एक सच्ची कहानी

(4)
  • 6.7k
  • 0
  • 2.9k

यार इतने टाइम बाद कॉलेज फ्रेंड्स का मिलना वाउ 7 साल हो गए कॉलेज फेयरवेल। सब व्यस्त थे अपनी लाइफ में एक बार फिर से मिलना बहुत अच्छा है। और कोई हो न हो मोहित बहुत व्यस्त है अपनी लाइफ में सचिन हंसता हुए बोला टिया - नही यार सचिन मोहित को अपने बाप के बसे बसाए कारोबार मिल गए तो और क्या था उसका ऐम ऑनली शादी था। सो बिजी है अब। अपने बीवी बच्चों के साथ। सचिन - टिया बात तो तूने सही कही हम जैसे टॉपरो का तो कोई भविष्य ही नही. और टॉपर से याद आया गायत्री कहां हैं तूने बुलाया था न टिया उसे और जीजू को टिया - हा सचिन आ रही थीं वो वैसे भी वो भी तो व्यस्त ही रहती है राइटर जो है डॉ,गायत्री सक्सेना नाम भी उसने अपना बिलकुल ही टिपिकल सा बना लिया है। यार ।

New Episodes : : Every Friday

1

एक सच्ची कहानी - 1

एक सच्ची कहानी आस्था रावतयार इतने टाइम बाद कॉलेज फ्रेंड्स का मिलना वाउ 7 साल हो गए कॉलेज फेयरवेल। सब व्यस्त थे अपनी लाइफ में एक बार फिर से मिलना बहुत अच्छा है। और कोई हो न हो मोहित बहुत व्यस्त है अपनी लाइफ मेंसचिन हंसता हुए बोलाटिया - नही यार सचिन मोहित को अपने बाप के बसे बसाए कारोबार मिल गए तो और क्या था उसका ऐम ऑनली शादी था। सो बिजी है अब। ...Read More