वह बदनाम औरत

(23)
  • 28.2k
  • 3
  • 13.5k

यह कहानी एक बदनाम औरत की जिसने एक असहाय दंपत्ति की सब प्रकार से मदद की . … मोहन अपनी पत्नी चंदा के साथ गाँव में रहता था. शादी के पांच साल बाद भी उसे कोई संतान न थी. पैतृक सम्पत्ति के नाम पर कुछ खेती की जमीन और एक झोपड़ी उसके पास बची थी. उसका गाँव नेपाल की सीमा से थोड़ी ही दूरी पर था. अक्सर बरसात के दिनों में उधर से पानी छोड़ दिया जाता जिसके चलते पूरा गाँव जलमग्न हो जाता और सारी फसल बर्बाद हो जाती. अपने गुजारे के लिए उसे कुछ जमीन बेचनी पड़ती थी. बहुत मुश्किल से उसका गुजारा हो रहा था. पिछले दो साल से लगातार बाढ़ के चलते उसे खेत से कुछ भी अनाज नहीं मिल सका था. इसलिए मोहन गाँव छोड़ कर शहर जाना चाहता था. उसे विश्वास था कि वहां कोई न कोई काम मिल जायेगा और दो वक़्त की रोटी का इंतजाम हो जायेगा. मोहन अपनी साइकिल और कुछ सामान के साथ शहर आ गया. वहां उसे एक बिल्डर के यहाँ काम मिला. वह बिल्डर एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स बना रहा था. वहीं उसे स्टील के चदरे से बनी झोंपड़ी में पनाह मिली. दोनों मियां बीबी वहीँ काम करते. हर शनिवार को उन्हें सप्ताह का पगार मिलता जिस से वे हफ्ते भर का राशन पानी ले आते. उनका गुजारा आराम से हो रहा था और साथ ही वे कुछ बचत भी कर लेते थे .

Full Novel

1

वह बदनाम औरत - भाग 1

कहानी - वह बदनाम औरत Part 1 - यह कहानी एक बदनाम औरत की जिसने एक असहाय दंपत्ति सब प्रकार से मदद की . … मोहन अपनी पत्नी चंदा के साथ गाँव में रहता था . शादी के पांच साल बाद भी उसे कोई संतान न थी . पैतृक सम्पत्ति के नाम पर कुछ खेती की जमीन और एक झोपड़ी उसके पास बची थी . उसका गाँव नेपाल की सीमा से थोड़ी ही दूरी पर था . अक्सर बरसात के दिनों में ...Read More

2

वह बदनाम औरत - भाग 2

Part 2 - अभी तक आपने पढ़ा चंदा और मोहन दोनों गांव छोड़ कर शहर आये और शीला के रहने लगे . अब आगे … वह बदनाम औरत 2 चंदा ने धीरे से सर हिला कर सहमति जताई . पर चंदा को इतने से संतोष नहीं हुआ .एक दिन जब उसने शीला के यहाँ काम करने वाली नेपाली औरत से शीला के बारे में जानना चाहा तब उसने कहा “ शीला मैडम को बहुत कम उम्र में ही नेपाल से यहाँ अच्छी नौकरी का प्रलोभन दे कर लाया गया ...Read More

3

वह बदनाम औरत - भाग 3

Part 3 - अभी तक आपने पढ़ा कि शीला ने चंदा और मोहन की मदद के लिए उन्हें साथ कर चंडीगढ़ आयी . अब आगे … वह बदनाम औरत 3 शीला मोहन और चंदा के साथ शिमला घूमने गयी . शीला तो पहले भी शिमला आ चुकी थी . मोहन और चंदा के लिए शिमला स्वर्ग जैसा सुंदर लग रहा था . शिमला में ही डॉक्टर ने फोन कर शीला से कहा “ गुड न्यूज़ . तुम माँ बनने के लिए हंड्रेड परसेंट फिट हो . “ “ थैंक्स डॉक्टर अब मैं चंडीगढ़ लौट कर तुम ...Read More

4

वह बदनाम औरत - भाग 4

Part 4 - अभी तक आपने पढ़ा कि शीला ने चंदा और मोहन को चंडीगढ़ के इनफर्टिलिटी लैब ले कर आयी . अब आगे … वह बदनाम औरत 4 डॉक्टर ने चंदा और मोहन दोनों को सारी मेडिकल और कानूनी प्रक्रिया विस्तार में समझाया . फिर कहा “ वैसे तो शीला का कानूनन कोई हक़ नहीं है पर चूंकि तुम उसके साथ ही रहती हो तो बच्चे को देख कर शीला के मन में उसके प्रति लगाव नेचुरल है . तुम चाहो तो शीला से दूर जा सकती हो लेकिन अगर साथ रहो ...Read More

5

वह बदनाम औरत - भाग 5 - अंतिम भाग

Last Part 5 - अभी तक आपने पढ़ा कि शीला की मदद से चंदा और मोहन को एक हुई . अब आगे … वह बदनाम औरत 5 डेढ़ साल के अंदर अब लीला को जॉब ज्वाइन करना था . छुट्टियों में वह घर आ रही थी . लीला स्टेशन से उतर कर ऑटो रिक्शा से घर जा रही थी . उसी समय एक दुर्घटना में वह घायल हो गयी . एक पैर की हड्डी टूट गयी और ...Read More