मल्होत्रा मेंशन 7 जनवरी 2025 ,सुबह 7:30 बजे, सर्द सुबह के सन्नाटे को एक खौफनाक चीख ने चीर दिया। मल्होत्रा मेंशन में नौकरानी सुनीता हमेशा की तरह राजेश मल्होत्रा के लिए नाश्ता लेकर उनके कमरे में पहुंची लेकिन जैसे ही उसने दरवाजा खोल उसका खून जम गया । राजेश मल्होत्रा का निर्जीव शरीर कुर्सी पर झुका हुआ था । उसकी चीख इतनी तेज थी कि कुछ ही पलों में घर में मौजूद सभी लोग राजेश मल्होत्रा कमरे में थे । कमरे मे उन्होंने जो भयानक दृष्य देखा उसने सबके होश उड़ा दिए थे ।
मल्होत्रा मेंशन में मर्डर - भाग 1
7 जनवरी,2025मल्होत्रा मेंशन7 जनवरी 2025 ,सुबह 7:30 बजे,सर्द सुबह के सन्नाटे को एक खौफनाक चीख ने चीर दिया। मल्होत्रा में नौकरानी सुनीता हमेशा की तरह राजेश मल्होत्रा के लिए नाश्ता लेकर उनके कमरे में पहुंची लेकिन जैसे ही उसने दरवाजा खोल उसका खून जम गया । राजेश मल्होत्रा का निर्जीव शरीर कुर्सी पर झुका हुआ था । उसकी चीख इतनी तेज थी कि कुछ ही पलों में घर में मौजूद सभी लोग राजेश मल्होत्रा कमरे में थे । कमरे मे उन्होंने जो भयानक दृष्य देखा उसने सबके होश उड़ा दिए थे ।रंजीत की एंट्रीमैं हूं रंजीत, इंस्पेक्टर रंजीत। इस ...Read More
मल्होत्रा मेंशन में मर्डर - भाग 2
"यह मेरी रचना मल्होत्रा मेंशन में मर्डर का दूसरा भाग पेश है।मैं मानता हूं कि आपने पहला भाग पढ़ होगा — क्योंकि अब कहानी उसी रहस्यमय मोड़ से आगे बढ़ने जा रही है।अगर नहीं पढ़ा है, तो पहले भाग में लौटें, ताकि हर किरदार की परछाईं और हर राज की परत पूरी तरह आपके सामने खुल सके।"9 जनवरी,2025रोहन पर हमलाघड़ी में 7:00 बज रहे थे। मैं सुबह 6:00 बजे से ही रोहन का इंतज़ार कर रहा था।वैसे तो रोहन आलसी किस्म का आदमी है, लेकिन केस के मामले में वह कभी लापरवाही नहीं करता। और यही कारण था कि ...Read More