Guilty in Love

(0)
  • 1.3k
  • 0
  • 405

क्लब,म्यूजिक अपने जोर-शोर में था क्लब में मौजूद ख़ूबसूरत हसीनाओं के साथ उनके पार्टनर्स उनकी बाहों में बाहें डाले झूम रहे थे, पर इन सबसे अलग एक शोर वहाँ गूंजा देखो वो आ गया।और बस सबके कदम और निगाहें एक जगह ठहर गई "So s*xy" हसीनाओं के लबों से निकला और सबने अपने दिल पे हाथ रख लिया। उनके सामने 4 हैंडसम नौजवान बेहद ही डैशिंग स्टाइल से आ रहे थे।एक जिसकी ग्रे आँखें और उसके बिखरे हुए बाल व्हाइट शर्ट के ऊपर के 3 खुले बटन और ब्लू जीन्स, सफ़ेद रंगत और गुलाबी होंठ किसी कामदेव की तरह नज़र आ रहा था Nirbhay Khurana "Whoever comes in between your love, kill them"उसके बगल में मौजूद गहरी काली आँखों वाला शख्स Mint green शर्ट और व्हाइट पैंट उसके गले पे बना लव बाइट उफ्फ, के साथ जलन की दास्तान थी।

1

Guilty in Love - 1

Bangloreक्लब,म्यूजिक अपने जोर-शोर में था क्लब में मौजूद ख़ूबसूरत हसीनाओं के साथ उनके पार्टनर्स उनकी बाहों में बाहें डाले रहे थे, पर इन सबसे अलग एक शोर वहाँ गूंजा देखो वो आ गया।और बस सबके कदम और निगाहें एक जगह ठहर गई "So s*xy" हसीनाओं के लबों से निकला और सबने अपने दिल पे हाथ रख लिया। उनके सामने 4 हैंडसम नौजवान बेहद ही डैशिंग स्टाइल से आ रहे थे।एक जिसकी ग्रे आँखें और उसके बिखरे हुए बाल व्हाइट शर्ट के ऊपर के 3 खुले बटन और ब्लू जीन्स, सफ़ेद रंगत और गुलाबी होंठ किसी कामदेव की तरह नज़र ...Read More