"उसे अपनी शक्ल से डर लगता था… क्योंकि जो आईने में दिखता था, वो कभी उसकी आँखों में नहीं दिखा।"और एक रात… आईना खुद दरक गया।--- Scene: रात 1:17 AM – रूम में हल्की रौशनी, दरवाज़ा आधा खुलाशेखर एक पुरानी अलमारी से चांदनी की छोड़ी हुई डायरी निकाल रहा था।पन्ने टूटे-फूटे थे। कुछ पेज गीले, और कुछ जले हुए।आखिरी सही-सलामत लाइन पर उसकी नज़र अटक गई:> "मुझे आईना मत दिखाना, शेखर…क्योंकि आईने में जो चेहरा दिखता">