"Feeling unseen? Rent a Soul – पहला अनुभव मुफ्त!" नील के चेहरे पर एक हल्की मुस्कान आई। “Unseen…” ये शब्द जैसे सीधा उसके भीतर कहीं उतर गया। उसने खुद से ही बड़बड़ाया, "क्या बकवास है... अब आत्मा भी fकराए पर लेने लगे लोग?" "पर इंसान ठहरा िजज्ञासु... कुछ नया fमले और ट्राई न करे, ऐसा कैसे हो सकता है?" उसने ऐप डाउनलोड fकया। > “इंटरफ़ेस neon-blue रंगों से भरा था, बैकग्राउंड में हल्की सी धड़कती हुई आवाज़… जैसे कोई fदल धड़क रहा हो।” इंटरफ़ेस चकाचौंध भरा था, पर अजीब तरह से आकष क। कई कैटेगरी सामने थीं: > Romantic Confidence – 24 घंटे Horror Confidence – Midnight Mode Adventure Confidence – Extreme Trial नील स्क्रीन पर उंगfलयाँ फेरते हुए कैटेगरीज देख ही रहा था fक तभी प्रोफेसर क्लास में आ गए। नील घबरा कर फ़ोन जेब में डाल बैठ गया। --- क्लास खत्म हुई। कैंपस के गfलयारों में हलचल थी, दोस्त fचल्ला रहे थे, कहीं ठहाके गंूज रहे थे। पर नील, हमेशा की तरह, अपने ही ख्यालों में गुम… अकेला। कॉ रडोर के उस मोड़ पर पहुँचा जहां वो अक्सर अकेला लंच fकया करता था। पर आज वहाँ कोई था। एक लड़की सफेद कुता , खुले बाल, और हाथ में एक fकताब। वो शांfत से बैठी थी, जैसे उसे इस जगह की आदत हो। नील ने उसे एक पल देखा… और आगे बढ़ने ही वाला था fक “Hi, नील…” उसके कदम रुक गए। हल्के से लड़खड़ाए। धीरे-धीरे उसने fसर घुमाया। लड़की उसकी तरफ देख रही थी… जैसे उसे जानती हो। नील ने संदेह से पूछा, “तुम… मुझे जानती हो?” वो मुस्कराई। अपनी उंगली से आपने कान को हल्का सा छूते हुए बोली “हम्म… जानती तो नहीं, लेfकन आज तुम कुछ अलग लग रहे हो। तुम्हारी खामोशी… जैसे fकसी और की हो।”">