गुल–दास्तां

(1)
  • 39
  • 0
  • 1.3k

कुछ कहानियाँ धूप में सूख चुके फूलों की तरह होती हैं—मुरझाई नहीं होतीं, बस वक़्त के पन्नों में दबकर पुरानी हो जाती हैं। उनमें अब भी रंग होते हैं, पर हल्के; उनमें अब भी ख़ुशबू होती है, पर रुक-रुक कर। "गुल–दास्तां" उन यादों, मुलाक़ातों और बिछुड़नों की एक बुनावट है, जो कभी किसी शनिवार की दोपहर, स्टेशन की कॉफ़ी, या किसी ग़ज़ल की धुन में खिली थीं। यह सिर्फ़ प्रेम की नहीं, उस दूरी की भी दास्तां है जो दो शहरों, दो समयों, या दो चुप्पियों के बीच होती है। यह संग्रह उस मूक संवाद को दर्ज करता है जो दो लोगों के बीच तो घटा, पर कभी पूरी तरह कहा नहीं गया। हर भाग, हर ‘गुल’—एक दास्तां है; हर धागा—एक स्मृति जो इन कहानियों को बाँधता है। "गुल–दास्तां" उन्हीं ख़ामोश प्रेमपत्रों का गुलदस्ता है—जो शायद कभी भेजे नहीं गए, पर जिनकी महक अब भी ज़हन में तैरती है।

1

गुल–दास्तां भाग 1

भूमिका — "गुल–दास्तां"कुछ कहानियाँ धूप में सूख चुके फूलों की तरह होती हैं—मुरझाई नहीं होतीं, बस वक़्त के पन्नों दबकर पुरानी हो जाती हैं। उनमें अब भी रंग होते हैं, पर हल्के; उनमें अब भी ख़ुशबू होती है, पर रुक-रुक कर।"गुल–दास्तां" उन यादों, मुलाक़ातों और बिछुड़नों की एक बुनावट है, जो कभी किसी शनिवार की दोपहर, स्टेशन की कॉफ़ी, या किसी ग़ज़ल की धुन में खिली थीं। यह सिर्फ़ प्रेम की नहीं, उस दूरी की भी दास्तां है जो दो शहरों, दो समयों, या दो चुप्पियों के बीच होती है।यह संग्रह उस मूक संवाद को दर्ज करता है जो ...Read More

2

गुल–दास्तां भाग 2

Part 2टूटे काच को देख वह घर की ओर मुड़ गया पहुंचते ही सबसे पहले लेपटॉप खोला और बीते की तस्वीरे देखने लगा। काव्या के बर्थ-डे की फोटो देखी जिसमे लाल वन पीस और क्राउन तथा बर्थ-डे गर्ल का बेल्ट लगाये वह उसकी गोद मे बैठी थी और वैभव पीछे से उसे पकड कर कंधे पर सर रख रखा था दोनों पूरी स्माइल के साथ कैमरे में झांक रहे थे। उसे याद अया कि वह फोटो खिंचाने के जस्ट बाद उन्होंने केक काटा था और फिर डांस किया फिर खाना खाया और लास्ट में मूवी देखते देखते सो गये ...Read More