Description
उसने शीघ्र ही मानव खंजर पर मंत्र जप कर भस्म फूका और बच्ची की ओर बढ़ने लगा। सब लोग ये देख कर सहम गए किसी के गले से आवाज़ तक नहीं निकल रही थी। अब आगे,,,,"म,,, म,,महाराज,,,वो,,,वो दुष्ट,,,वो उस बच्ची पर प्रहार करने वाला है,,,उसे रोकिए,,," चौथे व्यक्ति ने हिम्मत कर जोर से चिल्लाकर कहा।"अब कुछ नहीं कर सकते तुम,,,ये खंजर देख रहें हों,,, मानव हड्डी से बना ये खंजर,,, जैसे ही इस बच्ची के शरीर पर घाव करेगा,,,ये बच्ची काल देवता के शरण में समर्पित हो जाएगी,,,कालदेवता इसी स्थान पर विराजमान होंगे,,,और तुम सब मूर्ख,,,सिर्फ देखते रह जाओगे कुछ