अब नहीं सहुंगी...

(393)
  • 97.5k
  • 44
  • 57.7k

हल्लो दोस्तों...मैं एक बार फिर से आप लोगो के सामने एक नई कहानी लेकर हाजिर हूं ! मुझे उम्मीद है ,आप सभी को मेरी ये कहानी भी पसंद आएगी! मेरी कहानी ऐसी फिमेल पर है जो ऑफिस वर्क करती है! ओर उनको कैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं !कहानी का शिर्षक है...! "अब नहीं सहुंगी"... अब नहीं सहुंगी...भाग 1ये कहानी दो सहेलियों की है !शैली ओर नूर जो स्कूल टाइम से दोस्त है!उनकी दोस्ती बहुत प्यारी ओर सच्ची है ! अपने सारे सुख़ दुःख एक दूसरे से बाट लेती है! उनको किसी तीसरे दोस्त की जरूरत ही नहीं पड़ती थी! हर

Full Novel

1

अब नहीं सहुंगी...भाग 1

हल्लो दोस्तों...मैं एक बार फिर से आप लोगो के सामने एक नई कहानी लेकर हाजिर हूं !मुझे उम्मीद है सभी को मेरी ये कहानी भी पसंद आएगी!मेरी कहानी ऐसी फिमेल पर है जो ऑफिस वर्क करती है! ओर उनको कैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं !कहानी का शिर्षक है...! "अब नहीं सहुंगी"... अब नहीं सहुंगी...भाग 1ये कहानी दो सहेलियों की है !शैली ओर नूर जो स्कूल टाइम से दोस्त है!उनकी दोस्ती बहुत प्यारी ओर सच्ची है !अपने सारे सुख़ दुःख एक दूसरे से बाट लेती है!उनको किसी तीसरे दोस्त की जरूरत ही नहीं पड़ती थी! हर ...Read More

2

अब नहीं सहुंगी...भाग 2

शैली कि बातो से वो सहमत थी, लेकिन उसने यही कहा कि पापा की मर्ज़ी बिना तुझे जॉब नहीं है , क्यू की मां-बाप हमारा अच्छा सोचते है, ओर रही बात घर की परेशानी की तो वो तो तू और में बचपन से समझते है! और वैसे भी तुझे पता है, हम दोनों कुछ सोचे तो कर के ही दम लेते है! थोड़ा टाइम होने दे पापा मान जाएंगे!फिर दोनो बातो में उलझ गई!और हसी मज़ाक चलता रहा.!अब आगे...!!!थोड़ी देर में नूर अपने घर चली गई ! लेकिन उसके मन में बार बार शैली की बाते घूम रही थी ...Read More

3

अब नहीं सहुंगी...भाग 3

शैली ने बताया !"पापा के ऑफिस से फोन आया था !पापा शारदा हॉस्पिटल में है ! हमें जल्दी वहां है! बेटी की बात सुन कर उसके जैसे पैरो तले जमीन हट गई ! सुधा की आंखो से बस जैसे सैलाब उमड पडा ..!अब आगे...!शैली और सुधा शारदा हॉस्पिटल जैसे ही पहुंची, बाहर अनिल मिल गया ! सुधा ने अनिल को देखते ही कहा!" भैया राणाजी कहा है? उनको क्या हुआ है ? वो ठीक तो हैं ना..?"अनिल बोला !"आप लोग अंदर चलिए , राणाजी आई .सी. यू में है!ईतना सुनते ही शैली बोली!"पापा को आखिर क्या हुआ है? बोलो ...Read More

4

अब नहीं सहुंगि...भाग 4

अब नहीं सहुंगि...भाग 4तब सामने से आवाज उभरी! "आप कल सुबह 9 बजे बस स्टॉप पे मिलो! आपकी जॉब इंतजाम हो गया है! शैली को अब कुछ राहत मिली! लेकिन उसने जॉब की जरूरत के आगे ये भी जानने की कोशिश नहीं की के जॉब कहां ओर कैसी है..? अब आगे। भाग 4रात भार भूख के मारे करवट लेती शैली ओर गुनगुन को सुधा देख रही थीं !लेकिन करती भी तो क्या करती?रात तडपकर कटी !सुबह के 6 बजे शैली कि आंख खुली तो बोली !"मां ...Read More

5

अब नहीं सहुंगी...भाग 5

पिछले पार्ट में देखा....शैली अपने काम में बिजी हो गई तभी उसे ऐसा लगा कि उसके कंधे पर किसी हाथ था उसने मूड के देखा तो उसका बॉस बोला क्या हुआ डरो नही अपना काम करो में बस देख रहा हूं तुम काम ठीक से कर सकती हो या नहीं ओर वो शैली को अन चाहे तरीके से छू रहा था...!ये कहानी ऐसी महिलाओं की है जिसे ऑफिस में उन लोगो के सामने समझौता करना पड़ता है जो हवस अपनी आंखो में ले कर चलते है ओर लड़की उनकी नजर में लड़कियां हवस मिटाने की चीज होती है..!अब आगे.....! ...Read More

6

अब नहीं सहुंगी...भाग 6

ये कहानी उन मजबुर लड़कियों की है , जो ऑफिस में काम करती है ! और किसी ना किसी की शिकार बनती है ! कुछ लड़कियां जॉब बचाने के डर से सब कुछ सह जाती है !ओर कुछ आवाज़ उठाती हैं तो अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ता है!ऐसी ही कुछ लड़कियां जो बहुत सह ने के बाद कुछ कर जाती है...!!! भाग...6दोनो शाम के 6 बजे कुछ ही समय मे दिल्ली पहुंचे!फाईव स्टार होटल में अनुज ने रूम बुक करवाया था! शैली के लिए अलग ...Read More

7

अब नहीं सहुंगी... - भाग 7

अनुज ने कहा अपने घर कॉल कर के बोल दो हम एक दिन ओर रुकने वाले है शैली ने सिर हम अभी माफी मग लेते है फिर घर जा सकते है अनुज ने कहा अभी जॉन किसी मीटिंग में बिज़ी है शाम के 5 बजे मिलने बोला है बाते बना के अनुज ने शैली को रोकने बोल दिया...!!! आगे भाग...7 शैली को डर था ,कि फिर से कल वाली बात ना हो! फिर भी खुद को समझाती बोली! " नहीं ऐसा अब नहीं करेगे !जॉन सर को मुझे बस सोरी बोलना है ! फिर कल हम यहां से ...Read More

8

अब नहीं सहुंगी...भाग 8

अनुज ने शैली को फोन में एक वीडियो क्लिप दिखाई जिसे देख शैली के होश उड़ गए! क्लिप में रात के वो सीन थे जब जॉन शैली के साथ हवस का नंगा नाच खेल रहा था शैली ये सब देख के जैसे की तेसी रह गई!उसके मुंह में जैसे ज़ुबान ही नहीं थी! आंखो से बस झार-झार आंसू बहै जा रहे थे जिस्म जैसे ठंडा पड़ गया !ओर हाथ पैर कांप ने लगे !चेयर पे बैठी की बैठी रही काफी देर तक अनुज उसको धमकाता रहा !"तू ने अगर मुंह खोला या जॉब छोड़ ने का सोचा भी तो ...Read More

9

अब नहीं सहुंगी...भाग 9

नूर ने ये सब जब सुना तो वो घर आई ओर उसने पूछा मां रात शैली किसके साथ घर थी सुधा ने कहा उसके सर उसे छोड़ कर गए रात ज़दा होगी थी ओर देखना लोग केैसी कैसी बाते बना रहे है नूर को कुछ अजीब सा लगा उसने सोचा वो शैली से बात करेगी । अब आगे..! भाग 9शैली जब शाम 6 बजे घर आई! मां को बोला!" मां एक कप चाय बना दो ,सिर में बहुत दर्द है! सुधा ने कहा!" तू लेट जा, ...Read More

10

अब नहीं सहुंगी...भाग 10

नूर ने अपने सीने से लगाया शैली को ओर कहा मुझे माफ़ कर दे में बस तुझसे सच सुना थी इसलिए तुझे बुरा भला बोला तूने इतना सब अकेले कैसे सहा है तू तो कभी छोटी सी बात भी मुझे बोले बिना नहीं रहती थी आज इतना सब तेरे साथ हो गया ओर तू सहती रही शैली अब से तू अकेली नहीं है में तेरे साथ हूं...! अब आगे। भाग 10शैली ने कहा! नूर तू वहां जॉब नहीं करेगी! नूर ने कहा!" शैली अब तू ...Read More

11

अब नहीं सहुंगी...भाग 11

शैली ने नूर को बताया! " अनुज ने आज ऑफिस में ही उसके साथ गलत किया तो नूर ने ! किसी बहाने से बाहर निकल आना था ! मुझे इशारा करती! अगली बार ऐसा कुछ भी करे तो तू बाहर आ जाना ओके?"शैली ने सिर हिलते हुआ कहा !"ह्म्म ..!"अब दोनो अपने अपने घर पर गई!नूर की बेचेनी बढ गई ! आज मेरे ऑफिस होते हुए भी उसने शैली को छुआ ! इसके लिए कुछ करना होगा! अब आगे। भाग 11नूर की परेशानी ओर बढ़ रही ...Read More

12

अब नहीं सहुंगी...भाग 12

शैली जैसी तो नहीं जिसने बहुत प्रॉब्लम बढा दी थी, लेकिन तुम समझदार हो! में तुम्हे पहले किसी और साथ नहीं जाने देना चाहता था ! इसलिए डील पोस्पों की और अपने साथ यहां ले आया!अब देर ना करो और बस मेरी आगोश में आ जाओ..! अब आगे...! भाग 12अनुज ने नूर को अपनी बाहों में जैसे ही लिया तभी उसकी फोन की रिंग बजी !नूर ने अनुज को दूर करते हुए कहा!" सर मेरा फोन आ रहा है ! फोन उठाने दो !अनुज के अंदर का ...Read More

13

अब नहीं साहूगि...भाग 13

नूर ने कहा !"में मोबाइल में उसकी सारी बाते रिकॉर्ड करती रहूंगी. जैसे आज की है और मोका मिला वीडियो भी ..!"फहाद ने कहा !"हमें इस सब से ज्यादा उसकी आने जाने की टाइमिंग पर ध्यान देना होगा !नूर ने कहा..! "हमें ये सब कल से स्टार्ट करना है..! अब आगे। भाग 13अब ये लोग सुबह जब ऑफिस आए और शैली ने सारी जानकारी नूर और फहाद को दी lआज दो बजे शर्माजी से जो पोस्पों मीटिंग थी , उस वो कंप्लीट करने जाने ...Read More

14

अब नहीं साहूगि...भाग 14

मेरी इस कहानी से किसी को कोई ठेस पहुंची हो तो माफी चाहती हूं लेकिन मेरी ये कहानी सिर्फ सिर्फ गलत के खिलाफ आवाज उठाने की है क्यू की ऐसे ऑफिस में काम कर रही लड़कियां ही जानती है उनको किस किस मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है और वो किसी को कुछ बोल भी नहीं सकती सब ऐसे नहीं होते लेकिन कुछ लोग हैे जो सिर्फ लड़की को अपनी हवस मिटाने का जरिया समझते है...!फहाद ने नूर से कहा कि तुम रूम से निकलो और ऑफिस जा कर अनुज को कॉल करना रूमे से निकलो पहले नहीं तो ...Read More

15

अब नहीं सहुगी...भाग 15

शैली नूर के गले लिपट कर ज़ार ज़ार रोती रही lऔर कहा lनूर तू साथ है तो में अब सहुगी ओर अनुज की कम्पलेन करुंगी पुलिस स्टेशन जाकर मेरी फैमिली मेरे साथ है l मुझे अब कोई डर नहीं फहाद का शुक्रिया अदा करते हुए नूर के भाईने कहा तुम इनका साथ नहीं देते तो मेरी बहनों के साथ क्या हुआ होता l लेकिन अभी इनकी मुश्किलें खत्म नहीं हुई थी...!!! भाग 15शैली और नूर ने ऑफिस जाते ही अनुज के आने से पहले वो ...Read More