Vivek aur 41 Minutes - 11 in Hindi Detective stories by S Bhagyam Sharma books and stories PDF | विवेक और 41 मिनिट - 11

Featured Books
  • નિતુ - પ્રકરણ 75

    નિતુ : ૭૫ (નવીન તુક્કા) નિતુએ નવીનની વાતને અવગણતા પોતાની કેબ...

  • ભાગવત રહસ્ય - 179

    ભાગવત રહસ્ય-૧૭૯   કશ્યપ ઋષિ મધ્યાહ્ન સમયે ગંગા કિનારે સંધ્યા...

  • ફરે તે ફરફરે - 67

    ફરે તે ફરફરે - ૬૭   હું  મારા ધરવાળા સાથે આંખ મિલા...

  • રાય કરણ ઘેલો - ભાગ 16

    ૧૬ પૃથ્વીદેવ   અરધી રાત થઇ ત્યાં ઉદા મહેતાના પ્રખ્યાત વ...

  • એઠો ગોળ

    એઠો ગોળ धेनुं धीराः सूनृतां वाचमाहुः, यथा धेनु सहस्त्रेषु वत...

Categories
Share

विवेक और 41 मिनिट - 11

विवेक और 41 मिनिट..........

तमिल लेखक राजेश कुमार

हिन्दी अनुवादक एस. भाग्यम शर्मा

संपादक रितु वर्मा

अध्याय 11

जज सुंदर पांडियन का गुस्सा सातवें आसमान पर था | उनके पास उनका लड़का गोकुलवासन, बहू सुभद्रा थे | सामने डी. जी. पी. वैकुंड शर्मा |

“मिस्टर शर्मा............. ! मेरे ड्राइवर दुरैमाणिकम की बड़ी निर्दयता से हत्या हुए चार दिन हो गए | हत्यारा कौन है उसे पकड़ नहीं पाने के कारण आपका डिपार्टमेन्ट परेशान हो रहा होगा | विनोद कुमार के पिता जनार्दन ही इस हत्या के कर्ता धर्ता हैं मैं जो कह रहा हूँ उसका आधार है | पर आप जो कह रहे हैं उसका कोई आधार नहीं है | ये धमकी मुझे नहीं ये न्याय मूर्ति या न्याय की देवी को दी गई धमकी है |”

डी. जी. पी. शर्मा ने दीर्घ श्वास छोड़ा |

“मिस्टर सुंदर पांडियन............ आपके ड्राइवर की हत्या जिसने की उस हत्यारे को पुलिस और भी इन्टरेस्ट लेकर ढूंढ रही है | किसी भी क्षण हम उसे पकड़ लेंगे |”

“यही जवाब आप विगत चार दिनों से मुझे कह रहे हो मिस्टर शर्मा..............”

शर्मा आगे बोलें इसके पहले वॉचमेन कमरे के बाहर आकर संकोच के साथ खड़ा हुआ | हाथ में उसके छोटा सा पार्सल था |

“क्या है ?”

“कोरियर में यह पार्सल आया है साहब |”

गोकुलवासन ने जाकर उस पार्सल को लेकर देखा | एक डायरी के बराबर वह पार्सल था | To पते पर न्यायाधिपति सुंदर पांडियन के नाम के साथ पता भी स्केच पेन से मोटे-मोटे अक्षरों में लिखा हुआ था | From के पते में इंडिया नेशन न: 1, भारत माता मार्ग, भारती पुरम चेन्नई |

गोकुलवासन डी. जी. पी. को पार्सल देते हुए बोला “साहब उसके भेजने वाले के पते को पढ़ कर मन थोड़ा अजीब सा........”

उन्होंने उसे हाथ में लेकर देखा | उनके माथे पर बल पडा | पते को पढ़ते ही पता चलता है कि ये बोगस पता है | इसके अंदर क्या है खोल कर देखो गोकुलवासन |”

गोकुलवासन ने एक कैंची की सहायता से पार्सल को खोला | अंदर एक ऑडियो केसेट था|

“टेप रिकॉर्डर में डालो |”

गोकुलवासन ने मेज पर रखे टेप रिकॉर्डर के मुंह में केसेट को डाला फिर उसे ऑन किया |

केसेट घूमने लगा |

आधे मिनिट के मौन के बाद फिर एक आदमी की आवाज में अचानक गाना सुनाई देने लगा |

रिहाई.......... रिहाई

चाहिए रिहाई

निधी देवी हँसना चाहिए

चाहिए रिहाई |

धर्म के पनपने को

चाहिए रिहाई |

सच को ऊंचा उठने को

चाहिए रिहाई |

न्याय को जीने के लिए

चाहिए रिहाई

रिहाई......... रिहाई............ रिहाई

गाने के लंबा होते जाने से सबके चेहरे बदल कर पत्थर जैसे दिखाई देने लगे |

डी. जी. पी. वैकुंड शर्मा गोकुलवासन से बोले –

“ये पार्सल किस कोरियर सर्विस से आया है देखो |”

“देख लिया साहब.............. अर्ली बस्ट कोरियर |”

“वह कहाँ है..........?”

“मालूम नहीं है साहब |”

“गेट इट यलो पेज को देखो |”

गोकुलवासन तिपाई के नीचे के खाने में से येलो पेज की टेलीफोन डाइरेक्टरी निकाल कर पलटने लगा |

***