अहम की कैद

(0)
  • 1.4k
  • 0
  • 387

अभियान का अंधेरा पृथ्वी गढ़ एक ऐतिहासिक और समृद्ध राज्य था, जहां गलियों में रौनक और महलों में शान बस्ती थी । इस राज्य का सबसे कुशल तलवार बाज और बुद्धिमान व्यक्ति था — अभिषेक । वह जितना तेज दिमाग का था, उतना ही घमंडी भी । अपने हुनर और ज्ञान पर उसे इतना अभिमान था , कि वह किसी की सलाह मानना तो दूर किसी की बात तक ठीक से नहीं सुनता । एक दिन राजा ने पूरे राज्य में घोषणा करवाई जो भी हमारे राज्य का सबसे कुशल योद्धा और ज्ञानी होगा । उसे महामंत्री बनाया जाएगा यह सुनते ही अभिषेक का घमंड और बढ़ गया ।,उसे यकीन था कि कोई उससे श्रेष्ठ नहीं लेकिन एक रहस्यमई साधु ने उसे चुनौती दी — " ज्ञान और शक्ति से बड़ा होता है आत्म — संयम । यदि तुम सच में सबसे योग्य हो ,

1

अहम की कैद - भाग 1

भाग 1 अभियान का अंधेरापृथ्वी गढ़ एक ऐतिहासिक और समृद्ध राज्य था, जहां गलियों में रौनक और महलों में बस्ती थी । इस राज्य का सबसे कुशल तलवार बाज और बुद्धिमान व्यक्ति था — अभिषेक । वह जितना तेज दिमाग का था, उतना ही घमंडी भी । अपने हुनर और ज्ञान पर उसे इतना अभिमान था , कि वह किसी की सलाह मानना तो दूर किसी की बात तक ठीक से नहीं सुनता । एक दिन राजा ने पूरे राज्य में घोषणा करवाई जो भी हमारे राज्य का सबसे कुशल योद्धा और ज्ञानी होगा । उसे महामंत्री बनाया जाएगा ...Read More