“ये जिंदगी“
Intro
सपने तूटने का डर,
अपनो से बिछड़ने का डर
उसूलों पे जीने की ज़िद और
जिंदगी जीने की उम्मीद
इन्सान को सिर्फ़ रुलाती है...
Chorus :
ये जिंदगी क्यु हसाती हे
ये जिंदगी क्यु रुलाती हे
Rap - 1
जितने राग उपर हे उठते, आंसु उतने नीचे हे गीरते
संगीत का ये साझ हे कैसा, हर पल कितने सूर हे मिलते
यादे ओर बाते एक से लगते, अपने ही अपनो से जलते
वक्त का ये राझ हे कैसा, रुकता नही कोइ चलते चलते
ढलते ढलते आसमान मे सूर्य छोड गया तारा
तेरा मेरा जन्मो का रिस्ता सबसे अनेरा प्यारा
देखो शाम ढली देखो रात खीली मेरी आख गीली आवारा
हकीकत की कल्पना से लगे जग सूना मुजे सारा
क्यु सपने सारे दूर हे क्यु सच्चे ही मजबूर हे
क्यु अपने सारे दूर हे ओर अस्तित्व ही चूर हे
क्यु शोर हे सन्नाटा हे मेरा अंजानो से नाता हे
कल कोइ और था, आज कोइ और हे
वो भी एक दौर था, ये भी एक दौर हे
क्यु गिरते हे लोग मरते हे, क्यु जलते हे अंगार मे
क्यु डरते हे भगवान से जरा देख उसे श्रिंगार मे
जरा पूछ खुदको सवाल मे क्यु आया तु संसार मे
जरा देख तु अपने आप मे, और डूब जा इस सितार मे
Chorus :
ये जिंदगी क्यु हसाती हे
ये जिंदगी क्यु रुलाती हे
Rap - 2
रोना सीख कभी हसना सीख, सच्चाइ मे भी जीना सीख
जूठे वादे, जूठी कसमे, अब कितना जिएगा जूठी प्रित
अच्छा-बूरा कुछ नही होता, सच्चाइ से ही बनती रीत
जैसे सूर ताल और शब्द से ही, जिंदा रहता हे संगीत
ये मेरा गीत, जीवन संगीत, इतफाक नही हे कोइ
जन्म दिया मा-बाप ने, मा-बाप जैसा ना कोइ
मै लिखता रहा सच्चाइ, मुजे रोक सका ना कोइ
मैरे बाद जाने क्या होगा, मेरे पहेले ना था कोइ
Ending
मौत की राह मे कोई आदमी ज़िंदगी नही जिता है
मौत का ख़ौफ़ ही आदमी को ज़िंदा रखता है....
“लिखारी”
Chorus :
मेरे शब्द तोल
उसे तोल के खोल
मेरी सोच को सोच
जरा सोच के बोल
Rap : 1
मैं हु एक लिखारी, और लिखना मेरा काम
दिन ढल गया, रात हो गई, हाथ में हे जाम
शाम का शराबी, मैं इस खेल का खिलाड़ी
खेल रहा हु बीच मैदान, बीना सोचे अंजाम
तुफान खडा था सामने मै फिर भी चला आग मे
मुकाम देखा तुफान मे जब जलके हुआ राख मै
खाक हुआ मै राख घूए मे पानी कम था गिरा कूए मे
हैरान हुआ अंजाम से जब जलके आया जान मे
मै डूब रहा था याद मे, मै होश मे आया बाद मे
मै फस रहा था जाल मे, मै वापस आया ख्वाब से
मै लडता रहा, मै गिरता रहा, पर रहा मेरे खयालो मे
मै घूमता रहा, मै फिरता रहा, पर रहा मेरे सवालो मे
अंगारो मे, उजालो मे, सवेरे मे, अंधेरे मे
शाम के सितारो मे, रात के सन्नाटो मे
कभी शोर मे, शराब मे, कभी चोर मे, खराब मे
कभी खुद अपने आप मे, र खु सबको औकात मे
Chorus :
मेरे शब्द तोल
उसे तोल के खोल
मेरी सोच को सोच
जरा सोच के बोल
Rap : 2
दिल के टुकड़े हज़ार, दिल से दिल गये हार
यही हुआ बार बार, फिर से वहीं अवतार
मेरे गुम हुए ख्वाब, मेरे गुम हुए राझ
पहले पूछ तू सवाल, फिर ढूँढ तू जवाब, क्या !
पानी से भी गहरा क्या हे, जवानी से सुनहरा क्या हे
आसमान से ऊँचा क्या हे, गिरेबान में अंदर क्या हे
साँसों से भी सस्ता क्या हे, राख नही तो धुआँ क्या हे
हँसना रोना फ़िरसे सोना, रात को ये हुआ क्या हे
हम रातों से भी बात करते, हम आँखों से ही नाप लेते
बातों से भी बात करते, साँसों से ही प्यार करते
हर एहसास, जज़्बातों से आराम लेते
जितना जिसने दिया, बस उतना उनको वापस देते
लिखते लिखते हमने, कितने शब्द फाड़ दिये
लिखते लिखते हमसे, कितने मौसम हार गये
मैंने खुदको देखा, चारों तरफ़ अंधकार में
रोशन हुआ सवेरा, मेरे जाने के बाद में
Chorus :
मेरे शब्द तोल
उसे तोल के खोल
मेरी सोच को सोच
जरा सोच के बोल
You Can Watch These Songs Video On YouTube…
You Can Listen These Songs Audio On Every Digital Platforms (iTunes, Spotify, Gaana, jiosaavn, Wynk etc.)
Artist : KALI RAJA (Lyrics, Music & Rap)
Record Label : BLACK AND DARK MUZIK
Thank You 🙏