End of every problems in Hindi Motivational Stories by Karan Somani books and stories PDF | हर मुश्किलों का अंत

Featured Books
  • MH 370 - 25

    25. નિકટતામેં એને આલિંગનમાં જકડી. જકડી લેવાઈ ગઈ. એ આભારવશ હત...

  • મારા અનુભવો - ભાગ 53

    ધારાવાહિક:- મારા અનુભવોભાગ:- 53શિર્ષક:- સહજ યોગીલેખક:- શ્રી...

  • એકાંત - 58

    પ્રવિણે એનાં મનની વાત કાજલને હિમ્મત કરીને જણાવી દીધી. કાજલે...

  • Untold stories - 5

    એક હળવી સવાર       આજે રવિવાર હતો. એટલે રોજના કામકાજમાં થોડા...

  • અસ્તિત્વહીન મંઝિલ

    ​પ્રકરણ ૧: અજાણ્યો પત્ર અને શંકાનો પડછાયો​[શબ્દ સંખ્યા: ~૪૦૦...

Categories
Share

हर मुश्किलों का अंत

कैसे है🤝 आप सब, चलो ये बात तो बहुत अच्छी है की आप अच्छे है, अपनी ज़िन्दगी को जी रहे है या काट रहे है ये हमारी सोच है क्या आपको पता है की आप कितने अच्छे है, या आप बहुत समझदार और
ईमानदार हो, आप सोचेगे की मुझे कैसे पता और आपको ये भी लगता है ये तो अपनी ही राय बना रहे है या इन्होने तो अनुमान ही लगा लिया, लेकिन ये सच नही है हमने कई अनुमान नही लगाया असल में ये मेरे विचार कहते है की आप बहुत अच्छे इंसान है, ज़िन्दगी में कितनी मुश्किले है, कितनी तन्हाईया है, है ना ये मुश्किले हमें चेन से ज़ीने नही दे रही एक मुश्किल जाती है दूसरी आती है, सही बात है क्या? मुझे तो कुछ ऐसा ही लगता है क्या आपके ज़िन्दगी में है मुश्किले? मेरी ज़िन्दगी में तो एक भी नही है में तो बहुत ही शांति और सुकून की ज़िन्दगी जी रहा हु मुझे तो कई बार लगता है की मेरी ज़िन्दगी में मुश्किले क्योंकि नही आती और ये कठनाईओ है भी क्या?
जो केवल दुसरो को दर्द देती है मुझे नही |
क्या आपको पता है की ज़िन्दगी में खुशिया तो हमारे जन्म से ही शुरु हो गयी थी जब हम इस दुनिया में आये तो हमारा परिवार कितना ख़ुश था परिवार का हर जन खुश था और हम रो 😭रहे थे 😄 है ना जन्म होते है हमने रोना शुरु कर दिया इस छोटी सी ज़िन्दगीे में जन्म पर हम और मरने मर कोई और 🙂रोता है, इन बातो से कहने का मतलब एक ही है हमारी मुश्किले उस बच्चे की तरह है जिसके जन्म होते है हम रोना शरू कर देते है, क्योंकि की हम उसको मुश्किले मान बैठे है और कई तो आत्माहत्या का सोच लेते है जबकि सच तो ये है की वो मुश्किले नही बल्कि उस जन्म हुहे छोटे बच्चे की तरह एक इम्तिहान है जिससे हमें सुधार करना है और उनसे कुछ सीखना है
अगर हमने यह पता कर लिया की हर मुश्किल एक इम्तिहान है और ये ज़िन्दगी हमसे इम्तिहान लेती रहती जो हमें ये हर कोशिश में मज़बूत बना रही है तो हमें तनाव लेने की जरूरत नही है तो हमें अपने खूबसूरत ज़िन्दगी को एक सही सोच से शरू करनी है और हर इम्तिहान का सकारात्मकता से उसको समझना और सुलझाना है और हर दिन को खुशी से बिताना है अगर आप मुश्किल में हार मान लेते है तो आप हार जाते है अगर जीत मान ली तो वो जीत नही हर इम्तिहान पर जीत होती है
एक कविता आपके लिए |
"उत्साह की वह आग थी मुझ में
कुछ कर गुजरने की आस थी मुझमें
समझा नहीं क्या थी जिंदगी की हार
बड़ी से बड़ी मुश्किल करता यूं ही पार
मेरा कर्म मेरी सोच मेरा लक्ष्य ही मेरी शान
पूरे जगत में तीनों से बनी नई पहचान" |

ज़िन्दगी में हमेशा अपनी सोच को सही मार्गदर्शन देकर चलना है
""""मुस्किले तब बड़ी हो जाती है जब हम सही सोचना बंद कर देते है """"
" असफलता के बिना सफलता असंभव है |"
ध्न्यवाद