प्यासा कुवा

(13)
  • 31.7k
  • 0
  • 13.4k

कई बरसों पहले की बात है । उन दिनों गाव मे कुवे हुआ करते थे । तब इतना विकास नहीं हुआ था । अगर किसी को पानी चाहिए तो उसे कुवे तक जाना पड़ता था । फिर सींच के पानी निकाल ना पड़ता था । तो हमारी कहानी की सरुआत भी एक गाव से होती है । जिसका नाम था । चंदनपुर । उस गाव मे एक लड़की थी शीला । जो तकरीबन २५ साल की थी । ओर वो एक लड़के से प्यार करती थी । जिसका नाम था साहिल । वैसे तो साहिल दिखने मे तो सुंदर ओर संस्कारी लगता था ।

1

प्यासा कुवा - भाग 1

कई बरसों पहले की बात है । उन दिनों गाव मे कुवे हुआ करते थे । तब इतना विकास हुआ था । अगर किसी को पानी चाहिए तो उसे कुवे तक जाना पड़ता था । फिर सींच के पानी निकाल ना पड़ता था । तो हमारी कहानी की सरुआत भी एक गाव से होती है । जिसका नाम था । चंदनपुर । उस गाव मे एक लड़की थी शीला । जो तकरीबन २५ साल की थी । ओर वो एक लड़के से प्यार करती थी । जिसका नाम था साहिल । वैसे तो साहिल दिखने मे तो सुंदर ...Read More

2

प्यासा कुवा - भाग 2

आगे आपने देखा की साहिल ने कैसे धोखे से शीला को गाव की सड़क के अंत पर जो कमरा वहा ले आया । और कैसे रोमिल ने उसे बातों मे उलजा कर कमरे मे लाया । फिर साहिल ओर उसके दोस्तों ने मिलकर उस पर अत्याचार गुजारा । ओर मारकर कुवे मे फेक दिया ताकि ये आत्महत्या लगे । उसके खून से पूरा कुवा लाल हो गया था । सुबह जब शीला कही दिखाई नहीं दी । तब रामप्रसाद और उसकी पत्नी कैलास ने मिलकर पूरे गाव मे पूछ - ताछ की । पर किसी को उसके बारे ...Read More

3

प्यासा कुवा - भाग 3

कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन ।मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि ॥ जो तुमने किया उसका भुगतान तुम्हें करना ही पड़ता । जितना बड़ा पाप उतनी बड़ी सजा । सायद इंशान माफ करदे । पर भगवान हर गलती की सजा देता है । एक लड़की रात को बारा बजे पोलिस थाने आती है । ओर हवलदार बबलू यादव से कहेति है । सुनिए साहब जल्दी चलिए मेरे साथ । कुछ लोग मेरे घर पर आके मेरे मम्मी - पप्पा को हेरान कर रहे है । दरअसल वो मुजे ले जाने के लिए आए है । मे जैसे तैसे वहा से ...Read More

4

प्यासा कुवा - भाग 4

आगे आपने देखा की कोई लड़की थाने आती है । ओर हवलदार बबलू यादव को अपने साथ चलने के उसे विवश कर देती है । पर उसे सुमसान जगह पर ले जाकर मार डालती है ओर कुवे मे फेक देती है । ओर सबको लगता है उसके किसी दुश्मन ने उसे मार डाला । अब आगे । रोमिल :- (साहिल से ) डरते हुए कहेता है । वो आ गई साहिल :- कोन आ गई । रोमिल :- शीला , हा वो वापस आ गई । साहिल :- क्या बात कर रहा है । वो तो कबकी मर ...Read More