मोहब्बत की दास्तान

(2)
  • 1.1k
  • 0
  • 306

के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में पढ़ता था राहुल शर्मा, उम्र 19 साल, हाइट 5 फीट 7 इंच, और दिमाग का वजन शून्य ग्राम। राहुल की मूर्खता ऐसी थी कि कॉलेज में उसका नाम सुनते ही लोग हँसने लगते थे। क्लास में जब वह बोलता, तो ऐसा लगता जैसे कोई स्टैंड-अप कॉमेडियन मंच पर आ गया हो। शालिनी मैडम कॉलेज की सबसे खतरनाक टीचर थीं। उनकी आँखें ऐसी थीं कि एक नजर में स्टूडेंट्स की हड्डियाँ काँपने लगती थीं। शालिनी मैडम के बारे में कॉलेज में एक अफवाह थी कि वह रात को झाड़ू पर उड़ती हैं, स्टूडेंट्स में हमेशा उनकी इस अफवाह के बारे मे चर्चा रहती थी। छात्र उन्हें पीठ पीछे "शालिनी डायन" कहते थे। लेकिन शालिनी को यह बात नहीं पता थी। अगर पता चलती, तो कॉलेज में भूकंप आ जाता।

1

मोहब्बत की दास्तान - 1

के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में पढ़ता था राहुल शर्मा, उम्र 19 साल, हाइट 5 फीट 7 इंच, दिमाग का वजन शून्य ग्राम। राहुल की मूर्खता ऐसी थी कि कॉलेज में उसका नाम सुनते ही लोग हँसने लगते थे। क्लास में जब वह बोलता, तो ऐसा लगता जैसे कोई स्टैंड-अप कॉमेडियन मंच पर आ गया हो।शालिनी मैडम कॉलेज की सबसे खतरनाक टीचर थीं। उनकी आँखें ऐसी थीं कि एक नजर में स्टूडेंट्स की हड्डियाँ काँपने लगती थीं। शालिनी मैडम के बारे में कॉलेज में एक अफवाह थी कि वह रात को झाड़ू पर उड़ती हैं, स्टूडेंट्स में हमेशा ...Read More

2

मोहब्बत की दास्तान - 2

लव लेटर लिखने के बाद राहुल ने उसे गुलाबी लिफ़ाफ़े में रखा और उसमें इत्र छिड़का।मिंटू ने कहा, " ये लेटर तो निधि का दिल पिघला देगा। कसम से ये लव लेटर आग लगा देगा"राहुल ने फैसला किया कि वह लेटर को निधि की डेस्क पर रखेगा, जैसे ही वो क्लास में एंटर करेगी सबसे पहले उसका ध्यान लव लेटर पर ही जाएगा और वो उसे पढ़ लेगी और उसका जवाब देगी।अगले दिन राहुल कॉलेज जल्दी पहुँचा। उसकी जेब में गुलाबी लिफ़ाफ़े में लव लेटर था, और दिल में ढेर सारे सपने।उसने देखा कि क्लास में निधि की डेस्क ...Read More