एक करीब 21 साल की लड़की , पतले गुलाबी होठ , झील सी गहरी आंखे , पिच कलर का अनारकली सूट पहने वो लड़की एक बड़े से होटल के रूम नंबर 209 के दरवाजे पर खड़ी थी । ऊस लड़की का चहरा डर की वजह पीला पड़ चुका था । अपने दोनो हाथो को आपस में मसलते हुए वो लड़की अपने सामने किंग साइज बेड पर लेटे आदमी की तरफ देख रही थी । उसके सामने किंग साइज बेड कर एक करीब 28 साल का आदमी शर्टलेस औंधा पड़ा हुआ था , उस आदमी ने व्हाइट कलर की सीम लेस पैंट पहनी हुई थी । उस आदमी की मस्कुलर बैक उसके जिम में घंटो पसीना बहाने की गवाह थी । वो लड़की अपने सामने लेते आदमी को सेहमी सी बस देखे जा रही थी ।

1

His Puppet - 1

Chapter 1देहरा दून,शाम का वक्त ... ।एक करीब 21 साल की लड़की , पतले गुलाबी होठ , झील सी आंखे , पिच कलर का अनारकली सूट पहने वो लड़की एक बड़े से होटल के रूम नंबर 209 के दरवाजे पर खड़ी थी ।ऊस लड़की का चहरा डर की वजह पीला पड़ चुका था । अपने दोनो हाथो को आपस में मसलते हुए वो लड़की अपने सामने किंग साइज बेड पर लेटे आदमी की तरफ देख रही थी ।उसके सामने किंग साइज बेड कर एक करीब 28 साल का आदमी शर्टलेस औंधा पड़ा हुआ था , उस आदमी ने व्हाइट ...Read More