Pyari Duniya - 1 in Hindi Love Stories by Deeksha Vohra books and stories PDF | प्यारी दुनिया... - 1 - (बारिश में बच्ची)

Featured Books
  • THIEF BECOME A PRESEDENT - PART 5

    भाग 5 (मजेदार मोड़): एक सनकी हसीना का आगमन टिमडेबिट ने सब सच...

  • बेवफा - 44

    ### एपिसोड 44: नई सुबह की ओरसमीरा की ज़िन्दगी में सबकुछ बदल...

  • सर्वथा मौलिक चिंतन

    भूमिका मित्रों उपनिषद कहता है सर्व खल्विदं बृम्ह,सबकुछ परमात...

  • Zom-Bai - 1

    EPISODE #1Episode#1 First Blood"लेफ्ट राईट, लेफ्ट राईट लेफ्ट...

  • शोहरत का घमंड - 155

    सोमवार का दिन........अरुण वकील को जेल ले कर आ जाता है और सार...

Categories
Share

प्यारी दुनिया... - 1 - (बारिश में बच्ची)

प्यारी दुनिया ....
एपिसोड 1 ( बारिश में बच्ची )
एक छोटी सी बच्ची , रोते हुए मुंबई की गलियों में भाग रही थी | उस बच्ची की रोने की आवाज़ , हर कोई गुज़रता हुआ इन्सान सुन सकता था | बच्ची का नाम कायरा , जो अभी सिर्फ दो साल की ही थी | उस बच्ची की आँखों में डर साफ़ साफ़ देखा जा सकता था | अचानक बारिश ओर बिजली के गरजने की आवाज़ से वो बच्ची सहम गई ओर वहीँ अपने घुटनों को पकड़ते हुए बैठ गई | तभी उसने किसी की आवाज़ सुनी ... वो आवाज़ सुनते ही बच्ची ने जल्दी से आपना सर उपर किया ओर उस औरत के गले लग गई | ओर रोते रोते बोली |
कायरा : ( रोते हुए ) ममी .... ममी आप कहाँ चले गये थे | मुझे आप कहीं नहीं मिल रहे थे |
वो औरत कायरा की माँ थी | कनिका शर्मा | जो आप पुरे 21 साल की हुई थी | अपनी बच्ची के साथ वो डिनर करने बहार गई थी | पर अपनी बच्ची को इतना डरा हुआ देख ... वो बड़े प्यार से उसे गले लगाते हुए बोली |
कनिका : ओ .... मेरा बच्चा | डर गए आप | कोई नि ... ममा है न | कुछ नहीं होगा आपको | ठीक है | कुछ भी नहीं |
कायरा ने देखा की अब उसकी माँ उसके पास आ गई थी | उसने कनिका को बहुत कास कर गले लगाया हुआ था | बारिश बहुत तीज थी ... इसलिए कनिका ने जल्दी से ड्राईवर को फ़ोन किया .... ओर गाड़ी बुलाई .. ओर फिर घर चले गये | वो ड्राईवर कनिका को बहुत ध्यान से देख रहा था | पर कनिका उसके यूँ देखने से कुछ अजीब नहीं लगा | उनका नाम राकेश शर्मा था | तो कनिका राकेश से बोली ....
कनिका : राकेश भईया ... आप चिंता न करें ,,, मैनोर ये आपकी छोटू दोनों ठीक हैं |
राकेश ने कनिका की बात सुनी .... ओर फिर स्माइल करते हुए ... चुपचाप गाड़ी चलाने लगा | पुरे रस्ते में ... कोई नहीं बोला था | कनिका ने अपना सर गाड़ी के बेक सीट पर टिकाया ओर आँखें बंद कर ली .... वो बहुत थक चुकी थी .... ओर बारिश से भीग भी चुकी थी ...
गाड़ी में आते ही ... उसने कायर के कपड़े चंगे कर दिए थे ... पर उसके कपड़े अभी तक गिले ही थे ... राकेश ने जितना जल्दी हो सका ... उतनी जल्दी कनिका को घर पहुंचा दिया ....
गाड़ी से उतरते ही ... कनिका राकेश की आवाज़ से रुकी ओर पीछे मुड़ी |
राकेश : कनिका बेटा ...
कनिका : जी .. ( बहुत प्यार से )
राकेश : आज जो हुआ ... वो आगे भी हो सकता है .... तो तुम्हे नहीं लगता की ....
राकेश आगे कुछ बोल पता .. उससे पहले ही ... कानी उससे बोली |
कनिका : नहीं भईया .... ( कायरा की तरफ प्यार भरी नजरों से देखती हुई ) ये सिर्फ मेरी बेटी है | मैं संभाल लूनी .... धन्यावाद ...
ओर ये बोलते ही ,,, कनिका . . कायरा के साथ बिल्डिंग के अंदर चली गई |
आखिर राकेश किस चीज़ की बात कर रहा था ... जानने के लिए ... पढ़िए .... प्यारी दुनिया ...