मल्होत्रा‌ मेंशन में मर्डर

(1)
  • 612
  • 0
  • 168

मल्होत्रा मेंशन 7 जनवरी 2025 ,सुबह 7:30 बजे, सर्द सुबह के सन्नाटे को एक खौफनाक चीख ने चीर दिया। मल्होत्रा मेंशन में नौकरानी सुनीता हमेशा की तरह राजेश मल्होत्रा के लिए नाश्ता लेकर उनके कमरे में पहुंची लेकिन जैसे ही उसने दरवाजा खोल उसका खून जम गया । राजेश मल्होत्रा का निर्जीव शरीर कुर्सी पर झुका हुआ था । उसकी चीख इतनी तेज थी कि कुछ ही पलों में घर में मौजूद सभी लोग राजेश मल्होत्रा कमरे में थे । कमरे मे उन्होंने जो भयानक दृष्य देखा उसने सबके होश उड़ा दिए थे ।

1

मल्होत्रा‌ मेंशन में मर्डर - भाग 1

7 जनवरी,2025मल्होत्रा मेंशन7 जनवरी 2025 ,सुबह 7:30 बजे,सर्द सुबह के सन्नाटे को एक खौफनाक चीख ने चीर दिया। मल्होत्रा में नौकरानी सुनीता हमेशा की तरह राजेश मल्होत्रा के लिए नाश्ता लेकर उनके कमरे में पहुंची लेकिन जैसे ही उसने दरवाजा खोल उसका खून जम गया । राजेश मल्होत्रा का निर्जीव शरीर कुर्सी पर झुका हुआ था । उसकी चीख इतनी तेज थी कि कुछ ही पलों में घर में मौजूद सभी लोग राजेश मल्होत्रा कमरे में थे । कमरे मे उन्होंने जो भयानक दृष्य देखा उसने सबके होश उड़ा दिए थे ।रंजीत की एंट्रीमैं हूं रंजीत, इंस्पेक्टर रंजीत। इस ...Read More