Love by ️️Duty Singham Series 3

(231)
  • 194.2k
  • 25
  • 99.5k

पेशेंस एक गुण है, खूबी है, जो एक शिकारी को जरूरत होती है, और वोह उसके पास भरपूर थी। वोह उसमे बहुत अच्छा था जिसमे उसे एक नाम, एक खिताब जीता था, 'द हंटर'। उसकी चतुराई और फुर्तिलेपन के आगे उसका शिकार कहीं भी टिक नही पाता था। इससे पहले की उसके शिकार को कुछ समझ आए की उसके साथ क्या हुआ, उसका काम तो अक्सर खत्म भी हो चुका होता था। एक आलीशान मैंशन के बाहर एक पेड़ की छाया के नीचे वोह खड़ा था। उसके डिस्ट्रैक्शन से कुछ देर पहले तक, उसे यही लग रहा था की वोह

New Episodes : : Every Tuesday, Thursday & Saturday

1

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 1

पेशेंस एक गुण है, खूबी है, जो एक शिकारी को जरूरत होती है, और वोह उसके पास भरपूर थी। उसमे बहुत अच्छा था जिसमे उसे एक नाम, एक खिताब जीता था, 'द हंटर'। उसकी चतुराई और फुर्तिलेपन के आगे उसका शिकार कहीं भी टिक नही पाता था। इससे पहले की उसके शिकार को कुछ समझ आए की उसके साथ क्या हुआ, उसका काम तो अक्सर खत्म भी हो चुका होता था। एक आलीशान मैंशन के बाहर एक पेड़ की छाया के नीचे वोह खड़ा था। उसके डिस्ट्रैक्शन से कुछ देर पहले तक, उसे यही लग रहा था की वोह ...Read More

2

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 2

उसने अपने सीने की तरफ नज़रे झुका कर देखा उसकी ज्वैलरी ऐसे की ऐसे ही उसके गले में थी। उसे फिरौती के लिए किडनैप किया गया होता तोह अब तक उसकी ज्वैलरी छीन ली गई होती। उसके शरीर में डर से कपकंपी छूट जाए जब उसने दूसरे कारणों के बारे में सोचा की उसको क्यों किडनैप किया गया होगा। कमरे का दरवाज़ा अधखुला हुआ था जहां से उसे किसी की परछाई नज़र आने लगी जिस वजह से वोह ज़ोर ज़ोर से चीखना चाह रही थी। पर उसने अपनी जीभ दबा ली और अपनी सांसे रोक ली। वोह अपनी आंखें ...Read More

3

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 3

"चेंज!" उस आदमी ने ऐसे ऑर्डर दिया जैसे की उसने उसे पहचाना ही ना हो। "हे, इट्स मी, नर्मदा!" अचानक राहत महसूस होने लगी थी भले ही उस आदमी का एटीट्यूड कुछ और ही था। वोह श्योर थी की वोह आदमी उसके साथ मज़ाक कर रहा है। वोह थोड़ा वाशबेसिन की तरफ झुकी और अपनी उंगलियों को बालों में फेरने लगी। "कौन मेरे साथ यह प्रैंक कर रहा है?" "शट अप एंड चेंज," वोह आदमी गुर्राते हुए बोला। जो राहत वोह महसूस कर रही थी वोह गायब हो गई क्योंकि उस आदमी की आवाज़ में उसे धमकी महसूस हो ...Read More

4

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 4

नर्मदा ने पाँच में से एक मिनिट तोह अपने मन में चल रहे विचारों को इकट्ठा करने में लगा उसका शरीर कांप उठा था उसकी छुअन को याद करके जो की उससे उसकी खाल उधेड़ने के लिए धमका रहा था। जिस आदमी को वोह इतने सालों पहले जानती थी वोह अब कहीं खो चुका था और एक मॉन्स्टर में बदल चुका था। वोह अभी भी यह नहीं समझ पा रही थी की आखिर उस आदमी ने उसे बंदी क्यों बना रखा है। उसने रैक पर से टॉवल उठाई और उसे काउंटर पर अच्छे से फैला लिया। उसने उन ज्वैलरी ...Read More

5

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 5

"अभय, तुम दिन भर कहां थे?" देव अपने बड़े भाई का गेस्ट हाउस के लिविंग रूम में, जहां वोह छोटे भाई को ढूंढने के लिए रुके थे, इंतजार कर रहा था। "मैं गांव में गया था उस औरत को ढूंढने।" अभय ने निराशा से कहा। "कोई सुराग मिला उस तक पहुँचने के लिए? तुम्हे लगता है, की वोह हमारी मदद करेगी?""येस।"अभय और देव पिछले कुछ हफ्तों से इकलौते सुराग के पीछे भाग रहे थे जो उन के मन में अपने छोटे भाई तक पहुंचने की उम्मीद जगा रहा था। वोह दोनो अपनी खोज के काफी करीब आ चुके थे। ...Read More

6

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 6

“प्लीज़,” नर्मदा मुस्कुराई और नील की आँखों में उसे कुछ झलका, और गायब भी हो गया इससे पहले की कुछ समझ पाती। वोह उसे लॉबी से बाहर तक फॉलो करती रही। उसे पता नही था की नील उसे कहां ले जा रहा है, पर वोह यह जानती थी की उसके पास बस कुछ ही दिन है जो की उसने नील को फोन पर बात करते सुना था। वोह उम्मीद कर रही थी की नील को मना लेगी की वोह उसे जाने दे। अगर वोह यह जान जाए की नील को उसे किडनैप करने के बदले क्या मिलने वाला है ...Read More

7

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 7

"नील, गाड़ी रोको... अभी। मुझे भूख लगी है।" नर्मदा ने हाईवे पर एक छोटे से रेस्टोरेंट की तरफ इशारा था। इस वक्त देर सुबह का वक्त था, और वोह जगह खाली लग रही थी। नर्मदा उम्मीद कर रही थी की कुछ तोह लोग होंगे वहां आसपास ताकि भागने की कोशिश कर सके, पर उसे कोशिश तोह करनी ही पड़ेगी। "तुम्हे यह जगह पसंद नही आयेगी। तुम्हे खाए हुए एक घंटे से भी कम समय हुआ है," नील ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा। "मुझे भूख लगी है, और मैं जो भी मिलता होगा यहां वोह खा लूंगी...बस गाड़ी रोको," नर्मदा ...Read More

8

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 8

नील इस वक्त हर अंग से खतरनाक तराशा हुआ लग रहा था और नर्मदा ने उससे कुछ कहने से अपनी सारी हिम्मत बटोरी। "आई.... आई एम सॉरी... मैं..." बोलते बोलते नर्मदा के मुंह में शब्द ही अटक गए जब उसने नील की हल्के रंग की शर्ट पर एक लाल धब्बा देखा। "नील तुम्हारा खून बह रहा है," नर्मदा की आवाज में पछतावा साफ झलक रहा था। "आई एम सॉरी।""बस करो, नर्मदा," नील गुर्राया। "मुझे माफ कर दो, मुझे नहीं पता मैं क्या सोच रही थी...." नर्मदा की आंखों से आंसू लुढ़क कर उसके गाल पर आ गए जब उसने ...Read More

9

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 9

कुछ घंटो की और ड्राइव के बाद, नील ने मेन रोड से गाड़ी उतार कर एक छोटे पतले सड़क घुमा ली जहां बड़े बड़े पेड़ लाइन से लगे हुए थे। वोह छाए दार रास्ता उसे कुछ जाना पहचाना लग रहा था— उसने याद किया की यह उसके पूर्वजों का गांव है जहां वोह बचपन में गर्मियों में आया करती थी। उसने खिड़की नीचे की ओर अपना चेहरा खिड़की से लगा लिया ताकी ठंडी ताज़ी हवा का आनंद ले सके, अपने बालों पर ताज़गी महसूस कर सके। नर्मदा वहां की स्वच्छ ताज़ी हवा जो की वहां की हरियाली से आ ...Read More

10

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 10

तकरीबन एक घंटे बाद, नील अपने कंधे की तरफ देख रहा था जब वो गांव से वापिस अपने उस अंडरग्राउंड बनाए गए कमरे में आ गया था। एक साल पहले उसने यह ठिकाना अपने एक विश्वसनीय इंसान को मदद से छुपने के लिए बनवाया था। उसने कभी नही सोचा था की इसे उस तरह इस्तेमाल करेगा जिस तरह वोह अभी कर रहा था। उसे अभी भी खुद पर विश्वास नही हो रहा था की वोह यह काम करने के लिए तैयार हो गया था जैसे ही उसे यह पता चला था की जिसे किडनैप करना है वोह नर्मदा है। ...Read More

11

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 11

"गुड मॉर्निंग," नर्मदा ने नील को देखते हुए कहा जब नील उसी दिन उस छोटे से किचन में आया। नर्मदा उठी तो अपने आप को नील के ऊपर देख कर चौंक गई थी और नील के नोटिस करने से पहले ही झटके से उठ खड़ी हुई थी। नील ने उसे तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई पर उसे थोड़ी देर घूरा जरूर था। "जो भी तुम करने की कोशिश कर रही हो, उसे बंद कर दो।" "क्या?" नर्मदा श्योर नही थी की क्या नील उसे उस को गद्दा समझ कर उस के ऊपर सोने के बारे में बात कर रहा ...Read More

12

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 12

"कोई रास्ता नही था? तुम किस बारे में बात कर रहे हो?" नर्मदा ने उलझन में अपना सिर हिलाया। पता चला था की तुम्हारी जबरदस्ती शादी कराई जा रही है जो तुम नही चाह.....""तो?" नर्मदा फोन लेकर उसे दीवार पर फेंकना चाहती थी। "मैं वोह सब रोकना चाहता था और तुम्हारा ध्यान रखना चाहता था।"जवाब देने से पहले नर्मदा ने नील की तरफ कुछ पल देखा। नील के चेहरे पर अस्पष्ट भाव थे। "ओह.... तो तुम मेरे लिए खुद क्यूं नही आए राज?" "वोह, हंटर से ज्यादा सक्षम और भरोसेमंद कोई नही है।" राज ने कुछ अटकते हुए कहा। ...Read More

13

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 13

नील ने बालकनी के दरवाज़े पर ज़ोर से हाथ मारा। "खोलो इसे।"“जाओ यहाँ से। आई हेट यू!“नर्मदा ने चौबीस से कुछ नही खाया हुआ था। और नील को अब उसे जबरदस्ती कुछ खिलाने की जरूरत थी। “मैं यहाँ तुम्हे कोई प्यार करने के लिए नहीं हूं। यह मेरा काम है जो मैं कर रहा हूं, और उस काम का यह हिस्सा है की मैं तुम्हे वन पीस में डिलीवर कर दूं।”दूसरी तरफ से कोई आवाज़ नही आई, पर कुछ पल बाद बालकनी का स्लाइडर गेट खुला, नर्मदा आई नील पर धाबा बोलने। “क्या सोचते हो तुम मेरे बारे में, ...Read More

14

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 14

नर्मदा नील को हिचकिचाते हुए उसके फोन का म्यूट बटन को अन म्यूट करते हुए और फिर स्पीकर का ऑन करते हुए देख रही थी। “हाय राज,” नर्मदा ने अपने आप को शांत करते हुए कहा। “नर्मदा, मुझे तुम्हारी आवाज़ सुन कर बहुत खुशी हुई। मैने पहले इसलिए फोन रख दिया था क्योंकि मैं नही चाहता था की तुम मेरी वजह से गुस्सा हो जाओ। अब तुम थोड़ा शांत लग रही हो,” राज ने कहा और उसकी बात सुन कर नर्मदा अपनी पलकों को बार बार झपकाने लगी। “मैं अब ठीक हूं, राज, पर मैं अभी भी गुस्सा हूं।”“ओह ...Read More

15

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 15

छह साल पहले की यादें उसके ज़हन में ताज़ा हो गई जब उसने पहली बार नील को किस किया और उसके साथ ही वोह बुरी याद और दर्द भी जो अगले दिन उसके अचानक, बिना एक शब्द कहे, गायब हो जाने से उसे मिली थी। नर्मदा ने बहुत लंबा सफर तै किया था उस डिप्रेसिंग मोमेंट से, पर उसके दिमाग में पीछे कहीं ना कहीं उस से यह भी कहता था की वोह उसे भूली नहीं है। जो फीलिंग्स दोनो के बीच रही थी उस वक्त वोह कहीं ना कहीं इतने सालों से आज भी जिंदा है, पर नर्मदा ...Read More

16

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 16

इंजन की गड़गड़ाहट ने उस के दिल को तेज़ धड़का दिया और उस की पुरानी यादें ताज़ा हो गई वोह नील के साथ थी, पढ़ाई करते वक्त, प्रोजेक्ट पर काम करते वक्त,— जो की उस की पूरी जिंदगी का सबसे अच्छा समय था। नील ही था जिसने उसे यह दिखाया था की एक दोस्त होने का क्या मतलब होता है, एक दोस्त जिसके साथ आप सबकुछ शेयर कर सकते हो। पर जितनी ज्यादा खुशियां नील ने उसे दी थी, उस से दस गुना ज्यादा उसे दर्द भी दिया था, और वोह एक मोमेंट था जिसमे नर्मदा ने अपनी जिंदगी ...Read More

17

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 17

“तुम जानती थी, और तुमने कुछ नही कहा, और तुम तब भी मुझसे दोस्ती रखना चाहती थी?“ अब नील बारी थी सवाल पूछने की। “तुम्हे पहले मेरे सवाल का जवाब देना चाहिए। तुम अचानक क्यूं चले गए थे जबकि तुम्हारा काम खतम होने के बाद भी तुम वहीं अटके हुए थे?“ नर्मदा नील को इतनी आसानी से जाने नही देना चाहती थी। “मैं इतने दिनो तक इसलिए रुका रहा था ताकी कोई मुझ पर शक ना करे।”“बस इतने दिनो तक की तुम मुझे किस कर सको?“ नर्मदा अब उस पर फट पड़ी थी। “फक!“ “ओह हाँ, तुम्हे फ्रस्ट्रेटिंग लगता ...Read More

18

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 18

“यह मिनी लंदन आई की तरह है, यूरोप का सबसे बड़ा और ऊंचा फेरिस व्हील।” नर्मदा ने हँसते हुए “मुझे नही पता....पर यह लंदन नही है। मैं कभी भी इंडिया से बाहर नही गया।”“तुम कहां पले बड़े हुए हो?“ “जहाँ तक मुझे याद है, मैं अनाथ आश्रम में ही पला हूं जो चर्च के द्वारा चलाया जाता था, और फिर उसके बाद एक कुत्ते ने मुझे किलर में बदल दिया, और फिर बाद में एक इंसान मेरी जिंदगी में आया जो मेरी जिंदगी में मेरे लिए पिता के ही समान थे। मैं मारना बंद कर दूंगा जब मुझे वोह ...Read More

19

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 19

“उन्होंने तुमसे क्या काम करवाया था?“ नर्मदा ने अपनी कांपती आवाज़ में पूछा। “जो काम वोह करवाते थे उसमे फिट नहीं होता था जिस दिन वोह लोग हमे उठा कर अपने गोडाउन में ले गए थे, उस दिन मैंने भागने की कोशिश की थी, और जब उन्होंने मुझे पकड़ लिया, तोह मैने उन गुंडों में से एक की गन छीन ली और उसे उसकी जांघ पर गोली मार दी।”नर्मदा ने थूक गटक लिया और अपना हाथ अपने मुंह पर ढक लिया। “तुम मज़ाक कर रहे हो ना।”“नही। मैने ट्रिगर दबाया था, और आज तक, मैं यह नहीं जान पाया ...Read More

20

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 20

“कौन हो तुम?“ एक खूंखार सी गुर्राने की आवाज़ गूंजी। “मैं यहाँ तुमसे कुछ सवाल पूछने आया हूं।”“तू लॉयर सलांखो के पीछे से आती आवाज़ में चुनौती थी। “नही।”“क्या तू मुझे यहाँ से बाहर निकालने आया है?““नही।”“तो भाग यहाँ से। मेरे पास तुझे बताने के लिए कुछ नही है।”अभय को उस से ऐसे ही बरताव की उम्मीद थी और वोह इसके लिए तैयार भी था। “मैं तुम्हारे बच्चे के भविष्य को सुरक्षित कर सकता हूं अगर तुम मेरे सवालों के जवाब दो तो।”एक दम शांति छाई रही और अभय जानता था इसका कारण। अभय के लिए आश्चर्य की बात ...Read More

21

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 21

कमरे में बहुत अंधेरा था जब नर्मदा ने आवाज़ कोई सुन कर अपनी आँखें खोली। उसे कुछ पल लगा समझने में की वोह कहां है, और उसे याद था की जब वोह गांव के मेले से वापिस आई थी तो सो गई थी। उसे यह पक्का यकीन नही की वोह कब तक सोती रह गई थी क्योंकि वोह काफी देर तक जगी रह गई थी। उसने हाथ फैला कर अपने साइड में बटन छुआ और लाइट जला दी। एक पल के लिए उसकी आँखों में रोशनी से झिलमिला गई और उसे कुछ अजीब सी टूटने की आवाज़ सुनाई दी। ...Read More

22

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 22

सुबह तक छाई रही शांति की वजह से नर्मदा पागल हुई जा रही थी। नील ने उसे उठाया और फोन दिया क्योंकि वोह इडियट, राज, बात करना चाहता था उससे। वोह नील की आँखों में घूरते हुए राज से स्वीटली बात किए जा रही और उसे शॉपिंग और फिर उसके बाद पार्टी का प्लान बता रही थी। उन्होंने दो दिन पहले ही वोह झोपड़ी वाला घर छोड़ दिया था और होटल में आ कर रह रहे थे। और अब नील उसे होटल से गाड़ी में कहीं ले कर जा रहा था। एक घंटा बीत चुका था, उन्हे गाड़ी में, ...Read More

23

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 23

“मुझे यह सबसे अच्छा लगा।” नर्मदा होटल के बाथरूम से बाहर निकली थी जिसमे वो एक रात के लिए थे, उसने उनमें से एक ड्रेस पहनी थी जो उसने नाइट आउट के लिए खरीदी थी। नील ने अपनी नज़रे अपने फोन से उठा कर उसकी ओर देखा, और नर्मदा ने उसकी सांस अटकते हुए उसे चुपके से देख लिया। वोह मैजेंटा रंग की फ्लोरल ड्रेस में गोल गोल घुमाने लगी, जो की उस पर बहुत जच रही थी। कमर पर जो बेल्टेड स्टिच था उस से उसकी कर्व्स बहुत शानदार दिख रहे थे, और ड्रेस का दीप कलर उसका ...Read More

24

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 24

नर्मदा उसे गाड़ी में सामान रखते हुए देख रही थी। उसने कभी नही पूछा था की वोह जिस होटल रुके हैं वोह क्यों खाली कर कर रहे हैं जबकि वोह कल यहाँ से जाने वाले थे। “तुम मुझे कहां ले जा रहे हो?““क्लब।” नील ने दो टुक जवाब दिया। “कौन से?“ नर्मदा ने भी उसी की टोन में जवाब दिया। “इस से कुछ फर्क पड़ता है?“नर्मदा अभी बात आगे बढ़ाने की स्तिथि में नही थी इसलिए उसने यह बहस यहीं छोड़ दी। दोनो गाड़ी में चुपचाप बैठे हुए थे। पूरे रास्ते दोनो में से किसी ने कुछ नही कहा ...Read More

25

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 25

नर्मदा अभी भी होश में नहीं थी, लेकिन वह नील की मौजूदगी महसूस कर पा रही थी—गाड़ी में भी घर के अंदर ले जाते हुए भी। उसने अपनी आंखें खोली जब उसे महसूस हुआ कि उसे बेड पर लिटाया गया है। उसने उसके चारों ओर बाहें फैलाकर उसके सीने से लग कर रोना शुरू कर दिया। “नर्मदा, कोई बात नही। तुम यहाँ सेफ हो।” नील ने प्यार से उसकी पीठ थपथपाई। “वोह बास्टर्ड....“ नर्मदा बोलते बोलते रुक गई जब नील ने उसे चुप कराया। “मैं हूं ना यहाँ,” नील ने उसे आश्वस्त किया। “नील, उस जानवर ने मुझे बहुत ...Read More

26

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 26

बिस्तर पर बेडशीट सॉफ्ट थी उसमे गरमाहट थी पर जिस इंसान ने रात को उसे इग्नाइट किया था उसके आग जलाई थी उस तक वोह पहुँच नही पा रही थी। नर्मदा ने अपनी आँखें खोली तो वो एक अनजान कमरे में थी। उसे कुछ पल लगा यह याद करने में की नील ने कल रात कहा था की वोह उसे दोस्त के घर पर हैं। वोह उठ कर बैड पर बैठ गई और अपने कपड़े ढूंढने लगी जब उसने यह महसूस किया की वोह बेडशीट में बिना कपड़ो के सो रही थी। उसने उस बेडशीट को अपने चारों ओर ...Read More

27

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 27

देव आईसीयू के अंदर आया और रायडू की तरफ देखने लगा। अब रायडू के चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क नही हुआ था। कुछ हफ्ते गुज़र चुके थे जब उसने यह कबूला था की राणा जिंदा है और फिर वापिस बेहोश हो गया था। अनिका और सबिता वहीं बैड के पास खड़ी थी और देव का इंतजार कर रही थी। देव ने अनिका को ओर देखा। “क्या यह बात कर सकता है?“अनिका सिर हिला दिया। देव ने अभय का फोन नंबर डायल कर दिया और फोन स्पीकर पर लगा दिया। अभय ने ही उसे रायडू से बात करने भेजा था जबकि ...Read More

28

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 28

“नील, यह किसका घर है?“ नर्मदा शावर लेने और कंफर्टेबल कपड़े पहनने के बाद लिविंग रूम में आई। नील अपनी नज़रे अपने फोन से उठा कर उसकी ओर देखा जब नर्मदा उसके पास आई। वोह डाइनिंग टेबल पर बैठा था और उसने अपना फोन साइड में रख दिया क्योंकि नर्मदा ने पीछे से आ कर उसके गले में बाहें डाल दी थी और नीचे उसे देखने लगी थी। नील ने धीरे से उसकी कमर पर अपनी बाहें फैला दी, नर्मदा की आँखें उसे ही देख रही थी। “मेरे दोस्त का घर है।”“ओह...““आराम से रहो, हम कुछ दिन यहाँ से ...Read More

29

Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 29

“चार साल, मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत समय था। फाइनली मेरी फैमिली थी क्योंकि डीआईजी ने मुझे एडॉप्ट कर था और अपने साथ अपने घर ले गए थे। उन्होंने घर में ही मेरे लिए टीचर अप्वाइंट कर लिया था जो मुझे घर में ही स्कूल की सारी पढ़ाई कराए और जब मुझे लग को अब सब ठीक हो गया है.... उस फकिंग बास्टर्ड ने उन्हे मार दिया। उसने उन्हे मेरी वजह से मार दिया।” नील के जबड़े भींच गए। नर्मदा झिझकते हुए नील के करीब आई और अपनी बाहें उस पर फैला दी। उसका गुस्सा नील के दर्द के ...Read More

30

Love by ️️Duty Singham Series 3 - Part 30

“हंटर,” उसी दिन बाद में नील ने फोन पर कहा। उसने पूरा दिन नर्मदा के साथ उसी घर में था पर उसने एक बार भी उसकी आँखों में नही देखा था। एक गहरी जलन महसूस होती थी उसको अपने सीने में जब भी वोह उसकी सवाल पूछती आँखो में देखता था। “हे, इट्स जोए।” एक जानी पहचानी आवाज़ उसे अपने कान में फोन पर दूसरी साइड से सुनाई पड़ी। “जोए, क्या काम है?““तुम ठीक हो?“ उस आदमी की आवाज़ सॉफ्ट थी जो की नील को उस इंसान को याद दिला रहा था जिस इंसान ने उसे परिवार का एहसास ...Read More

31

Love by ️️Duty Singham Series 3 - Part 31

“यह देव सिंघम कौन है?“नर्मदा को अचंभा हुआ की नील उस इंसान के बारे में पूछ रहा है जिस लगभग एक महीने भर पहले रिश्ता जोड़ने के लिए जबरदस्ती की जा रही थी। उसने अपनी उत्सुकता को छुपाते हुए पूछा, “तुम क्यों जानना चाहते हो?““यह सिंघम्स कौन है?“ नील ने कर्कश आवाज़ में पूछा। जवाब देने से पहले नर्मदा उसे काफी देर तक देखती रही। “अगर मैं तुम्हे सिंघमस के बारे में बताऊं तो तुम मुझे क्या दोगे?““कुछ भी नही,” नील दहाड़ा। “ठीक है, मैं नही बताऊंगी।” नर्मदा नील की तरफ से पलटी और फ्रूट ट्रे से सेब उठा ...Read More

32

Love by ️️Duty Singham Series 3 - Part 32

“मेरे साथ ही रहो, स्वीटहार्ट, नही तो तुम खो जाओगे।” एक औरत बड़े ही प्यार से उस बच्चे को रही थी। “ओके, मम्मा।”“यह मंदिर सुंदर है ना, राणा?““यह बहुत बड़ा है, क्या यह सारे लोग यहीं रहते हैं?“वोह औरत उस बच्चे की मासूमियत पर मुस्कुरा गाए। “यह यहाँ भगवान से मिलने आए हैं।”“मुझे भी भगवान से मिलना है, अभी।”“तुम्हे डैडी का इंतज़ार करना होगा, वोह अभी अपने दोस्तों से बात कर रहे हैं।”वोह बच्चा अपने पापा को इधर उधर देखने लगा और उसे वोह थोड़ी दूरी पर बैठे दिखाई दिए किसी के साथ गहरी बातचीत करते हुए। “मैं अभी ...Read More

33

Love by ️️Duty Singham Series 3 - Part 33

अभय ने अपना फोन बजते हुए सुना जब अभी भी अंधेरा था। वोह हड़बड़ा कर जल्दी से अपने फोन पहुँचा और देखा की कॉल देव का था। “देव सब ठीक है?““हाँ, मुझे माफ करना मैने तुम्हे इतनी जल्दी उठा दिया। हमे बस अभी अभी इमेजिंग पर एक क्लू मिला है।” देव बहुत एक्साइटेड था। “क्या हमे वोह मिल गया?““अभय, कंप्यूटर के हिसाब से वोह वोही है। मैने तुम्हे वीडियो क्लिप भेजा है। अभय हड़बड़ा कर बैड से उठ गया और जल्दी से अपना कंप्यूटर देखने लगा। उसने कई बार अपनी पलके झपकाई जब तक वोह वीडियो क्लिप डाउनलोड हो ...Read More