मैं अपने अतीत को बहुत पहले ही छोड़कर आ चुकी थी मगर मेरा अतीत मेरे सामने दोबारा खड़ा हो चुका है और मेरा आज भी मेरे सामने है मैं समझ नहीं पा रही हूं कि मैं क्या करूं मैं कोई फैसला नहीं ले पा रही हूं मेरा अतीत कितना खराब था यह मुझे पता है लेकिन वह आज मेरे सामने खड़ा हुआ है मुझे लगता है कि कहीं मेरा अतीत मेरा आज खराब न कर दे।मेरी हेल्प करिए सर बताइए हुआ क्या है ।
यह जिंदगी - 1
मैं अपने अतीत को बहुत पहले ही छोड़कर आ चुकी थी मगर मेरा अतीत मेरे सामने दोबारा खड़ा हो है और मेरा आज भी मेरे सामने है मैं समझ नहीं पा रही हूं कि मैं क्या करूं मैं कोई फैसला नहीं ले पा रही हूं मेरा अतीत कितना खराब था यह मुझे पता है लेकिन वह आज मेरे सामने खड़ा हुआ है मुझे लगता है कि कहीं मेरा अतीत मेरा आज खराब न कर दे।मेरी हेल्प करिए सर बताइए हुआ क्या है । फ्री में कुछ कह सकता हूं आपके लिए सर आपने सही कहा कि जब तक मैं ...Read More
यह जिंदगी - 2
अंकित एक टाइम के लिए मान ली कि तुम्हें एक अच्छी सी जॉब मिल गई है। तुम्हारी शादी हो है और अच्छी __खासी जिंदगी चल रही है। अभी तुम्हे तीन __चार महीने हो गए हैं। तुम्हारी शादी के एक दिन वह लड़की तुमसे कहती है चलो घूमने चलते हैं ।तो तुम बोलते हो कि बांस से छुट्टी मंगानी पड़ेगी। तुम कंपनी जाते हो बॉस के केबिन के पास खटखटाते हो बॉस तुम्हें अंदर बुलाता है। तुम बांस के केबिन में जाते हो और छुट्टी मांगते हो बांस कहता है अंकित तुम्हारी शादी अभी हाल ही में हुई है। तुमने ...Read More