ આપે છે,આપણુ જતન કરે છે,પરિવાર નું ધ્યાન રાખે...

  • રહસ્ય,રહસ્ય અને રહસ્ય

    આપણને હંમેશા રહસ્ય ગમતું હોય છે કારણકે તેમાં એવું તત્વ હોય છ...

  • હાસ્યના લાભ

    હાસ્યના લાભ- રાકેશ ઠક્કર હાસ્યના લાભ જ લાભ છે. તેનાથી ક્યારે...

Categories
Share

अनोखा रिश्ता - 2

डॉक्टर बाहर आ कर अहान से कहती है की आरोही की बॉडी पर नई और कुछ पुरने जख्म है देखने से ऐसा लगता है की आरोही को बहुत मारा गया हो और शायद ठीक से खाना न खाने की वाहा से बहुत वीक है उनको बहुत रेस्ट और अच्छे मिल की जरूरत हैं और टाइम पर मेडिसन भी देना बहुत ज़रूरी है इतना बोल कर डॉक्टर वाह से चली जाती है ।
और अहान रूम मैं चला जाता है तो देखता है आरोही आराम से सो रही है तो अहान को एक अजीब सा सुकून मिलता है ।
Next day अहान का रूम
जब आरोही को होश आता है तो खुद को एक अनजान जगह पर कर डर जाती है और उठाने लगती है लेकिन गलती से उसका हाथ साइड टेबल लैंप से टकड़ा जाता है जिस की आवाज से अहान की भी आंख खुल जाती है जब अहान आरोही को डर हुआ देखता ही तो बहुत प्यार से पूछता है तुम उठा गई अचानक आई आवाज से आरोही डर गई जब उसने सामने देखी तो अहान को देखे कर वो बोली तुम कौन हो । तब अहान बोलता है
मैं अहम रॉय हु उसको बात सुन कर आरोही ohh 😮 कहती हैं। अहान बोलता अब कैसा लग रहा है मैं ठीक हु तुम रेस्ट करो मैं कुछ खाने का ले कर आता हू। वैसे तुम्हारा क्या नाम है आरोही शर्म
आरोही शर्म बहुत प्यार नाम है बिल्कुल तुम्हारी तरह ये सब अहान मन मैं बोला है
अहान आरोही की आवाज से होश मैं आया जो बोल रही थी मेरी हेल्प लेने के लिए थैंक यू
सिफ थैंक यू से कम नहीं चलेगा क्या करू मैं अहान उसके एक दम करीब पहुंच कर बोलता है फिलहाल रेस्ट करो बाद मैं बता हु इतना बोल कर अपने लिप्स आरोही की फोर्ड पर रखा कर एक किस करता है और वह से चला जाता है और यह आरोही बुत बनी रहती है फिर कुछ सोच के उसके होटों पर एक नुकसान आ जाती है .........
अहान जब तक आता है तब तक आरोही फ्रेश हो जाती है
अहान आरोही के लिए हेल्टी ब्रेकफास्ट ले कर आता है फिर दोनो बैठ कर नाश्ता करते फिर अहान बोलता है की मैं ऑफिस जा रहा हु घर पर रहा कर reast करो शाम मैं मिलते है

अहान ऑफिस जाने से पहले आरोही को by बोलता है और अपनी स्पोर्ट कार मैं बैठ कर निकल जाता है

उसकी कार के आगे दो कर और उसकी कार के पीछे दो कार जिस मैं बॉडीगार्ड थे ।

उनकी कार एक गगन चुंबी इमारत के सामने आ कर रुकती है जिस मैं से पहले एक बॉडीगार्ड निकलता है जा कर बीच वाली कार कर door opne करता है उस कार मैं दो जोड़ी चमचाते जूते निकल है उसके बाद एक हैंडसम सा आदमी निकलता है ये कोई और नहीं

The ahan Roy है ।कार से निकल कर अहान सीधा अपनी प्राइवेट लेफ्ट मैं जाता है और 50 फ्लोर कर बटन प्रेस करता है जो सीधा उसकी ऑफिस के पास आ कर रुकती है ।अहान लेफ्ट से निकल कर अपने ऑफिस मैं जाता है और अपने assistent ko बुलाता है।

अपने आज के शेड्यूल के बारे मैं पूछता है । राघव अहान को आज के शेड्यूल के बारे मैं बता है की उसको मेहरा ग्रुप की कंपनी के साथ मीटिंग है इसके बाद दो और मीटिंग है फिर शाम को 6बजे एक मीटिंग है इतना बोल कर राघव चुप हो जाता है अहान आधी मीटिंगी कैंसल कर को बोलता है ।


अहान कुछ टाइम चुप रहता है फिर बोलता है राघव एक लड़की की information निकलिनी है उसका नाम आरोही शर्म है ।

पहले तो राघव अहान के मुंह से किसी लड़की के जीकर से चौक जाता फिर इनफॉर्मेशन वाली बात सुन कर तो उसको झटक लग जाता है ।

सोचता है की उसके बॉस की तबियत ठीक नहीं है ये फिर मैने ही कुछ गलत सुन लिया ये सब सोचते हुई राघव किसी सोच मैं खो जाता है

अहान राघव को किसी सोच मैं खोया हुआ देखे कर गुस्से से घूरता है और बोलता मैंने जो बोला जल्दी से करो वो भी सिर्फ एक घंटे मैं । अहान की बात सुन करो तो राघव के तो पसीने छूट जाते हैं। जी बॉस बोल कर राघव अपने काम पर लग जाता है ।



एक घंटे बाद राघव एक रेड फाइल ले कर आता है
अहान के आगे कर देता है और बोलता है वैसे लड़की बहुत खूबसूरत है बिलकुल अपशरा जैसे । उसकी बात सुन कर अहान कुछ नही बोलता है बस फाइल opne कर के रेड करने लगता है
(वैसे आप सोच रहे होंगे की राघव अहान से ऐसे नॉर्मलई कैसे बात कर रहा तो बता दूं। राघव अहान का दोस्त काम भाई हैं दोनों बचपन से ही साथ रहते है दोनो जिगरियार है इस लिए ऐसे बात कर रहा है ।)


तो मिलते है राघव से जो चुलबुले किसमे के इंसान है गौर रंग भूरी आंखे हाईट 6.1 अभी इनकी age 27 ही है ये भी हैंडसम है लेकिज अपने हीरो से थेड़े काम है।मस्ती इंकन पसंदीदा काम है और लड़कियों से flirt करना तो इनकी आदत है बस फ्लर्ट करते है कभी अपने लिमिट कोर्स नही करते है ।

अहान जब फर्स्ट पेज opne करता है तो उसको पहले आरोही की pic मिलता है जिसको देखे कर अहान के फेस पास एक छोटी से स्माइल आ जाती है ।जिस देखे कर राघव को एक झटका लगता है ।