Khatarnaak Ishq in Hindi Drama by wizard gamerop books and stories PDF | Khatarnaak Ishq

Featured Books
  • ભાગવત રહસ્ય - 149

    ભાગવત રહસ્ય-૧૪૯   કર્મની નિંદા ભાગવતમાં નથી. પણ સકામ કર્મની...

  • નિતુ - પ્રકરણ 64

    નિતુ : ૬૪(નવીન)નિતુ મનોમન સહજ ખુશ હતી, કારણ કે તેનો એક ડર ઓછ...

  • સંઘર્ષ - પ્રકરણ 20

    સિંહાસન સિરીઝ સિદ્ધાર્થ છાયા Disclaimer: સિંહાસન સિરીઝની તમા...

  • પિતા

    માઁ આપણને જન્મ આપે છે,આપણુ જતન કરે છે,પરિવાર નું ધ્યાન રાખે...

  • રહસ્ય,રહસ્ય અને રહસ્ય

    આપણને હંમેશા રહસ્ય ગમતું હોય છે કારણકે તેમાં એવું તત્વ હોય છ...

Categories
Share

Khatarnaak Ishq

कहानी शुरू होतीं हैं बाग्लादेश से एक आलीशान महल🏰 के कमरे में वह कमरा बहुत डरावना और काला था| वहाँ की वाइब्स कुछ अजीब थीं |वही खिड़की के पास एक लड़का खड़ा था उसे देख कर ऐसा लग रहा था कि वह बिल्कुल हसता नहीं है उसके चेहरे के भाव बहुत खतरनाक थे| अगर कोई नारमल इंसान देख ले तो मर जाऐ | अपने जेब में हाथ डालकर खड़ा था | और एकटक चांद को देख रहा था | उसकी आँखों में बहुत अजीब से भाव थे | उसे देख कर कोई भी नहीं बता सकता कि वह क्या सोच रहा है |

उसके पिछे बैठा लड़का चिढकर बोल अभ्युद तू कब तक ऐसे खड़ा रहेगा पिछले 1 घंटे से तू ऐसे ही खड़ा है | तूने मुझे क्यों बुलाया इतनी रात में कितनी सुकून से सो रहा था मैं | लेकिन तुझ से तो मेरी खुशी देखी नहीं जाती

तभी उसे अपने कानों में बहुत ही ठंडी आवाज सुनाई दी अगर नौटंकी हो गई हो तो काम की बात कर| क्या वो यहां आ गया
उसकी बात सुनकर वह लड़का भी सीरियस हो गया और बोला हाँ शिकार खुद आया है शिकारी के पास उसकी बात सुनकर अभ्युद बहुत अजीब तरह से मुसकरा कर बोला | वो तो आना ही था | आखिर उसका पाला अभ्युद सिंह राणा से पड़ा है |

अब ज्यादा स्सपेस क्रिएट ना करतें हुए मै आपको अपने हीरो से मिलाती हूँ

यह है हमारी कहानी के हीरो अभ्युद सिंह राणा देखने में किसी मॉडल से कम नहीं या फिर यूं कहें इनके आगे मॉडल भी फेल है 5 .6 हाइट, गोरा रंग , 8 पैक एब्स, मस्कुलर बॉडी, जेल से सेट किए हुए बाल, कुल मिलाकर हमारा हीरो इतना हैंडसम है कि लड़कियां आहे भर्ती है उसे देखकर| यह बहुत बड़े बिजनेस टायकून और एक खतरनाक माफिया भी है पूरे एशिया में इनका राज चलता है लोग इन्हें ग्रीक ऑफ गॉड के नाम से भी जानते हैं| इनके पास सब कुछ है पैसा, इज्जत, नाम, शोहरत, और इन्हें इस बात का घमंड और गुरूर भी है इन्होंने यह सब कुछ अपने दम पर हासिल किया है इन्हें बस दो चीजों से मतलब है एक इनका काम और दूसरा इनका दोस्त जिसे यह बहुत प्यार करते हैं पर दिखाते नहीं है इनकी फैमिली में कोई नहीं है इनका परिवार एक कार एक्सीडेंट में मारा गया लेकिन इनका एक छोटा भाई है जो बाहर रहकर पढ़ाई करता है और जो चीज इन्हें पसंद आ जाती है तो यह उसे अपना बनाकर रहते हैं|

इनके दोस्त का नाम राहिल रायचंद है इनके परिवार में इनका कोई नहीं है इनके पैदा होते ही इनके मां बाप ने इन्हें अनाथ आश्रम ने डाल दिया था इसके बारे में हम कहानी में जानेंगे| यह भी बहुत हैंडसम है लेकिन हमारे हीरो से ज्यादा नहीं यह अभ्युद के साथ ही रहते हैं और उनके साथ उनके ही ऑफिस में काम करते हैं|

अभ्युद और राहिल आपस में कुछ बात करते हैं और फिर राहिल अपने रूम में सोने चला जाता है और अभ्युद एकटक चांद को देखता है

वहीं दूसरी तरफ एक लड़की जो देखने में बेइंतेहा खूबसूरत एकदम डॉल जैसी गोरा रंग गुड़िया जैसी बड़ी बड़ी आंखें गुलाबी गाल चैरी जैसे होंठ कमर तक लहराते बाल सफेद कलर की फ्रॉक पहनी थी और बहुत ही मासूम और प्यारी लग रही थी जो देखे उसे प्यार हो जाए इनके मां बाप नहीं है | यह अपनी नानी के पास रहती है इन्हें काम की जरूरत है क्योंकि इनकी नानी बीमार रहती है और इनके अलावा कोई और कमाने वाला नहीं है | ओ सॉरी मैं आपको इनका नाम बताना ही भूल गई | तो ये है हमारी कहानी की नायिका इनका नाम है नायरा सिंघानिया| यह अपने नाम की तरह ही प्यारी है और यह बहुत ही चंचल और शरारती है | खैर यह तो हो गया इंट्रोडक्शन अब चलते हैं हमारी कहानी पर

एक घर छोटा मगर खूबसूरत घर उस घर के अंदर एक लड़की जो बहुत क्यूट थी वह अपनी कमर पर हाथ रख कर अपनी आंखों को छोटा करके अपनी नानी को देख रही थी

और बोली नायरा नानू आप मुझे क्यों परेशान कर रही हो नानी बोली मुझे यह कड़वी और बेकार दवाई नायरा- नानू आप अगर दवाई नहीं खाओगी तो मै आपसे कटटी हो जाऊंगी इतना बोल कर वह अपना मुंह दूसरी तरफ कर लेती है| यह देखकर नानी का मुंह बन जाता है और वह जबरदस्ती दवाई खा लेती है| यह देखकर नायरा के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ गई | यह देखकर नानी और चढ़ गई और बोली मिल गया तुझे सुकून इतनी देर से मेरे पीछे पड़ी थी फिर मुंह बना कर बोली इतनी बेकार दवाई थी सारा मुंह खराब हो गया उनकी ऐसी क्यूट शिकायतें सुनकर नायरा उन्हें गले लगा लेती है

ए एस र प्राइवेट लिमिटेड एंड को

कंपनी के 30 फ्लोर के राइट साइड मैं एक बहुत बड़ा केबिन था जोकि किसी महल के कमरे जैसा था वहां की हर एक चीज काली थी और उस सन्नाटे को चीरती हुई किसी के कीबोर्ड पर बहुत तेजी से टाइपिंग करते हुए आवाज आ रही थी तभी किसी के नौक करने की आवाज आती है उसी वक्त एक शांत मगर ठंडी आवाज आती है कम इन राहिल अंदर आता है और बोलता है यार एक परेशानी हो गई अभ्युद उसे ऐसे देखता है जैसे पूछना जा रहा हो कि क्या हुआ |अभ्युद का इशारा देख कर राहिल आगे बोलता है हमारा शैफ अब नहीं आएगा क्योंकि उसकी तबीयत खराब हो गई है हमें किसी और को काम पर रखना पड़ेगा

उसकी बात सुन कर अभ्युद उसे ऐसे देखता है जैसे किसी पागल को देख रहा हो क्योंकि उसने इतनी सी बात के लिए उसका वक्त खराब कर दिया| राहिल उसे अपनी तरफ ऐसे देखता देख अपनी बत्तीसी दिखा देता है| उसे ऐसे देख कर अभ्युद अपना सर लाचारी में हिला देता है | और गुस्से में बोलता है अगर मरना नहीं चाहते तो अभी इसी वक्त यहां से चले जाओ उसे इतना गुस्से में देख कर राहिल मुंह बनाकर वहां से चला जाता है

हेलो दोस्तों मैं कहानी की दुनिया में अपना पहला कदम रखने जा रही हूं यह मेरी पहली कहानी है और मुझे आप सबका प्यार और सपोर्ट की जरूरत है अगर कोई गलती हो जाए तो माफ करना अगर कहानी पसंद आए तो अपना रिव्यू देना ना भूले

Bye guys 👋