Description
"इतनी देर हो गई है,,, कर क्या रहे हो तुम सब नामुरादो जल्दी ढूंढो उसे,,,और जहां मिले वही से यमलोक पहुंचा दो,,, साले की हिम्मत तो देखो,,,इतनी खर्चा पानी खाई फिर भी भागने में अव्वल दर्ज का खिलाड़ी निकला साल्ला,,,तुम सब जल्द से जल्द ढूंढो उसे पूरा काला भंडार के चप्पे चप्पे पर छान मारो" वो इस्पेक्टर फोन पर किसी से गुस्से से चिल्लाते हुए बोला।"सर हम हर जगह अच्छे से छान मार रहें है,,,पर उसका कोई नामो निशान नहीं,,,कही वो बच तो,,," फोन की दूसरी तरफ से एक आदमी डर से इतना ही बोला।उसने हवलदार के कपड़े तो पहन