डर की सच्ची घटनाएं ..

(5)
  • 10.5k
  • 0
  • 3.6k

अंधेरा घिर चुका था ....सोहन अपने घर के लिए भागे जा रहा था.... इतना अंधेरा उसे डरा रहा था ...मुंह पर हनुमान चालीसा गाते गाते भागे जा रहा था "...भूत पिशाच निकट नहीं आवे ...महावीर जब नाम सुनावे ...." कांपते हुए गाऐ जा रहा था... पहाड़ी रास्ता होने के कारण पैर ज्यो का त्यो पड़ रहा था... इसी बीच भेडि़यों की आवाजे सुनाई दे रही थी जो उस अंधेरे रास्ते को और डरावनी बना रही थी.... ...तभी अचानक उसका पैर फिसल गया.... पैर में चोट लगने के कारण जोर से करहाने लगा ..... ....तभी छम छम की आवज से वो जंगल गुंजने लगा ....एक तो अंधेरा ऊपर से घना जंगल और अब सबसे बुरी बात हुई उसका गिरना ....वो तो डर के मारे थर थर कांप रहा था ...मन में ये था अगर किसी चुड़ैल ने पकड़ लिया तो उससे छुटकर भागेगा कैसे ...? ......वो छम छम की आवाज और पास आने लगी ...और पास आती गयी .... " ...ककककौन हो तुतुम ...". डर से सोहन ने पूछा

New Episodes : : Every Sunday

1

डर की सच्ची घटनाएं ...- भाग 1

......दुल्हन.....अंधेरा घिर चुका था ....सोहन अपने घर के लिए भागे जा रहा था.... इतना अंधेरा उसे डरा रहा था पर हनुमान चालीसा गाते गाते भागे जा रहा था "...भूत पिशाच निकट नहीं आवे ...महावीर जब नाम सुनावे ...." कांपते हुए गाऐ जा रहा था...पहाड़ी रास्ता होने के कारण पैर ज्यो का त्यो पड़ रहा था... इसी बीच भेडि़यों की आवाजे सुनाई दे रही थी जो उस अंधेरे रास्ते को और डरावनी बना रही थी.......तभी अचानक उसका पैर फिसल गया.... पैर में चोट लगने के कारण जोर से करहाने लगा .........तभी छम छम की आवज से वो जंगल गुंजने लगा ....एक ...Read More

2

डर की सच्ची घटनाएं ...- भाग 2

.... वो कुछ दिन.....ये इंसिडेंट रियल है जोकि मेरे ही साथ हुआ है.... मुझे भी इन भूत प्रेत, आत्मा कोई विश्वास नही था,, लेकिन इसके बाद सब विश्वास है...........यमुना किनारे बसा एक घाट है.. जहाँ अस्थियो का विसर्जन होता है साथ ही तंत्र क्रिया के लिए भी प्रख्यात है,, मै अपनी फैमली के साथ किसी खास मौके पर आई जहाँ मेरे भाई को से मेरे पैरेंटस ने पूजा करवाई,, मैं भी काफी खुश थी लेकिन इनन सबसे अंजान क्योंकि मुझे कभी इन सब पर विश्वास ही नही था, ये टोटका, क्रिया वगैरह पर... उसी दौरान सीढ़ियों से उतरते वक्त ...Read More