Alasi Sheenu in Hindi Drama by Neerja Dewedy books and stories PDF | आलसी शीनू

Featured Books
  • અસવાર - ભાગ 3

    ભાગ ૩: પીંજરામાં પૂરો સિંહસમય: મે, ૨૦૦૦ (અકસ્માતના એક વર્ષ પ...

  • NICE TO MEET YOU - 6

    NICE TO MEET YOU                                 પ્રકરણ - 6 ...

  • ગદરો

    અંતરની ઓથથી...​ગામડું એટલે માત્ર ધૂળિયા રસ્તા, લીલાં ખેતર કે...

  • અલખની ડાયરીનું રહસ્ય - ભાગ 16

    અલખની ડાયરીનું રહસ્ય-રાકેશ ઠક્કરપ્રકરણ ૧૬          માયાવતીના...

  • લાગણીનો સેતુ - 5

    રાત્રે ઘરે આવીને, તે ફરી તેના મૌન ફ્લેટમાં એકલો હતો. જૂની યા...

Categories
Share

आलसी शीनू

बाल नाटक---

आलसी शीनू

लारी लप्पा लारी लप्पा लारी लप्पा ला

आओ झूमें नाचें ज़रा.

लारी लप्पा लारी लप्पा लारी लप्पा ला

खायें पियें सोयें ज़रा.

लारी लप्पा लारी लप्पा लारी लप्पा ला.

जंगल मे शीनू गीदड मीनू गीदडी का हाथ पकड कर नाच गा रहा है. वहीं पर बया रानी अपना घोंसला बना रही है. बादल उमडते देख कर मीनू से बोली—-

मीनू बहिन! बरसात का मौसम आने वाला है. मैं तो अपने बच्चों के लिये घोंसला बना रही हूं.तुम भी अपने नन्हे-मुन्नों के लिये प्रबंध कर लो.

मीनू अपना हाथ छुडाकर रुककर सोचने लगती है. शीनू उसका हाथ पकड कर खींचता है और गाने लगता है—

दुनिया की बातें न मन से लगा

मीनू रानी गाओ लारी लप्पा ला .

लारी लप्पा लारी लप्पा लारी लप्पा ला---

शीनू और मीनू फिर मस्त हो कर नाचने गाने लगते हैं.

चीकू खरगोश आता है और इनको नाचते गाते देख कर कहता है—

शीनू भाई तुम इतने नासमझ कैसे हो गये? देखो तोतों ने पेडों की कोटरों मे घर बना लिये हैं. हाथियों के झुंड भी घने पेडों की छाया मे चले गये हैं. मोटू भालू ने भी पहाडी की गुफा में घर बना लिया है. देखो बंदर भी खंडहर मे रहने चले गये---

शीनू खरगोश की बात काट कर बोला---

अरे जाओ, भैया जाओ. अपना रास्ता नापो. तुमसे किसने सलाह मांगी है कि आ गये ज्ञान बघारने.

मोटू भालू उधर से गुज़र रहा था तो रुक कर बोला—

अरे भाई चीकू खरगोश ठीक ही तो कह रहा है. शीनू तुम नासमझी करते हो पर मीनू भाभी तुम्हें क्या हुआ है? तुम तो माँ बनने वाली हो, इतनी लापरवाह कैसे हो गई?

शीनू क्रोध से डपट कर बोला—

बकवास बंद करो तुम लोग. तुमसे क्या मतलब, जो तुम हम मियाँ-बीबी के बीच दाल-भात मे मूसरचंद बने हो. जाओ भागो यहां से. जब समय आयेगा तो मैं सब सम्हाल लूँगा. --- यह कह कर मीनू का हाथ पकड कर खींचता है और गाने लगता है---

आओ रानी नाचें गायें ज़रा,

लारी लप्पा लारी लप्पा लारी लप्पा ला--.लारी लप्पा लारी लप्पा लारी लप्पा ला.

चीकू खरगोश और मोटू भालू ने सहानुभूति से एक दूसरे की ओर देखा और चलते हुए बोले—

भाई इतना अपमान तो आज तक हमारा किसी ने नहीं किया था.

चलो चलें हमें क्या है? आलस का फल भुगतना तो इन्हीं को पडेगा.( कहते हुए चीकू और मोटू चले जाते हैं).

नेपथ्य में—( काले-काले बादल उमड-घुमड कर आ रहे हैं. बिजली कडक रही है. पक्षी तेजी से उड कर अपने घोंसलों की ओर जा रहे हैं. पशुओं ने भी अपने-अपने घर का रास्ता पकड लिया है. ज़ोर से बादल गरजता है और मीनू को पेट दर्द शुरू हो जाता है. वह दर्द से छटपटाने लगती है. इतने मे रिमझिम वर्षा शुरू हो जाती है.)

मंच पर मीनू प्रसव पीडा से छटपटा रही है. अब शीनू घबराता है और एक-एक कर बया रानी, चीकू खरगोश, मोटू भालू, मानू बंदर के पास सहायता मांगने जाता है. सब उसे टका सा जवाब दे देते हैं.—तुम आलस कर रहे थे अब भुगतो.

फौक्सी लोमडी को मीनू की दशा देख कर दया आ जाती है. वह बताती है—

पहाड की ऊपर वाली गुफा मे गब्बर शेर की मांद है. वह इस समय खाली है. मैंने गब्बर शेर को उत्तर की ओर जाते देखा है. वैसे तो वह अब कई दिन नहीं लौटेगा. आज तुम उसमें चले जाओ पर कल ही अपना प्रबंध कर लेना.

शीनू फौक्सी लोमडी के गले लगकर बोला—

धन्यवाद बहिन. लाख बार धन्यवाद. (यह कह कर मीनू को सहारा देते हुए शेर की गुफा मे ले जाता है. फौक्सी लोमडी भी मीनू को सहारा देते हुए साथ जाती है. गुफा मे पहुंचते ही मीनू दो बच्चों को जन्म देती है.)

फौक्सी मीनू के बच्चों को प्यार से सहलाती है और शीनू से कहती है—

देखो शीनू भाई आज तो तुम यहां बेधडक रुक जाओ पर कल अपना कुछ प्रबंध ज़रूर कर लेना. मुझे मालूम है कि गब्बर शेर उत्तर दिशा मे जाता है तो दो-तीन दिन वापस नही आता है पर बारिश हो रही है क्या पता जल्दी लौट आये.

शीनू ने ज़ोर से सिर हिलाते हुए कहा-- हां, ठीक है, और फौक्सी को एक बार फिर धन्यवाद दिया.

मीनू शेर की गुफा में रात भर बेचैन रही. अगले दिन सूरज निकलते ही शीनू को हिलाकर जगाते हुए बोली—

शीनू दिन निकल आया है. अब अपने रहने की जगह खोज लो, ऐसा न हो कि गब्बर शेर आ जाये. यहां शेर की दुर्गंध बसी है. हमे बच्चों को स्वच्छ वातावरण मे रखना चाहिये.

शीनू अंगडाई लेकर लेटते हुए बोला—

मीनू तुम अभी बहुत कमज़ोर हो. एक-दो दिन आराम कर लो तब चले जायेंगे. गब्बर आयेगा तो उसके आने के बारे में तो पहले ही पता चल जायेगा चिंता मत करो.--यह कह कर वह गाने लगा=

लारी लप्पा लारी लप्पा लारी लप्पा ला

झूमें, नाचें गायें ज़रा. लारी लप्पा ला---.

मीनू बार-बार शीनू को घर खोजने की याद दिलाती पर शीनू आलस मे लेटा गाता रहता.

इस तरह कई दिन बीत गये. मीनू समझाते हुए बोली—

देखो शीनू इस समय बारिश भी रुक गई है. अभी हम आसानी से घर खोज लेंगे. यदि शेर आ गया तो क्या होगा?

शीनू के कान पर जूं न रेंगी. बोला—-शेर आयेगा तो देखा जायेगा. यहां रहनेको भी है और गब्बर शेर का बचा हुआ शिकार हम सबके खाने के लिये भी है. मस्त रहो.

नेपथ्य मे जंगल शेर की दहाड से गूंजने लगता है. अब शीनू मीनू भी थर-थर कांपने लगते हैं.

मीनू बोली—अब क्या होगा?

शीनू आलसी था पर था बहुत चतुर. सोचते हुए बोला—

देखो मीनू शेर को आते देख कर मैं तुम्हें इशारा कर दूंगा तब तुम बच्चों को ज़ोर से चिकोटी काट कर रुला देना. मैं पूंछूँगा तो कहना बच्चे बहुत भूखे हैं, बाकी मैं सम्हाल लूँगा.

जैसे ही शीनू को शेर दिखाई दिया उसने मीनू को इशारा किया. मीनू ने बच्चों को ज़ोर से चिकोटी काटी तो बच्चे चीख कर रोने लगे.

शीनू बोला—बच्चे क्यों रो रहे हैं?

मीनू—बच्चे भूखे हैं.

शीनू- मैंने सुबह भैंसा मारा था वह खिला दो.

मीनू—वह तो पहले ही चट कर गये.

शीनू—चिंता न करो. बच्चों को चुप करा दो. अभी मैंने शेर के दहाडने की आवाज़ सुनी है. मैं शेर को मार कर लाता हूं.

शीनू—हां शेर का मांस खाने की ज़िद कर रहे हैं.

शेर गुफा की ओर आते-आते रुक गया—सोचने लगा कि यह कौन भयंकर जीव मेरी गुफा मे आ गया जो शेर का शिकार करेगा. उसके बच्चे भैंसा चट कर गये और शेर का मास खाने की ज़िद कर रहे हैं. ज़रूर यह कोई भयंकर जीव है. अभी भाग चलना ही उचित है.

गब्बर शेर लौटकर आ रहा था तो रास्ते मे जबरी शेरनी मिली. उसने पूछा--

वनराज! आप गुफा में क्यों नही गये? वापस कहां जा रहे हैं?

गब्बर शेर बोला—जबरी रानी क्या बताऊं अपनी गुफा में कोई भयँकर जीव आ गया हऐ जिसके बच्चे भैंसा चट कर गये और शेर का माँस खाने की ज़िद कर रहे हैं.

जबरी शेरनी बोली—चलिये हम दोनों चलते हैं. देखें तो कौन सा जीव है जो हमारे घर में घुस गया. डरिये नहीं एक से दो भले. एकता में बडा बल होता है.

शीनू बहुत बुद्धिमान था. समझ रहा था कि शेर दुबारा आने का प्रयत्न करेगा. उसने मीनू को भी समझा दिया.

गब्बर शेर और जबरी शेरनी गुफा के समीप आते हैं. शीनू सतर्क था. दोनों को आते देखकर मीनू को इशारा करता है. मीनू बच्चों को चिकोटी काटकर रुला देती है.

शीनू अपने मुख पर बांस का टुकडा रख कर ज़ोर से बोला—

बच्चों को चुप कराओ. शेर आ रहा है. पहले बच्चों के रोने की आवाज़ सुन कर शेर भाग गया था. आहा—आज तो हम दोनों का भी पेट भर जायेगा—शेर और शेरनी दोनों आ रहे हैं. हो सकता है बच्चे भी साथ मे हों.

शीनू की भारी गूंजती आवाज़ सुन कर गब्बर शेर और जबरी शेरनी थम जाते हैं. सोचते हैं कि जो हम दोनों का शिकार करने को तैयार है वह अवश्य ही कोई भयंकर जीव होगा अतः वापस लौटने में ही भलाई है. (शेर और शेरनी वापस लौट जाते हैं).

शीनू रात भर जग कर पहरा देता है. वह अब आलस त्याग देता है. सुबह होते ही घर खोजने निकल जाता है. जाने से पहले मीनू से कहता है—

अब यहां रहना खतरे से खाली नहीं है. तुम बच्चों सहित तैयार रहना. मैं रहने का कुछ न कुछ इंतज़ाम करके ही लौटूँगा.

नेपथ्य मे--- परिश्रम का फल अवश्य मिलता है.

शीनू को परिश्रम करते देख कर फौक्सी लोमडी उसकी सहायता करने आ गई. उसने चीकू खरगोश को समझाया ---

किसी ने तुम्हारा अपमान किया है इस अपराध को क्षमा करना महानता है. हां अगर कोई तुम्हें कमज़ोर समझ कर दबाना चाहे तो उसका उत्तर देना चाहिये. परेशानी में पडे जीव की सहायता करना सच्चा धर्म है चाहे वह तुम्हारा दुश्मन ही हो.

फौक्सी लोमडी के समझाने पर चीकू खरगोश, मोटू भालू, मानू बंदर, बया रानी, गोलू हाथी यानि सभी जानवर शीनू की सहायता करने लगे. सबकी सहायता से शीनू के लिये एक मांद खोज ली गई. उसे खोद कर, साफ करके रहने योग्य बना दिया गया. बया रानी ने बच्चों के नीचे बिछाने के लिये घास की चादर बिछा दी. शीनू मीनू और बच्चों को लेकर अपने नये घर मे आता है. शीनू और मीनू प्रण करते हैं कि हम कभी आलस नहीं करेंगे.

फौक्सी लोमडी, बया रानी, चीकू खरगोश, मोटू भालू, मानू बंदर, गोलू हाथी शीनू-मीनू को बधाई देने आते हैं .समवेत स्वर मे सब शपथ खाते हैं –

हम कभी आलस नहीं करेंगे. सब काम समय पर करेंगे. दूसरे की गलती को यथासम्भव क्षमा करेंगे. किसी का गलत दबाव नहीं सहेंगे, परेशानी में पडे जीवों की सहायता करेंगे---और बात बीच मे काट कर फौक्सी लोमडी बोली--- और लारी लप्पा लारी लप्पा लारी लप्पा ला गायेंगे. सब लोग एक साथ गाने लगे—लारी लप्पा--------------------------.