sari every moment baate in Hindi Poems by Harshad Limbachiya books and stories PDF | सायरी हर पल की बाते

Featured Books
  • ભાગવત રહસ્ય - 210

    ભાગવત રહસ્ય -૨૧૦   સીતા,રામ અને લક્ષ્મણ દશરથ પાસે આવ્યા છે.વ...

  • જાદુ - ભાગ 10

    જાદુ ભાગ ૧૦ રાતના લગભગ 9:00 વાગ્યા હતા . આશ્રમની બહાર એક નાન...

  • આસપાસની વાતો ખાસ - 20

    20. વહેંચીને ખાઈએડિસેમ્બર 1979. અમરેલીનું નાગનાથ મંદિર. બેસત...

  • સોલમેટસ - 24

    આગળ તમે જોયું કે રુશી એના રૂમે જાય છે આરામ કરવા. મનન અને આરવ...

  • ફરે તે ફરફરે - 80

     ૮૦   મારા સાહિત્યકાર અમેરીકન હ્યુસ્ટનના મિત્ર સ્વ...

Categories
Share

सायरी हर पल की बाते

तुम तो जानते थे फिर क्यों ऐसा किया
मेरी आंखे पठ लेते थे बिना कहे फिर क्यों
नही पढ़े ,,,,,, ,,,
अब क्यों आशु गिर ने लगे सितारों से
आसमान से क्या जुदा कर दिया तुम को भी
आशियाना खो दिए तुम क्या ,,,,,,,
क्यों ऐसा किया
क्यों ऐसा किया ,,,,,,,,,,,,,,??????

(२) रास्ता
तू चले मत रुक
तूझे चलना हे
रूक कर क्या करे गा
रास्ते पे देख खिड़की भी आज सुनी सी हे
देख ये बे जुबान आज गा रही है दिल की जुबान देख
ये रास्ता है मत रुक ।
तूझे चलना हे मत रखना


(३) खिड़की
देख उस खिड़की को मिट्टी के जाले पड़े हुए है
ऐसा लगता है कि आज घर सुना हे
गुलाबी चेहरा आज सुन हो गया हे ये देख कर
घर से सब चले गए हे
वो खिड़की नही है दोस्तो
वो तो मेरा आईना था
आज उसमे हम ना जाने खो गए हे। ,,,,,,,,,,




(४)। टेबल
देख बोला रहा है ऐसा लग रहा ये टेबल
जान नही है फिर मेरे हर लब्ज़ सुन ने लगा हे ये टेबल
कलम कागज और ये टेबल मिल कर ही
तेरी कहानी लिखा। ते ये मुझसे ,,,,,
एक। टेबल ,,,,,
,

.(5)


बिना कहे फिर भी केह रही हे वो
बिना कहे दर्द बाट रही हैं वो आज कल
वे एहसास ही काफी है मेरे लिए आज कल

क्यों हर एक लब्ज़ में अब सामिल हुई है वो।


(६)
तुम तो जानते थे फिर क्यों ऐसा किया
मेरी आंखे पठ लेते थे बिना कहे फिर क्यों
नही पढ़े ,,,,,, ,,,
अब क्यों आशु गिर ने लगे सितारों से
आसमान से क्या जुदा कर दिया तुम को भी
आशियाना खो दिए तुम क्या ,,,,,,,
क्यों ऐसा किया
क्यों ऐसा किया ,,,,,,,,,,,,,,??????

(२) रास्ता
तू चले मत रुक
तूझे चलना हे
रूक कर क्या करे गा
रास्ते पे देख खिड़की भी आज सुनी सी हे
देख ये बे जुबान आज गा रही है दिल की जुबान देख
ये रास्ता है मत रुक ।
तूझे चलना हे मत रखना


(३) खिड़की
देख उस खिड़की को मिट्टी के जाले पड़े हुए है
ऐसा लगता है कि आज घर सुना हे
गुलाबी चेहरा आज सुन हो गया हे ये देख कर
घर से सब चले गए हे
वो खिड़की नही है दोस्तो
वो तो मेरा आईना था
आज उसमे हम ना जाने खो गए हे। ,,,,,,,,,,




(४)। टेबल
देख बोला रहा है ऐसा लग रहा ये टेबल
जान नही है फिर मेरे हर लब्ज़ सुन ने लगा हे ये टेबल
कलम कागज और ये टेबल मिल कर ही
तेरी कहानी लिखा। ते ये मुझसे ,,,,,
एक। टेबल ,,,,,
,

(5)

तेरे आने का आज एहसाश लगा
फिर एक बार सिलसिला शुरू हुआ
तेरा रूठना मेरा मनाना शुरू हुआ
तेरे आने का आज एहसाश लगा


हलकी हलकी सी मुस्कराहट चेहरे पे सज ने लगी
तेरे आने का एहसाश


(६)



एक याद
एक हदसे के बाद याद आवे हो ....
क्या बाक़ी हे जो देने आवे हों ...
एक हदसे के बाद याद आवे हों

बारिश मे भीग रहा हु या आशु ओ से
ये भी कहा खबर हे तुम को
फिकर करने का क्यू बहाना बता रही हो
देखों सुज गई हे दो नो आखे इतर्जार मे तेरे
एक हदसे के बाद याद आवे हो ....
क्या बाक़ी हे जो देने आवे हों ...

चल के आने वाले हो या रुक ने आने वाले हो
कही एसा ना तुमारे पहले हुम कानथे पे चल दे ?????