रात का वक्त था और आसमान में बिजली कड़क रही थी और उसके साथ ही तेज बारिश हो रही थी!! और इस बारिश में एक गाड़ी तेज रफ्तार से एक बंगले की तरफ बढ़ रही थी जो एक दूर से दिखने में एक आलीशान बंगला था!! जिसे देखकर कोई यही कह सकता था कोई बहुत रईस फैमिली यहां रहती थी और उस फैमिली का नाम था गोयनका फैमिली!! वह कार चलती हुई उस बंगले के पार्किंग लोट तक पहुंचती है और उस कार से निकलता है रिशान गोयनका!! जो इस वक्त पुरे नशे में था और उसने इस वक्त बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी!! रिशान का कोट उसकी एक बाजू पर टका था और लड़खड़ाते कदमों से रिशान अंदर की तरफ जाने लगा और अंदर की तरफ जाते ही उसने अपने कदम अपने घर के अंदर बढ़ा दिए!!
Love Loyalty And Lies - 1
रिशान और विहान बचपन के साथी थे, लेकिन क्रोध और बदले की भावना ने रिशान को इंसान से हैवान दिया। रिशान, जो कभी विहान का रक्षक था, अब उसका सबसे बड़ा दुश्मन बन चुका था। नफरत की आग ने उसे इतना निर्दयी बना दिया कि वह हर रात विहान को टॉर्चर करता और उसे अपनी गुलामी में जकड़ कर रखता था। विहान की आज़ादी तक छीन ली गई थी, और उसे घर से बाहर जाने की भी इजाजत नहीं थी। क्या खता थी विहान की, जिसने उसे इस हालत में पहुंचा दिया? क्यों रिशान, जो कभी उसका रक्षक था, अब उसका भक्षक बन गया? ...Read More