तो यह कहानी है मिस्टर राजवीर सिंघानिया की... राजस्थान की रेत में पला-बढ़ा वो कुंवर, जो अब सिर्फ एक राजघराने का वारिस नहीं बल्कि दुनिया के सबसे सफल बिज़नेस टायकून में गिना जाता है। नाम है — राजवीर सिंह सिंघानिया। चमकदार सूट, तेज़ चाल और पत्थर जैसे चेहरे के पीछे छुपी है एक अधूरी कहानी... एक ऐसा सच जिसे उन्होंने खुद से भी छिपा रखा है। लेकिन कहते हैं ना, हर राज़ को किसी ना किसी दिन बाहर आना ही होता है — और वही हुआ जब उसकी जिंदगी में हुई "एक मुलाक़ात"। यह मुलाकात थी प्रिया से — एक साधारण लेकिन अपने ख्वाबों में रंग भरने वाली लड़की, जो मुंबई जैसे शहर में खुद को साबित करने आई थी। वो ना तो किसी रॉयल फैमिली से थी, ना ही किसी बड़ी पहचान की मालिक — लेकिन उसके अंदर जो जुनून और सच्चाई थी, उसने राजवीर की ज़िंदगी को झिंझोर कर रख दिया।
।। एक मुलाक़ात ।। - प्रस्तावना
एक मुलाक़ात – प्रस्तावना शिवांगीतो यह कहानी है मिस्टर राजवीर सिंघानिया की...राजस्थान की रेत में पला-बढ़ा वो कुंवर, अब सिर्फ एक राजघराने का वारिस नहीं बल्कि दुनिया के सबसे सफल बिज़नेस टायकून में गिना जाता है। नाम है — राजवीर सिंह सिंघानिया। चमकदार सूट, तेज़ चाल और पत्थर जैसे चेहरे के पीछे छुपी है एक अधूरी कहानी... एक ऐसा सच जिसे उन्होंने खुद से भी छिपा रखा है।लेकिन कहते हैं ना, हर राज़ को किसी ना किसी दिन बाहर आना ही होता है — और वही हुआ जब उसकी जिंदगी में हुई एक मुलाक़ात ।यह मुलाकात थी प्रिया से — ...Read More
।। एक मुलाक़ात ।। - 1
राजस्थान ,जयपुर।रात के 11 बज रहे थे एक आदमी ट्रेन के अंदर तेजी से भाग रहा था ऐसा लग था कि कोई उसका पीछा कर रहा है वो आगे बढ़ता तभी उसे आगे एक काली परछाई देखी वह डर के मारे काप गया । वो डर कर अपने कदम पीछे लेने लग और जैसे मुड़ा उसके पेट पे किसी ने पीछे वर कर दिया और वो आदमी तुरन्त गिर गया उसके पीछे खड़े आदमी ने कहा boss इसका क्या करना है तो आगे खड़ी परछाई ने अपने हाथ से कुछ इशारा किया जिसे समझ कर उस आदमी ने phone ...Read More