अतीत का साया

(2)
  • 2k
  • 0
  • 663

"यात्रियो से अनुरोध है।अपने मोबाइल सेट को फ्लाइट मोड़ में सेट कर ले और यात्री अपने अपने मोबाइल को सेट करने लगे।कुछ देर बाद फिर एयर होस्टेस की आवाज आई थी "प्लेन उड़ने के लिय तैयार है।सभी यात्री अपनी अपनी सीट बेल्ट बांध लें यश ने अपनी सीट बेल्ट बांध ली फिर उसने संजना की बेल्ट बांधने में सहायता की थी।प्लेन का इंजन स्टार्ट हो गया और फिर प्लेन रनवे पर चलने लगा।यश पास बैठी संजना से बोला,"मैं कुछ कहूँ।" संजना बोली कुछ नही, प्रश्नसूचक नजरो से यश की तरफ देखने लगी। "मैं तुम्हारा अतीत जानना नही चाहता था, लेकिन तुंमने अतीत बताया,"यश बोला,"तुम एक नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हो.।अपने अतीत को यही छोड़कर चलो।"

1

अतीत का साया - 1

"यात्रियो से अनुरोध है।अपने मोबाइल सेट को फ्लाइट मोड़ में सेट कर लेऔर यात्री अपने अपने मोबाइल को सेट लगे।कुछ देर बाद फिर एयर होस्टेस की आवाज आई थी"प्लेन उड़ने के लिय तैयार है।सभी यात्री अपनी अपनी सीट बेल्ट बांध लेंयश ने अपनी सीट बेल्ट बांध ली फिर उसने संजना की बेल्ट बांधने में सहायता की थी।प्लेन का इंजन स्टार्ट हो गया और फिर प्लेन रनवे पर चलने लगा।यश पास बैठी संजना से बोला,"मैं कुछ कहूँ।"संजना बोली कुछ नही, प्रश्नसूचक नजरो से यश की तरफ देखने लगी।"मैं तुम्हारा अतीत जानना नही चाहता था, लेकिन तुंमने अतीत बताया,"यश बोला,"तुम एक ...Read More

2

अतीत का साया - 2

"दोस्ती में नो थैंक्सऔर उस दिन पहली बार संजना बोली थी।संजना किसी से घुली मिली नही थी।वह अपनी साथी कर्मियों से भी दूरी बनाए रहती।यश से भी बात नही होती थी।लेकिन यश अपनी तरफ से उससे हाय, हलो करने लगा था कभी कभी पूछ लेतासंजना कैसी होउसका जवाब बड़ा नपा तुला होता"ठीक हूँ।"एक दिन किसी काम से यश को संजना की सीट पर जाना पड़ा था।काम की वात करने के बाद यश बोला,"तुम्हे चाय ज्यादा पसन्द है या कॉफी?""क्यो?""क्या नही पूछ सकता?""कॉफी।"यश को उसने जवाब दिया था।"तो आज शाम को ऑफिस के बाद मेरे साथ कॉफी पीना पसन्द करोगी।"यश ...Read More