लव आजकल

(46)
  • 27.2k
  • 11
  • 13.8k

लगातार 10 फोटोज़ पर लाइक्स और कमेंट्स कर के उसने मेरा ध्यान खुद की और खींचा । न जाने मेने उसे कब अपनी आई डी में ऐड किया था। खेर रिप्लाई देने से पहले मेने उसकी आई डी खंगाली । सिवाये उसके नाम "करिश्मा कपूर " के मुझे सब कुछ रियल लगा।फिर उसके कमेंट्स के रिप्लाई किये।रिप्लाई ऐसे थे के उसे भी जवाब देने पड़े।मेने बिना देर किये उसको इनबॉक्स मैसेज डाल दिया।"अब हमें इनबॉक्स में बात कर लेनी चाहिए "।और मानो शायद वो भी इसी इंतज़ार में थी । उसने कहा "हाँ क्यों नहीं" मेने कहा "आपका ये नाम

Full Novel

1

लव आजकल - पार्ट 1

लगातार 10 फोटोज़ पर लाइक्स और कमेंट्स कर के उसने मेरा ध्यान खुद की और खींचा । न जाने उसे कब अपनी आई डी में ऐड किया था। खेर रिप्लाई देने से पहले मेने उसकी आई डी खंगाली । सिवाये उसके नाम "करिश्मा कपूर " के मुझे सब कुछ रियल लगा।फिर उसके कमेंट्स के रिप्लाई किये।रिप्लाई ऐसे थे के उसे भी जवाब देने पड़े।मेने बिना देर किये उसको इनबॉक्स मैसेज डाल दिया।"अब हमें इनबॉक्स में बात कर लेनी चाहिए "।और मानो शायद वो भी इसी इंतज़ार में थी । उसने कहा "हाँ क्यों नहीं" मेने कहा "आपका ये नाम ...Read More

2

लव आजकल - 2

सारी मेहनत बेकार होती देख मेने अदन को मैसेज करा और बताया के वो फेक इज़ना खान की आई मेरी थी।उसके बाद अदन की गालियो की बौछार शुरू हो गयी।हम भी शातिर थेे। यही तो चाहते थे । मेने कहा बेटा ज़ोहा को तू भूल जा।वो अब मेरी है । और मैने उसे ऐसे समझा दिया है।वो दो तीन दिन में तुझसे ब्रेकअप कर लेगी। वो भी जज़्बाती हो गया। बोला गर्लफ्रेंड किसी की भी रहेे लेकिन फायदा में ही उठाऊंगा।मेरे साथ साथ ज़ोहा के लिए भी उल्टा सीधा बोल गया। मेने उसकी नेगेटिव चैट के स्क्रीन शॉट ज़ोहा ...Read More

3

लव आजकल - 3

अध्याय 3 इतने करीब से स्पर्श करने की वजह से उसकी खुशबु मेरे दिलो दिमाग पर छा गयी थी। में खुद के ही निचले होंठ को चूसता हुआ जैसे तैसे झूमता हुआ बाइक तक पहुँचा। समझ नहीं आ रहा था में खुद के होंठ को बार बार क्यों चूस रहा था।।खेर ये मेरी ज़िन्दगी का पहला किस्स था।जिसने मेरे दिल में प्यार की घंटी बजा दी थी। में मदहोश बाइक को ८० की स्पीड पर लहराता हुआ घर ले गया। अब हमारी चैटिंग में प्यार का तड़का लग चुका था ।स्कूल खुल गए थे। और अब वो स्कूल पर रोज़ ...Read More

4

लव आजकल - लास्ट पार्ट

घर आने के बाद में उसे घर में बने ऑफिस में ले आया,जो मैंने पहले से ही सजा रखा मेज़ पर केक रखा था! और गिफ्ट्स रखे थे,हमने कुछ केक खाया कुछ एक दूसरे के फेस पर लगाया,ज़ोहा ने कहा मुझे उम्मीद नही थी के तुम एक महीना पहले मेरा बर्थडे सेलिब्रेट करोगे। तुम बहुत अच्छे हो जुनैद प्लीज ऐसे ही रहना।और फिर उसने हग कर लिया। उसका अपना पन मेरे प्यार के लिए ऐसा था जेसे आग में घी। मेने भी हग को टाइटली करते हुए कहा बिलकुल मेरी जान में मौसम नही जो बदल जाऊँ। अब गिफ्ट्स ...Read More