एसीपी रुद्र.

(1)
  • 5.4k
  • 0
  • 2.4k

महानगर का सबसे बड़ा कॉलेज सफाई कर्मचारी वीरू सुबह 6 बजे अपनी धुन में गाता हुआ सफाई कर रहा हैंवीरू बोला," अरे राजू जा प्रोफेसर D.K शर्मा के ऑफिस के बाहर सफाई कर दे वरना वो सनकी कॉलेज खुलते ही दिमाग खराब करेगा। "राजू बोला,"ठीक है भाया। "राजू ऑफिस की तरफ जाता है पहुंचते ही देखता है की ऑफिस का दरवाजा खुला हुआ हैराजू में बोला,"अरे दरवाजा तो खुला हुआ है खैर मुझे क्या मिलेगा फिर भी अंदर जाके देख लेता हू कुछ मिला तो आज उसे भी साफ कर दूंगा। "

1

एसीपी रुद्र - 1

महानगर का सबसे बड़ा कॉलेजसफाई कर्मचारी वीरू सुबह 6 बजे अपनी धुन में गाता हुआ सफाई कर रहा हैंवीरू अरे राजू जा प्रोफेसर D.K शर्मा के ऑफिस के बाहर सफाई कर दे वरना वो सनकी कॉलेज खुलते ही दिमाग खराब करेगा। "राजू बोला,"ठीक है भाया। "राजू ऑफिस की तरफ जाता है पहुंचते ही देखता है की ऑफिस का दरवाजा खुला हुआ हैराजू में बोला,"अरे दरवाजा तो खुला हुआ है खैर मुझे क्या मिलेगा फिर भी अंदर जाके देख लेता हू कुछ मिला तो आज उसे भी साफ कर दूंगा। "राजू अंदर जाता है और देखता है की ऑफिस का ...Read More

2

एसीपी रुद्र - 2

एसपी मुकेश- विकास मैं जानता हूं तुमने रुद्र के साथ बहुत से केस सॉल्व किए हैं लेकिन जानते हो कि वह इस समय सस्पेंड है तो मैं तुम्हें कैसे परमिशन दे दूंविकास - सर मैं जानता हूं लेकिन वह होते तो मुझे इस केस में जल्दी सफलता मिल सकती थीएसपी मुकेश - विकास तुम्हें जैसा सही लगे करो लेकिन याद रहे कैसे तुम्हें ही देखना तुम सिर्फ रुद्र की हेल्प ले सकते होविकास (खुश होकर)- ओके सरइसके बाद एसपी मुकेश वहां से चला जाता है और विकास और उसकी टीम हॉस्टल रूम को भी सील कर देती है और ...Read More

3

एसीपी रुद्र - 3

अगली सुबह रूद्र अपने ऑफिस आने के लिए तैयार होता है कार में बैठता है और ऑफिस आता है और उसकी टीम पहले से ही वहां मौजूद होती है रुद्र सबसे मिलता है और अपने केबिन में जाकर दोनों फाइलों को पढ़ता है और फिर विकास को अपने ऑफिस के अंदर बुलाता हैरुद्र फाइल पढ़ते हुए - विकास पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई?विकास- सर मैने डॉक्टर से बात की है कल तक रिपोर्ट आ जाएगी ।दोनों बात कर रहे होते हैं कि पूछताछ के लिए जिन-जिन लोगों को बुलाया गया था वह सभी लोग आ गए थे अब एक-एक करके रूद्र ...Read More