Horrible peepal tree's terrible secret - 1 in Hindi Horror Stories by Vaibhav Surolia books and stories PDF | डरावने पीपल के पेड़ का भयानक रहस्य - 1

Featured Books
  • भूतिया सफर

    स्थान: बरेली का एक वीरान रेलवे स्टेशनसमय: रात 2:20 बजेघड़ी क...

  • जब पहाड़ रो पड़े - 1

    लेखक - धीरेंद्र सिंह बिष्ट अध्याय 1: पहाड़ की पहली दरार(जहां...

  • इश्क और अश्क - 8

    सबकी नजर महल के बाहर मैन गेट पर गई। अगस्त्य रात्रि को अपनी म...

  • उफ्फ ये दाल!

    शुक्र है यार, दाल तो गोश्त बन जाती।" जैसे ही वह लाउंज में दा...

  • काश तुम बनारस होती

    "काश तुम बनारस होती"     बनारस की गलियों से शुरू हुई दास्तां...

Categories
Share

डरावने पीपल के पेड़ का भयानक रहस्य - 1



कई साल पहले तक जो भी मुझे देखता था वो यही कहता था कि इसके उपर किसी बुरी आत्मा का वास है, लेकिन मेरे घर वाले इस बात को मानने के लिए राजी नही थे. घर वालों ने मुझे बहुत सारे डॉक्टरों को भी दिखाया, लेकिन मुझे आराम नहीं मिल रहा था. अंत में मुझे पागल खाने भेजे जाने की तैयारी शुरू कर दी गई. तभी मेरे शहर में एक बहुत बड़े बाबा आये हुए थे, सभी लोगों ने मुझे एक बार वहां दिखाने के लिए बोला तब जा कर मेरे घर वाले राजी हुए.

जैसे ही मुझे उस बाबा ने देखा तो वैसे ही बोल दिया इस पर तो एक बुरी आत्मा का वास है. उन्होंने दो दिन के अंदर मुझे पहले जैसा कर दिया था. लेकिन किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ये हुआ कैसे. दरअसल, छुट्टियों में मैं अपने रिश्तेदारों के घर पर गया हुआ था. वहां एक बहुत पुराना खंडहर था, वहां कोई भी नहीं जाता था, लेकिन मैं वहां चला गया, अंदर आजीब सा नजारा था, बहुत ज्यादा डरावना एक पीपल का पेड़ लगा हुआ था, उसके नीचे एक बुढ़िया बैठी हुई थी. उसने मुझे पीने के लिए पानी माँगा, मेरे पास होते हुए भी मैंने उसे पानी नहीं दिया था. और वहां से भाग आया था.
इसके बाद मुझे मेरे सपने में वहीं बुढ़िया दिखाई देने लगी. जो बेहद खतरनाक थी, उसके लंबे- लंबे हाँथ, ऊँची सी गर्दन, छोटे छोटे पैर बड़ी-बड़ी लाल-लाल आंखे बेहद डरावनी दिख्न रही थीं. वो रोज मेरे सपनों में आती और मेरी पिटाई करती, मैं ये सब जब अपने पापा को बताता तो वो बोलते ज्यादा टीवी मत देखा करो, पढाई किया करो, कुछ दिन के बाद वो बुढ़िया मुझे अब हकीकत में दिखाई देने लगी, मैं डरने लगा और पागलों की तरह हरकते करने लगा. वो बुढ़िया मुझे हर जगह दिखाई देती थी और मुझे मारने के लिए दौड़ती थी. मैं भागता हुआ अपनी जान बचाता. जब मैं बच जाता तो वो बेहद डरावनी हंसी के साथ हंसा करती थी. ताजुब की बात ये थी कि वो बुढ़िया सिर्फ मुझे ही दिखाई देती थी, और सब को लगता कि मैं पागल हो चूका हूँ.

कई साल पहले तक जो भी मुझे देखता था वो यही कहता था कि इसके उपर किसी बुरी आत्मा का वास है, लेकिन मेरे घर वाले इस बात को मानने के लिए राजी नही थे. घर वालों ने मुझे बहुत सारे डॉक्टरों को भी दिखाया, लेकिन मुझे आराम नहीं मिल रहा था. अंत में मुझे पागल खाने भेजे जाने की तैयारी शुरू कर दी गई. तभी मेरे शहर में एक बहुत बड़े बाबा आये हुए थे, सभी लोगों ने मुझे एक बार वहां दिखाने के लिए बोला तब जा कर मेरे घर वाले राजी हुए.

जैसे ही मुझे उस बाबा ने देखा तो वैसे ही बोल दिया इस पर तो एक बुरी आत्मा का वास है. उन्होंने दो दिन के अंदर मुझे पहले जैसा कर दिया था. लेकिन किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ये हुआ कैसे. दरअसल, छुट्टियों में मैं अपने रिश्तेदारों के घर पर गया हुआ था. वहां एक बहुत पुराना खंडहर था, वहां कोई भी नहीं जाता था, लेकिन मैं वहां चला गया, अंदर आजीब सा नजारा था, बहुत ज्यादा डरावना एक पीपल का पेड़ लगा हुआ था, उसके नीचे एक बुढ़िया बैठी हुई थी. उसने मुझे पीने के लिए पानी माँगा, मेरे पास होते हुए भी मैंने उसे पानी नहीं दिया था. और वहां से भाग आया था.
इसके बाद मुझे मेरे सपने में वहीं बुढ़िया दिखाई देने लगी. जो बेहद खतरनाक थी, उसके लंबे- लंबे हाँथ, ऊँची सी गर्दन, छोटे छोटे पैर बड़ी-बड़ी लाल-लाल आंखे बेहद डरावनी दिख्न रही थीं. वो रोज मेरे सपनों में आती और मेरी पिटाई करती, मैं ये सब जब अपने पापा को बताता तो वो बोलते ज्यादा टीवी मत देखा करो, पढाई किया करो, कुछ दिन के बाद वो बुढ़िया मुझे अब हकीकत में दिखाई देने लगी, मैं डरने लगा और पागलों की तरह हरकते करने लगा. वो बुढ़िया मुझे हर जगह दिखाई देती थी और मुझे मारने के लिए दौड़ती थी. मैं भागता हुआ अपनी जान बचाता. जब मैं बच जाता तो वो बेहद डरावनी हंसी के साथ हंसा करती थी. ताजुब की बात ये थी कि वो बुढ़िया सिर्फ मुझे ही दिखाई देती थी, और सब को लगता कि मैं पागल हो चूका हूँ.


To be continued.....