इंडियन

(6)
  • 20.3k
  • 0
  • 9.2k

आज मैं एक ऐसी कहानी लिख रही हूं, जो एक अनाथ छोटी बच्ची के जीवन से जुड़ी है, जो रहती तो एक बड़े ही अमीर पढ़े लिखे परिवार में है। पर सबके होते हुए भी उसका कोई नही होता। उस कहानी के कुछ मुख्य पात्र हैं जिसका नाम मैं पहले ही लिख रही हूं। मुख्य पात्र:< इंडियन" एक अनाथ छोटी बच्ची जिसको एक बड़ा और अमीर खानदान गोद लेता है। विजय,पत्नी सरोजशर्मा जो इंडियन को लिए है हालाकि विजय के दो एक बाइस साल का बेटा है, पर बेटी ना होने के कारण बह हमेशा दुखी रहा करते थे, बेटे का नाम "जगत" अनीश पत्नी प्रभा" विजय का साला जो विजय के साथ ही उनके घर में रहते है, उन पर भी दो बेटे ही है।बड़ा बेटा "अमर" आर्मी में कमांडर है, छोटा बेटा "रुद्र" जो नैवी की तैयारी में है। विमल पत्नी तनु" विमल विजय का छोटा भाई है, उनके भी दो बेटे है। बड़ा बेटा "श्लोक" घर का ही पिता का बिजनेस करता है जो हीरों का है, छोटा बेटा, बेटा "वरुण" अनूप पत्नी सोना" जो जगत का बचपन का दोस्त है उन्ही घर के पास रहता है बह डॉक्टर है, उसकी एक छोटी बहन है जो इंडियन की दोस्त बनी है

1

इंडियन - 1

आज मैं एक ऐसी कहानी लिख रही हूं, जो एक अनाथ छोटी बच्ची के जीवन से जुड़ी है, जो तो एक बड़े ही अमीर पढ़े लिखे परिवार में है। पर सबके होते हुए भी उसका कोई नही होता। उस कहानी के कुछ मुख्य पात्र हैं जिसका नाम मैं पहले ही लिख रही हूं।मुख्य पात्र:< इंडियन" एक अनाथ छोटी बच्ची जिसको एक बड़ा और अमीर खानदान गोद लेता है।विजय,पत्नी सरोजशर्मा जो इंडियन को लिए है हालाकि विजय के दो एक बाइस साल का बेटा है, पर बेटी ना होने के कारण बह हमेशा दुखी रहा करते थे, बेटे का नाम ...Read More

2

इंडियन - 2

दस साल पहले...जगत– जंगल की ओर देखते हुए, "खुशी" रुको बेटा मत जाओ मैं वादा करता हूं कि तुमको दूर कोई नही कर सकता कोई नही ले जाएगा तुमको तुम्हार जगत भईया तुमको बहुत प्यार करते हैं, कोई कुछ नही बोलेगा तुमको मेरे पास आओ "खुशी" प्लीज बेटा आ जाओ भईया आपको कुछ नही होने देगा।खुशी– रोते हुए, नही मुझे पता है आप झूट बोल रहे हैं मुझे जेल में डाल देंगे आप झूट हो मैं मर जाऊंगी भईया आप मुझे छोड़ दो जाओ यहां से आप मुझे मार देंगे मैं नही आऊंगी।जगत– नही नही रुको खुशी मेरी बात ...Read More

3

इंडियन - 3

नोट माफ करिएगा सुरु में कहानी में बहुत उलट फेर होगा। अगर आप लोग सुरु से भाग भाग पढ़े अच्छी लगेगी, " खुश के भाग जाने के दस साल बाद"सी बी आर कॉलेज ऋषिकेश लवी: कॉलेज मेस में अपने दोस्तो के पास अति हुए कहती है,लवी: तुम लोगो ने कुछ सुना इस बार कॉलेज कैंप पर मुंबई हमारी टीम जायेगी। इससे अच्छी खबर किया हो सकती है की रोहन की टीम गोवा जायेगी और हम लोग मुंबई ।अनिल: तो चलो इस बात पर एक पार्टी हो जाए।लवी: क्यू नही सब लोगो को आने दो सबको एक एक प्लेट मसाला ...Read More

4

इंडियन - 4

इंडियन पढ़ाई के साथ साथ एक वैडिंग प्लेनर भी है जो शादियों के तैयारी कर उनके पैसे से अपना चलाती है और पढ़ाई भी करती है।पार्टी की तैयारी के बाद लवी: इंडियन तुम हमे बताई नही कि आज तैयारी में लगी हो अकेले ही सारा क्रेडिट लेना चाहती हो।इंडियन: ऐसा नही है यार मेने संजू को बोला था कि मैं आज कॉलेज नही आऊंगी सबको बोल दे, और साम को सब लोग आश्रम आ जाना तुम लोगो को बह बताया नही किया। मेने उसको बहुत समझाया था की बता दे याद है अब बह नही बताया इसमें मेरी किया ...Read More

5

इंडियन - 5

अगली सुबह सी बी आर कॉलेज क्लासरूमलवी : सब मेरी बात सुनो, कल में प्रिंसिपल से के ऑफिस गई बोला था की उनको कुछ काम है, मैं आके मिलूं।संजू : तो किया बोले ।लवी सब लोग पहले पूरी बात सुनना ध्यान से फिर बोलना, सर बोले की इस बार कॉलेज कैंप पर हमारी टीम को चुना गया हैवो चाहते है को इस बार इंडियन को टीम जाए तो बोल रहे थे को हम सब तैयारी शुरु कर दे। अब मैं बोल आई की सब लोग बात करके बताने आऊंगी।शोर्य: तो किया बात करें,अनिल : पर इसमें बात करने की ...Read More