❗"लेखिका अब Matrubharti पर नई कहानियाँ प्रकाशित नहीं कर रही हैं। सभी नई कहानियाँ केवल Substack, YouTube और Instagram पर उपलब्ध हैं।" ? Substack: shivangi989551 ?️ YouTube: @kahaniya_by_shivangi ? Instagram: kahaniya_by_shivangi
।। एक मुलाक़ात ।। - प्रस्तावना
एक मुलाक़ात – प्रस्तावना शिवांगीतो यह कहानी है मिस्टर राजवीर सिंघानिया की...राजस्थान की रेत में पला-बढ़ा वो कुंवर, अब सिर्फ एक राजघराने का वारिस नहीं बल्कि दुनिया के सबसे सफल बिज़नेस टायकून में गिना जाता है। नाम है — राजवीर सिंह सिंघानिया। चमकदार सूट, तेज़ चाल और पत्थर जैसे चेहरे के पीछे छुपी है एक अधूरी कहानी... एक ऐसा सच जिसे उन्होंने खुद से भी छिपा रखा है।लेकिन कहते हैं ना, हर राज़ को किसी ना किसी दिन बाहर आना ही होता है — और वही हुआ जब उसकी जिंदगी में हुई एक मुलाक़ात ।यह मुलाकात थी प्रिया से — ...Read More
।। एक मुलाक़ात ।। - 1
राजस्थान ,जयपुर।रात के 11 बज रहे थे एक आदमी ट्रेन के अंदर तेजी से भाग रहा था ऐसा लग था कि कोई उसका पीछा कर रहा है वो आगे बढ़ता तभी उसे आगे एक काली परछाई देखी वह डर के मारे काप गया । वो डर कर अपने कदम पीछे लेने लग और जैसे मुड़ा उसके पेट पे किसी ने पीछे वर कर दिया और वो आदमी तुरन्त गिर गया उसके पीछे खड़े आदमी ने कहा boss इसका क्या करना है तो आगे खड़ी परछाई ने अपने हाथ से कुछ इशारा किया जिसे समझ कर उस आदमी ने phone ...Read More
।। एक मुलाक़ात ।। - 2
• रात के 2 बज गये थे।> राजवीर एक अंधेरे कमरे मे बालकनी में खड़ा सिगरेट के कस भर था तभी पीछे से राजवीर यह आवाज सुनते ही राजवीर पीछे मुड़ा और बोला विराज तुम ।तुम इंडिया कब आए यह सुनकर विराज मैं रात की फ्लाइट से आया हूं राजवीर अच्छा विराज उसका पता चल गया है राजवीर सिगरेट की कस भर ते हुए.... हम्मविराज अब क्या करना है यह सुनकर राजवीर मुस्कराया और बोला इस बार उसकी एक गलती उसकी पूरी दुनिया खत्म कर देगा विराज पर तब तक क्या यह सुनकर राजवीर तबतक उसे उड़ लेने दो ...Read More