* एक. अरण्य की गहराई* आर्यादेश के दक्षिणी छोर पर फैला* अरण्यपथ* एक ऐसा जंगल था जहाँ सूरज की रोशनी भी पेडों से लडते- झगडते नीचे आती थी. रात का समय. हवा में ठंडक, पर किसी अनजानी गर्म राख की गंध भी. तेजस अपने पिता के पीछे चल रहा था. उसके कंधे पर लकडी का छोटा सा गट्ठर बँधा था, और हाथ में छोटी बहन यशोदा की उँगलियाँ कसकर पकड रखी थीं.
Demon Slayer - 1
* EPISODE एक — रक्तमय रात* एक. अरण्य की गहराई*आर्यादेश के दक्षिणी छोर पर फैला* अरण्यपथ* एक ऐसा जंगल जहाँ सूरज की रोशनी भी पेडों से लडते- झगडते नीचे आती थी.रात का समय.हवा में ठंडक, पर किसी अनजानी गर्म राख की गंध भी.तेजस अपने पिता के पीछे चल रहा था.उसके कंधे पर लकडी का छोटा सा गट्ठर बँधा था, और हाथ में छोटी बहन यशोदा की उँगलियाँ कसकर पकड रखी थीं.भैया. ये हवा ऐसे क्यों चल रही है? जैसे कोई फूँक मार रहा हो.यशोदा की आवाज काँप रही थी.तेजस ने उसकी हथेली दबाई और मुस्कुराया,तू बस मेरे पास चल. ...Read More