सनम बेवफा

(1)
  • 7.3k
  • 0
  • 2.8k

यह क्या कर रहे हो विशाल ने हाथ पकड़कर रीता को अपनी तरफ खींचा तो रीता बोली थी। "प्यार "नही"रीता ,विशाल का इशारा समझते हुए बोली,"यह अभी नही।ये शादी के बाद विशाल दिल्ली का रहने वाला था।उसका दोस्त था राघव।विशाल अक्सर राघव के घर जाता रहता था।एक दिन वह उसके घर गया तो ड्राइग रुम में एक अजनबी युवती को देखकर चोंका था आप कौन रीता कोई उत्तर दे पाती उससे पहले रानू चली आयी।रानू राघव की बहन थी।वह बोली यह रीता है।मेरे अंकल के रिश्तेदार है पहली बार आयी हैं क्या हां दिल्ली पहली बार आयी हैं।गणतंत्र दिवस कि परेड देखने के लिव अपनी माँ के साथ आई है

1

सनम बेवफा - 1

यह क्या कर रहे होविशाल ने हाथ पकड़कर रीता को अपनी तरफ खींचा तो रीता बोली थी।"प्यार"नही"रीता ,विशाल का समझते हुए बोली,"यह अभी नही।ये शादी के बादविशाल दिल्ली का रहने वाला था।उसका दोस्त था राघव।विशाल अक्सर राघव के घर जाता रहता था।एक दिन वह उसके घर गया तो ड्राइग रुम में एक अजनबी युवती को देखकर चोंका थाआप कौनरीता कोई उत्तर दे पाती उससे पहले रानू चली आयी।रानू राघव की बहन थी।वह बोली यह रीता है।मेरे अंकल के रिश्तेदार हैपहली बार आयी हैं क्याहां दिल्ली पहली बार आयी हैं।गणतंत्र दिवस कि परेड देखने के लिव अपनी माँ के साथ ...Read More

2

सनम बेवफा - 2

रीता के मना करने पर विशाल नाराज हो गया औऱ मुँह फेरकर सो गया।सुबह वह उठा लेकिन अनमना सा घुमने के लिए गए थे।दिन में घूमने के बाद रात को लौटे तब रीता बोलीजब मुझसे बोलना ही नही था तो मुझे साथ क्यो लाये"तुम्हे मुझ पर विश्वास नही है"अगर विश्वास न होता तो तुम्हारे साथ क्यो आती।मैं तो सगाई हुई उसी दिन अपना पति तुम्हे मान चुकी हूँ"मुझे तुम पसन्द हो तभी तो तुम्हे जीवन साथी बनाना चाहता हूँरीता नही चाहती थी उसका प्यार जीवन की शुरुआत होने से पहले ही उससे रुठ जाए।इसलिए समर्पित होते हुए बोलीमैं तुम्हारी ...Read More

3

सनम बेवफा - 3

और रीता अमेरिका जाने कि तैयारी करने लगी।औरएक दिन वह हवाई जहाज में सवार हो गई।उसके बगल वाली सीट एक औरत आकर बैठ गयी थी।हवाई जहाज रवाना हुआ तब वह युवती रीता से बोली थी,"मैं सोनम दिल्ली से हूँ।""मैं रीता पुणे में सर्विस करती हूँ,"रीता अपने बारे में बताते हुए बोली,"आप मुम्बई कैसे आयी थी।""मेरी ससुराल मुम्बई में है।""आप कहा जा रही हैं?""मैं केलीफोर्निया जाऊंगी"यह फलईट न्यूयॉर्क तक ही है"वहा से दूसरी फ्लाइट लुंगी,"सोनम बोली,"तुम कहा जा रही हो"मैं न्यूयॉर्क कम्पनी 6 महीने के लिए भेज रही है।आप पहली बार जा रही है क्या"मेरी सिस्टर है।पहले भी मैं दो ...Read More