रुड डॉक्टर की स्वीट वाइफ

(5)
  • 19.8k
  • 0
  • 10k

बहुत बड़ी बिल्डिंग जिसके बाहर बहुत बड़ा बड़ा खुराना हॉस्पिटल लिखा हुआ था। हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर के बाहर कुछ आदमी आपस में बात कर रहे थे ,"तुम टेंशन मत लो जे डॉक्टर इंडिया के टॉप 1 डॉक्टर है कुछ नहीं होगा तुम आराम से बैठो। देखना डॉक्टर आकर बोल गए की सब ठीक है।" ये जो बाहर लोग बात कर रहे थे उनकी बातो से लग रहा था कि उनका patient अंदर हैं। थोड़े देर के बाद ऑपरेशन थियेटर का दरवाज़ा खुला है तो बहुत सारे डॉक्टर और नर्स बाहर आते है। बाद में एक डॉक्टर आता है । बिना कुछ बोले जाने लगता है। तो patient ka बेटा आकर बोलता है,"सर ! मेरा पापा ठीक तो है ना। " डॉक्टर बोलता है,"he is out of danger। Itna भी olkar waha se chala jata hai." ये है हमारी कहानी के हीरो रुद्राक्ष खुराना ! खुराना हॉस्पिटल्स के मालिक खुरानास के बहुत से हॉस्पिटल माल और बहुत सारे बिजनेस भी है।

1

रुड डॉक्टर की स्वीट वाइफ - इंट्रोडक्शन

बहुत बड़ी बिल्डिंग जिसके बाहर बहुत बड़ा बड़ा खुराना हॉस्पिटल लिखा हुआ था। हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर के बाहर आदमी आपस में बात कर रहे थे ,"तुम टेंशन मत लो जे डॉक्टर इंडिया के टॉप 1 डॉक्टर है कुछ नहीं होगा तुम आराम से बैठो। देखना डॉक्टर आकर बोल गए की सब ठीक है।" ये जो बाहर लोग बात कर रहे थे उनकी बातो से लग रहा था कि उनका patient अंदर हैं। थोड़े देर के बाद ऑपरेशन थियेटर का दरवाज़ा खुला है तो बहुत सारे डॉक्टर और नर्स बाहर आते है। बाद में एक डॉक्टर आता है । ...Read More

2

रुड डॉक्टर की स्वीट वाइफ - 1

रुद्र के पास एक लड़की आया कर उसके गले लग जाती है। और बोलती है कि मुझे बचाओ मेरा कुछ लड़के पड़े हुए है। रुद्र जैसे है सामने देखता है तो 4लड़के सामने से आया कर बोलते है ओ हीरो उस लड़की को हमारे हवाले कर दो ।उनकी आवाज़ सुनकर लड़की रोते हुए बोलती है प्लीज मुझे बचा लो।लड़के फिर बोलते है तुझे सनाई नहीं दिया लड़की को इदर दे। रुद्र बोलता है ठीक ले जाओ रुद्र कि बात सुनकर चारो लड़के बोलते है ए लड़की अब तुझे कोन बचायेगा आज हम तुम्हारे साथ मजे करे गए। इतना बोलता ...Read More

3

रुड डॉक्टर की स्वीट वाइफ - 2

रुद्र अनुज को गद्दी निकालने को बोलता है और नैना को के कर गाड़ी में बैठ जाता है। कार्तिक बोलता है इस लड़की कि सारी इंफॉर्मेशन मुझे आधे घंटे में चाहिए ।कार्तिक बहा से नैना के बारे में पता करने चला जाता है। अनुज रोहन और रुद्र नैना को लेकर हॉस्पिटल आते आते है। हॉस्पिटल आया कर नैना अपने बाहों में ले कर ही रुद्र VIP रूम लेटा देता है। रुद्र ने jiyada drink nahi की थी kyu ki रुद्र एक पेग से jiyada ड्रिंक नहीं करता था। रुद्र जल्दी से नर्स को बुलाता है और फिर नैना को ...Read More

4

रुड डॉक्टर की स्वीट वाइफ - 3

Naina को जब होश आता है तो नैना अपने सामने खड़े इंसान को देखती है जो कि गुस्से से आंखो से उसे ही देख रहा था।नैना रुद्र को देख कर दर जाती है और हकलाते हुए बोलती है आप ...... आप..... आप कोन हो और में जहा कैसे आए और मेरा भाई ? रुद्र कुछ नहीं बोलता वैसे ही उसे घूरते रहता है।(क्यों कि थोड़ी देर पहले नैना कि मारने वाली बात सुनकर रुद्र को बहुत गुस्सा आता है लेकिन रुद्र अपने गुस्से को कंट्रोल करने के लिए आंखे बंद करके खोलता है तो रुद्र का गुस्सा थोड़ा शांत ...Read More

5

रुड डॉक्टर की स्वीट वाइफ - 4

रुद्र नैना को आराम करने का बोल कर ऋषि के ऑपरेशन के लिए चला जाता है ।नैना को नर्स दे कर जाती है तो नैना थोड़ा सा खा लेती है और फिर वही बेड पर लेट जाती है मगर नैना को नींद नहीं आ रही थी।नैना खुद को शांत करने की बहुत कुछ करतीं है।मगर नैना को ऋषि की बहुत फिकर हो रही थी।वो भी बाहर जाना चाहती थी जहा ऋषि का ऑपरेशन हो रहा था ।लेकिन रुद्र ने उसे मना किया था। इसलिए नैना के पास इंतजार करने के इलावा कोई ऑप्शन नहीं था। ऐसे ही नैना को ...Read More

6

रुड डॉक्टर की स्वीट वाइफ - 5

नैना रुद्र का दिया हुआ समान पहन कर त्यार हो जाती है । अब आगे रुद्र _ तो चले? कहा? रुद्र_घर ओर कहा अब शादी हो गए है।घर तो जाना ही पेडेगा जा फिर नहीं रहना ही। नैना_नहीं जी में के रही थी कि एक बार ऋषि रुद्र बीच में ही बोलता ही तुम ऋषि की टेंशन मत लो नर्स है उसके लिए बैसे भी तुम्हे अभी उससे मिलने नहीं दिया जायेगा। रुद्र कि बात सुनकर नैना कुछ नहीं बोलती। रुद्र _ तो चले फिर? नैना _ जी चलिए। रुद्र नैना को अपनी गोद में उठा लेता है।तो नैना ...Read More

7

रुड डॉक्टर की स्वीट वाइफ - 6

दाई मा सबको डिनर करने का बोल कर dinning टेबल कि तरफ चली जाती है सब लोग उठ कर पर चले जाते है।रुद्र नैना को अपनी बाहों में उठ कर dinning table पर का कर बिठा देता है।नैना भी कुछ नहीं बोलती kyu ki नैना रुद्र को इतना तो समझ गई थी कि रुद्र अपने मन कि करता है। सब लोग आराम से डिनर करके अपने रूम में चले जाते है। रुद्र फिर से नैना को अपनी गोद में उठा कर रूम में ले जाता है।रुद्र रूम में जा कर नैना को बेड पर बिठा देता है। नैना चारो ...Read More