फोन की घंटी

(37)
  • 22.1k
  • 4
  • 7.6k

फोन की घंटीसंडे का दिन यानी कि सप्ताह का सबसे व्यस्त दिन और अगर आप वर्किंग वूमेन है तो समझ लीजिए ! मैं भी उनमें से एक ही हूं। दोपहर के 3:00 बज गए । मैंने जल्दी जल्दी हाथ चलाना शुरू कर दिया। पता था 3:30 बजे जरूर मम्मी का फोन आ जाएगवैसे भी व्यस्त रहने के कारण पूरे सप्ताह किसी से बात ही नहीं हो पाती तो संडे का दिन फिक्स था ,तब हम मां बेटी खुलकर अपने दिल की बातें करते। वैसे भी शादी के बाद मां -बेटी सहेलियां ही तो बन जाती है और ‌जैसे ही मैं

Full Novel

1

फोन की घंटी - 1

फोन की घंटीसंडे का दिन यानी कि सप्ताह का सबसे व्यस्त दिन और अगर आप वर्किंग वूमेन है तो लीजिए ! मैं भी उनमें से एक ही हूं। दोपहर के 3:00 बज गए । मैंने जल्दी जल्दी हाथ चलाना शुरू कर दिया। पता था 3:30 बजे जरूर मम्मी का फोन आ जाएगवैसे भी व्यस्त रहने के कारण पूरे सप्ताह किसी से बात ही नहीं हो पाती तो संडे का दिन फिक्स था ,तब हम मां बेटी खुलकर अपने दिल की बातें करते। वैसे भी शादी के बाद मां -बेटी सहेलियां ही तो बन जाती है और ‌जैसे ही मैं ...Read More

2

फोन की घंटी - 2

रात के खाने की तैयारी कर ही रही थी कि फोन की घंटी बज उठी। मैं बिना फोन देखे समझ गई कि पापा का होगा । तभी बेटा चिल्लाया मम्मी नाना जी का फोन है । मैंने उसे कहा तुम रिसीव करो जब तक मैं आती हूं । मुझे पता था कि पापा के कॉल का मतलब आधा घंटा कम से कम। मैंने जल्दी जल्दी दाल गैस पर चढ़ाई। इतने में बेटा फोन लेकर मेरे पास आ गया। मैंने फोन लिया ही था कि पापा शुरू हो गए। कैसी है ,कहां बिजी रहती है तू, जो मुझसे बात ...Read More

3

फोन की घंटी - दो रोटी

सोनम सुबह जैसे ही काम मिलता कर बैठी , उसकी बेस्ट फ्रेंड नीतू का फोन आ गया। हाल चाल के बाद उसकी सहेली ने कहा " आज मैंने तुझे एक खुशखबरी सुनाने और इनवाइट करने के लिए फोन किया है!" "हां हां बता क्या खुशखबरी है और किस चीज का इनविटेशन!" "मैंने 3BHK फ्लैट लिया है।" सोनम ने जब उससे एड्रेस व लोकेलिटी का नाम सुना तो चौंकते हुए बोली "यार इतनी हाई सोसाइटी में और वह भी 3 बीएचके तेरी लॉटरी लगी है क्या!" "नहीं भई, सब सासु मां की कृपा है। तुझे तो पता है मेरे हस्बैंड ...Read More