कहानी है "चंदनगढ़" गाँव की — जहाँ बेटियाँ बचपन में ही दुल्हन बना दी जाती थीं। गाँव के बुज़ुर्ग कहते थे, > “अगर कोई लड़की जवान हो गई और उसकी शादी न हुई… तो गाँव पर अभिशाप टूट पड़ेगा।” कितनी ही मासूम लड़कियाँ इस अंधविश्वास की आग में जलकर मिटा दी गईं, पर चंदनगढ़ के लोग अपने रीति-रिवाज बदलने को तैयार नहीं थे। इसी गाँव में जन्मी थी राधा — एक ऐसी बच्ची जो जैसे कोई वरदान बनकर आई थी। जन्म से ही उसमें कुछ रहस्यमयी शक्तियाँ थीं। राधा अब 12 साल की हो चुकी थी — पूरे गाँव की लाडली। गरीब किसान माता-पिता ने उसे कभी किसी चीज़ की कमी नहीं होने दी।
राधा बनी डायन - बदले की डरावनी कहानी - 1
कहानी है "चंदनगढ़" गाँव की — जहाँ बेटियाँ बचपन में ही दुल्हन बना दी जाती थीं।गाँव के बुज़ुर्ग कहते “अगर कोई लड़की जवान हो गई और उसकी शादी न हुई… तो गाँव पर अभिशाप टूट पड़ेगा।”कितनी ही मासूम लड़कियाँ इस अंधविश्वास की आग में जलकर मिटा दी गईं, पर चंदनगढ़ के लोग अपने रीति-रिवाज बदलने को तैयार नहीं थे।इसी गाँव में जन्मी थी राधा — एक ऐसी बच्ची जो जैसे कोई वरदान बनकर आई थी। जन्म से ही उसमें कुछ रहस्यमयी शक्तियाँ थीं। राधा अब 12 साल की हो चुकी थी — पूरे गाँव की लाडली। गरीब किसान माता-पिता ...Read More