ONE SIDED LOVE

(0)
  • 1.5k
  • 0
  • 369

नाम है उसका अन्विता शर्मा — एकदम सीधी-सादी लड़की। छोटे शहर की, सीधी सोच की, और बड़ी-बड़ी आँखों में ढेर सारे ख्वाब लिए दिल्ली के इस बड़े कॉलेज में दाखिल हुई है। हिंदी मीडियम से पढ़कर यहाँ आई है, जहाँ सब कुछ इंग्लिश में चलता है — बात भी, बातें भी और लड़कपन भी।अन्विता के पापा एक स्कूल टीचर हैं — गणित पढ़ाते हैं। माँ घर संभालती हैं और छोटी बहन की पढ़ाई के लिए अक्सर ट्यूशन से लेकर टाइम टेबल तक सब मैनेज करती हैं। अन्विता बचपन से ही किताबों की दोस्त रही है, और सपनों की भी।

1

ONE SIDED LOVE - 1

नाम है उसका अन्विता शर्मा — एकदम सीधी-सादी लड़की। छोटे शहर की, सीधी सोच की, और बड़ी-बड़ी आँखों में सारे ख्वाब लिए दिल्ली के इस बड़े कॉलेज में दाखिल हुई है। हिंदी मीडियम से पढ़कर यहाँ आई है, जहाँ सब कुछ इंग्लिश में चलता है — बात भी, बातें भी और लड़कपन भी।अन्विता के पापा एक स्कूल टीचर हैं — गणित पढ़ाते हैं। माँ घर संभालती हैं और छोटी बहन की पढ़ाई के लिए अक्सर ट्यूशन से लेकर टाइम टेबल तक सब मैनेज करती हैं। अन्विता बचपन से ही किताबों की दोस्त रही है, और सपनों की भी। उसे ...Read More

2

ONE SIDED LOVE - 2

कॉलेज का माहौल अब थोड़ा जाना-पहचाना लगने लगा था। क्लासेस अब सिर्फ लेक्चर नहीं, एक दिनचर्या का हिस्सा बन थीं। अन्विता हर सुबह अपनी डायरी के पन्ने पलटती और सोचती — “आज शायद कुछ अलग हो।”लेकिन उसके 'अलग' का मतलब अब सिर्फ एक चेहरा बन चुका था — आरव मेहता।आरव अब उसकी आंखों की आदत बन चुका था।कभी उसे कैंटीन की भीड़ में देखती, तो कभी लाइब्रेरी की सीढ़ियों पर बैठे हुए — कानों में इयरफोन, हाथ में कोई नॉवल या मोबाइल, और चेहरा हमेशा जैसे किसी फिल्म का हीरो हो।वो हँसता तो ऐसा लगता कि कोई गाना चल ...Read More