किस एंड सेफ लाइफ

(15)
  • 81.3k
  • 2
  • 45.4k

यह कहानी के सभी पात्र और घटनाए काल्पनिक है, इसका किसी भी व्यक्ति या घटना से कोई संबंध नहीं है। इस कहानी का उद्देश्य किसी भी जाति धर्म आदि की भावनाओ को ठेस पहुंचाना नहीं है, यदि किसी व्यक्ति से इसकी समानता होती है, तो उसे मात्र एक संयोग कहा जाएगा। तो हम शुरू करते है... चाकु से टपकता खून बारिश के पानी में घुल रहा था, आठ साल का लड़का जो हाथ में चाकु लिए बारिश में भीग रहा था, उसकी आंखों में जमाने भर की नफरत और गुस्से की आग जो उसे अंदर ही अंदर जला रही थी। वो अपने अंदर की आग से जमाने भर को जला देना चाहता था। बारिश का ठंडा पानी भी उसके अंदर की आग को बुझा नहीं पर रही थी। रात के घने अंधेरे में देहरादून की सड़क पर दो लडकियां हाथों में शोपिंग बैग्स लिए चल रही थी। अब आप लोग सोंच रहें होंगे दो लडकियां वो भी अकेले सुनसान सड़क पर हम बताते है " हमारा नाम सना सईद खान है, और ये जो हमारे साथ है वो हमारी बेस्ट फ्रैंड है, निशा अग्रवाल।"

1

किस एंड सेफ लाइफ - 1

यह कहानी के सभी पात्र और घटनाए काल्पनिक है, इसका किसी भी व्यक्ति या घटना से कोई संबंध नहीं इस कहानी का उद्देश्य किसी भी जाति धर्म आदि की भावनाओ को ठेस पहुंचाना नहीं है, यदि किसी व्यक्ति से इसकी समानता होती है, तो उसे मात्र एक संयोग कहा जाएगा। तो हम शुरू करते है... चाकु से टपकता खून बारिश के पानी में घुल रहा था, आठ साल का लड़का जो हाथ में चाकु लिए बारिश में भीग रहा था, उसकी आंखों में जमाने भर की नफरत और गुस्से की आग जो उसे अंदर ही अंदर जला रही थी। ...Read More

2

किस एंड सेफ लाइफ - 2

(एक महिने बाद एक झलक ASR) इंग्लैंड में,जहां एक तरफ मैदान में होडिंग हो रही थी तो वहीं मैदान जस्ट बराबर में बने होटल पैराडाइज के टॉप फ्लोर के वीआईपी रुम में बेड में एक लड़की बैठी थी । जिसके शरीर पर नाम मात्र ही कपड़े थे जो उसके जिस्म को ढकने में नाकाम थे । वो लड़की बहुत ही सेक्सी पोज में बैठी थी जिसे देख कर दुनिया का कोई भी आदमी उसके कदमों में अपना दिल निकाल कर रख दे । क्योंकि एक हुस्न ही ऐसी चीज है जिसके आगे हर कोई अपना सर झुकाता है जरूरत ...Read More

3

किस एंड सेफ लाइफ - 3

(रात की रानी और किस ) चॉपर रायजादा मैंशन के टेरेस पर आ कर लैंड होता है। अर्जुन और दोनों ही अपने अपने रूम में फ्रैश होने चले गए । थोड़ी देर बाद जब अर्जुन फ्रैश होकर हॉल में आया तो उसकी मां माया सिंह रायजादा चेहरे पर तनाव के भाव लिए इधर से उधर टहल रही थी । अर्जुन सीढ़ियों से नीचे आते हुए अपनी मां को ही देख रहा था । माया की नजरों ने जैसे ही अर्जुन को देखा उनकी पलके भीग गई । माया ने अर्जुन को गले लगाते हुए कहा " भला मां को ...Read More

4

किस एंड सेफ लाइफ - 4

दुपट्टे वाली लडकी अर्जुन ऑटो को ओवर टेक कर बिच सड़क पर अपनी कार रोक कर खड़ा था । कार से टेक लगाए दोनों हाथ बांधे आंखों पर ब्लैक शेडस लगाए खड़ा था। ऑटो जब उससे कुछ दुरी पर रुका तो अर्जुन ने अपने कदम ऑटो की तरफ बढ़ाए । अर्जुन ने पास जा कर झुक कर ऑटो के अंदर देखा तो वो ऑटो खाली था। । अर्जुन ने गुस्से में अपनी मुठ्ठी को कस कर बन्द किया और ऑटो वाले को अपनी गुस्सैल आंखो से देखते हुए कहा " वो लड़की कहा है जो इस ऑटो में थी"। ...Read More

5

किस एंड सेफ लाइफ - 5

आखिर मेने तुम्हे ढूंढ ही लिया "मेरे हर एक सेकंड की कीमत पता है तुझे फिर भी तु मुझे ले आया " अर्जुन ने गुस्सा करते हुए राजू से कहा तो राजू ने उसकी बातों का जवाब देते हुए कहा" मैं यहां तुझे अपनी मर्जी से नहीं लाया हुं , मां के कहने पर लाया हुं । मां का फ़ोन आया था "।मां का नाम सुन कर अर्जुन खामोश हो गया । तो राजू ने फिर से कहा " यार एक दो घंटे की तो बात है । वैसे भी तु इस कॉलेज का मैन ट्रस्टी है । तेरे ...Read More

6

किस एंड सेफ लाइफ - 6

Chapter -6 You Are mine सना ऑटो से निकल कर फिर से इधर उधर देखने लगीं और बड़बड़ाते हुए से ही बोली " कोई तो ऐसा मिल जाए जो हमे ये रोड क्रॉस करवा सकें "। सना की नजरे इधर उधर दौड़ती रही थी पर उसे कोई नहीं दिखा । सना ने निराश होते हुए अपना सिर निचे झुका लिया। सना से कुछ दूरी पर खड़ी कार में से अर्जुन सब देख रहा था । उसने अपने मुंह पर मास्क लगाया और कैप पहनी कार से निकल कर अर्जुन सना के पास आ कर खड़ा हो गया। सना ने ...Read More

7

किस एंड सेफ लाइफ - 7

दोबारा मिल गईहमे जयपुर आए पुरा एक दिन बीत गया था। सच कहते है, जयपुर बहुत ही खुबसूरत है बोली और उनका पहनावा दोनों ही कमाल के है । राजाओं महाराजो के बड़े बड़े महल जो हमे पुरानी यादों में ले जाते है । हम जयपुर किले में थे वहां की हार एक चीज को छु कर हम महसूस कर रहे थे उन एहसासों को जो कभी यहां रहने वाले लोग किया करते थे। हमारे बढ़ते कदम अचानक से रुक गए । हमे ऐसा लगा जैसे कोई हमारे पीछे पीछे चल रहा है , हमने पलट कर देखा वहां ...Read More

8

किस एंड सेफ लाइफ - 8

(अर्जुन और सना )मोहित इससे पहले कार से बाहर आता राजू ने कहा " अब तुम बैठ गए हों बैठे रहो न सना दुसरी कार में आ जायेगी "। निशा ने राजू की बातों पर हामी भरते हुए कहा " हां मोहित सना दुसरी कार में आ जायेगी कुछ घंटो की तो बात है "।दोनों की बातों ने मोहित को खामोश कर दिया था । पर उसका दिल मान नहीं रहा था सना को अकेला छोड़ने के लिए । एक अजीब ही बचैनी ने मोहित को घेर लिया। इधर राजू ने ड्राईवर को इशारे कर जानें के लिए कहा। ...Read More

9

किस एंड सेफ लाइफ - 9

Chapter -9(कुछ पल प्यार के)अर्जुन को वो रात याद आ गई थी जब सना ने उसे अपनी सांसे दी । अर्जुन जो आसानी से अपने चेहरे के एक्सप्रेशन को हाईड कर लेता था। वो उन पलों को याद कर मन ही मन मुस्कुरा रहा था पर उसके चेहरे पर कोई एक्सप्रेशन नहीं थे । सना आंखे बड़ी किए अर्जुन को हैरानी से देख रही थी। "अब चलो " अर्जुन ने कहा तो सना का ध्यान टूटा । दोनों कार से बाहर आए तो बाहर का माहौल देख कर अर्जुन को ऐसा लगा जैसे वो मछली बाजार में खड़ा हों। ...Read More

10

किस एंड सेफ लाइफ - 10

Chapter -10 (Possessive Demon ) थक कर सो रही सना की आंख एक आवाज़ सुन कर खुली । सना लेटे हुए ही मुड़ कर देखा डोर के पास आरिफ को देख कर सना ने कहा " हमे तंग मत करों आरिफ हम बहुत थक गए है हमे सोने दो"। "आपा आपको तंग करने नहीं आए हम । अम्मी का मैसेज लेकर आए है , अम्मी पुछ रही है आप कॉलेज जाओगी या नहीं "। सना ने बंद आंखों से ही कहा " नहीं हम नहीं जायेंगें आज कॉलेज और प्लीज अब हमारे रूम में मत आना " सना की ...Read More

11

किस एंड सेफ लाइफ - 11

Chapter -11(Interview & selection )"अच्छे से मार इस लड़के को साला आठ साल की उम्र में मर्डर करता है ऐसे ही छोड़ दिया तो कल यहीं गैंगस्टर बन जायेगा और पुलिस को धमकी देगा " एक पुलिस वाले ने अपने सामने लेटे लड़के जिसके हाथ पैर रस्सी से बंधे थे उसे देखते हुए कहा । उस पुलिस वाले की बात पर दुसरे पुलिस वाले ने कहा " सर ये सिर्फ़ आठ साल का है अगर हम इसे थर्ड डिग्री देंगे तो ये मर जायेगा "। "तुझे बहुत दया आ रही है इस पर अगर इतना ही बुरा लग रहा ...Read More

12

किस एंड सेफ लाइफ - 12

Chapter - 12 (ASR कॉरपोरेशन में सना) सना खुश थी उसे इंटर्नशिप करने की परमिशन जो मिल गई थी। अपने रूम में आईं और बेड पर लापरवाही से लेटते हुए अपना फ़ोन यूज करने लगीं । सना ने उस मेल को फिर से देखा जो एएसआर कॉरपोरेशन से आया था। अपने सिलेक्शन के मेल को देखते हुए सना के चेहरे पर एक satisfaction था। सना ने अपने फ़ोन का नेट जैसे ही ऑन किया । उसके कॉलेज ग्रुप के चैट रूम में मैसेजेस की बाड़ आ गई। वो मैसेज देख कर खुश हो गई, उसके सारे दोस्तों का सिलेक्शन ...Read More

13

किस एंड सेफ लाइफ - 13

Chapter -13 (अर्जुन की बाहों में सना) अर्जुन ने राजू को अपने कैबिन में आने के लिए कहा था पर काफी देर तक इन्तजार करने के बाद भी राजू नहीं आया । तो वही राजू अपने कैबिन में इधर से उधर टहल रहा था । उसने खुद से ही कहा " क्या सना तुमने तो मुझे फंसा ही दिया। जब तुमने कल इंटरव्यू दिया तो आज तुम ऑफिस क्यों नहीं आईं । अब क्या कहुंगा मैं उससे वो तो गुस्से में जल भुन रहा होगा "। फिर खुद से ही कहा " कुछ सोंच राजू जल्दी कुछ सोंच वरना ...Read More

14

किस एंड सेफ लाइफ - 14

Chapter -14 (She's so pretty ) सना ने एक नजर पुरे कैबिन को देखा जो तहस नहस जो चुका । सना ने कैबिन की हालत देख कर कहा " चल सना जल्दी कुछ कर , अर्जुन सर ने अगर अपने कैबिन की ऐसी हालत देख ली तो । तुझे वो एक गैर जिम्मेदार लड़की ही समझेंगे और पहले दिन ही जॉब से भी निकाल देंगे " खुद से कहते हुए सना ने अपने दुपट्टे को कमर से बांधा और सभी फ्लोर पर बिखरे पेपर्स को उठाने लगीं । सना ने सभी पेपर्स को इकट्ठा कर फाईल में अरेंज्ड कर ...Read More

15

किस एंड सेफ लाइफ - 15

Chapter -15 (बारिश और नजदीकियां ) तीनों लड़कियां खाने के बाद बाते करते हुए आगे बढ़ गई । ऋषि उनके पीछे जानें लगा तो मोहित ने उसका हाथ पकड़ रोकते हुए कहा " तुझे थोड़ा अजीब नहीं लगा "। "क्या अजीब लगना था" " सना का अर्जुन की सेक्रेट्री बनना " "अजीब क्यों लगेगा । ये तो अच्छी बात है " ऋषि की बातों पर फ्रस्टेड होकर मोहित ने कहा " मैने एक मैगजीन में पढ़ा था। अर्जुन को लड़कियां पसंद नहीं, वो उनसे दूर ही रहना पसंद करता है अगर ये सच है तो उसने सना को कैसे ...Read More