The Author Purnima Kaushik Follow Current Read आज के समय में परिवार की आवश्यकता... By Purnima Kaushik English Motivational Stories Share Facebook Twitter Whatsapp Featured Books नफ़रत-ए-इश्क - 6 अग्निहोत्री इंडस्ट्रीजआसमान को छू ती हुई एक बड़ी सी इमारत के... My Wife is Student ? - 23 स्वाति क्लास में आकर जल्दी से हिमांशु सर के नोट्स लिखने लगती... मोमल : डायरी की गहराई - 36 पिछले भाग में हम ने देखा की फीलिक्स ने वो सारी बातें सुन ली... यादों की अशर्फियाँ - 20 - राज सर का डिजिटल टीचिंग राज सर का डिजिटल टीचिंग सामाजिक विज्ञान से बोरिंग सब्जे... My Passionate Hubby - 4 ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा॥अब आगे –Kayna... Categories Short Stories Spiritual Stories Fiction Stories Motivational Stories Classic Stories Children Stories Comedy stories Magazine Poems Travel stories Women Focused Drama Love Stories Detective stories Moral Stories Adventure Stories Human Science Philosophy Health Biography Cooking Recipe Letter Horror Stories Film Reviews Mythological Stories Book Reviews Thriller Science-Fiction Business Sports Animals Astrology Science Anything Crime Stories Share आज के समय में परिवार की आवश्यकता... (1) 1.1k 2.6k 3 परिवार...... अनमोल रिश्तों की वह मजबूत कड़ी होता है, जिसके साये में व्यक्ति स्वयं को सुरक्षित महसूस करता है | परिवार का साया कुछ इस तरह हमें सुरक्षित रखता है, जिस प्रकार कोई व्यक्ति बाहर कड़ी धूप में काम कर थक जाता है और फिर एक वृक्ष की छांव तले आराम से बैठ जाता हैं | परिवार का साथ न हो तो हम कुछ अकेले से हो जाते हैं | परिवार का साथ होना यह बताता है कि चाहे कितनी ही बड़ी समस्या हमारे सामने खड़ी हो लेकिन जब तक परिवार का साथ है तो किसी भी परेशानी से लड़ा जा सकता है | हमारे मन में जितनी भी परेशानियां हो या कोई भी बात हो उसे सर्वप्रथम अपने परिवार के लोगो के साथ ही बांटनी चाहिए, क्योंकि वही तो हैं जो मुश्किल घड़ी में भी हमारा कभी नहीं छोड़ेंगे और उनके द्वारा बताए गए सुझाव हमारी हर परेशानी में काम आते हैं | अकसर ऐसा देखा जाता हैं कि लोग छोटा परिवार को ही अच्छा मानते हैं और यह कहना सही भी है, लेकिन एक संयुक्त परिवार की भी अपनी अलग विशेषताएं हैं | छोटा परिवार, सुखी परिवार कहा जाता हैं | इसी तरह संयुक्त परिवार के होने से घर में हमेशा खुशी का माहौल बना रहता है | संयुक्त परिवार में अपनी मन की चिंताऐं अपने बड़े भाई बहनों से साझा की जाता हैं और उनके दिए सुझाव बड़े ही कारगर सिद्ध होते हैं | संयुक्त परिवार में सभी सदस्य एकसाथ मिलकर रहते हैं, जहां बड़ो का आशीर्वाद तथा सम्मान और छोटे व बड़े भाई बहनों का प्यार सदैव बना रहता है | परिवार के साथ रहने से ही बच्चो में अच्छे संस्कार आते हैं | जो उनके उज्जवल भविष्य के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं | परिवार की छांव में ही बालक बड़ो का सम्मान करना सीखता हैं और उनके आदर्शो को जानता हैं | परिवार में सबसे बड़े दादा दादी होते हैं, जो हमें अनेकों सुंदर एवं आध्यात्मिक कहानियां सुनाते हैं | उनके द्वारा सुनाई गई कहानियां मन को बहुत पसंद आती है | परिवार में छोटे और बड़े भाई बहनों का एक दूसरे के प्रति अपार प्रेम भी देखने को मिलता है | जहां सभी भाई बहन अपने भोजन से लेकर मन की सारी चिंताओं एक दूसरे के समक्ष प्रस्तुत करते हैं | जहां हर रोज एक नया खेल मन में बहुत ही उत्साह के साथ खेला जाता है | जहां किसी भी त्यौहार को बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाता है | जहां जीवन की बड़ी से बड़ी समस्या में भी साथ रहने की सीख दी जाती हैं और जहां सभी सदस्यों से हंसते मुस्कुराते हुए बात की जाती हैं, वह होता है परिवार | जो हर मुश्किलों में साथ होता है | परिवार का साथ होना मानो किसी विशाल वृक्ष की छांव तले खुद को सुरक्षित महसूस करना | परिवार के साथ न होने से घर में रौनक, उल्लास और उत्साह देखने को नही मिलता | आज के समय में अधिकतर ऐसा देखा जाता है कि परिवार के साथ रहने की महत्ता को लोग नहीं समझ पाते | जबकि ऐसा नही होना चाहिए | परिवार का साथ होना और सभी सदस्यो में प्रेम का भाव होना बहुत आवश्यक है | Download Our App