भूतिया मंदिर

(94)
  • 73.2k
  • 9
  • 36.5k

रात के कुछ बारह बज रहे होंगे नितिन के कमरे से कुछ आवाजें उसकी माँ को सुनाई दी " नितिन तुम क्या कर रहे हो " उसकी माँ ने बाहर से आवाज देते हुए पूछा । एकाएक अंदर से सभी चीजों के इधर उधर गिरने की आवाजें आने लगी , उसकी माँ ने तुरंत अंदर जाकर देखा तो नितिन ने कमरे के सारे समान इधर उधर गिरा और कुछ चीजें तोड़ दी है और वह दीवाल से चिपककर बैठा कांप रहा है वह पूरी तरह से पसीने से भीगा हुआ था । " क्या हुआ बेटा ? " उसकी माँ परेशान होकर पूछा । उसने वहीं सामने दीवाल की तरह इशारा करते हुए कहा – " मां वह मुझे मार देगा । " " पर कौन बेटा , कौन मार देगा ।"

Full Novel

1

भूतिया मंदिर - 1

रात के कुछ बारह बज रहे होंगे नितिन के कमरे से कुछआवाजें उसकी माँ को सुनाई दी " नितिन क्या कर रहे हो " उसकी माँ ने बाहर से आवाजदेते हुए पूछा ।एकाएक अंदर से सभी चीजों के इधर उधर गिरने कीआवाजें आने लगी , उसकी माँ ने तुरंत अंदर जाकर देखा तो नितिन ने कमरे के सारे समान इधर उधर गिरा और कुछचीजें तोड़ दी है और वह दीवाल से चिपककर बैठा कांप रहाहै वह पूरी तरह से पसीने से भीगा हुआ था ।" क्या हुआ बेटा ? " उसकी माँ परेशान होकर पूछा ।उसने वहीं सामने दीवाल की तरह ...Read More

2

भूतिया मंदिर - 2

इस घटना के 10 दिन पहले ......नितिन , विनय , शुभम और विशाल चारों बहुत खुश थे क्योंकि वे उत्तराखंड घूमने जा रहे थे ।उन सब का ग्रेजुएशन पूरा हुआ था और फिर इस ट्रिपका प्लान किया गया ।शुभम – " भाई मैंने तो कुछ गर्म कपड़े ले लिए हैं वहांबहुत ठंडी पड़ती है । " विनय – " भाई हमें भी पता है । " विशाल – " यार वहां किसी नैनीताली को मैं दिल न दे बैठू । " तीनों हँस पड़े और बोले – " तू तो है ही दिलफेंक आशिकतुझे कोई न कोई मिल ही जाएगी । " कुछ घंटों के ...Read More

3

भूतिया मंदिर - 3

अब आगे ….अंधेरा का घेरा कुछ ज्यादा ही बढ़ गया था पर फिर भी वह चारों पहाड़ पर बिना दिशा देखे चल पड़े ,सबसे खराब बात यह थी कि उनमें से किसी के मोबाइलमें नेटवर्क नही था , यहां पहाड़ पर नेटवर्क कहाँ , नेटवर्क हो तो पुलिस को तो फोन ही किया जा सकताथा । और एक अजीब सा डर उनके अंदर आ गया थाऔर न जाने बीच -बीच में नितिन अजीब हरकत कर रहा था , कभी कहता ' चलो उस मंदिर में चले ' कभीकहता ' हम सब मर जायेंगे ' तो कभी ' तुम सब केमांस का स्वाद बहुत ...Read More

4

भूतिया मंदिर - 4

अब तक आपने पढ़ा कि , चारों पहाड़ो में अंधेरे में खोने के बाद वहीं के एक पहाड़ी गांव पहुंचे , और अगले सुबह शुभम ने नितिन को एक अलग रूप में देखा ।अब आगे ….शुभम चिल्लाते हुए उस ओर गया जहां सब सोए हुए थे , वहां नितिन नही था । तो वह सबको जगानेलगा , चिल्लाहट सुन सब जग गए । तो शुभमबोला – " नितिन अभी यहां बाहर से ही गायब हो गया , मैंने अपने आंखों से देखा ।"विनय आंख मलते हुए बोला – " क्या बकवास कर रहा है ? , वहीं बाहर होगा । " शुभम चिल्लाकर बोला – ...Read More

5

भूतिया मंदिर - 5

'घटना के स्थान पर ….'नितिन की मां बाहर दरवाजे पर रोते - रोते बेहोशीकी हालत में है , बेटे अभी - अभी क्रिया क्रमहुई है और मौत भी अपने बेटे के हाथों , इससे बड़ीदुःख किसी मां के मन में और क्या होगी ? नितिन के पिता कई साल पहले हार्टअटैक के चलते सिधार चुके हैं , नितिन की मां एक लेडीज कपड़े की दुकान में ड्रेस सिलाई की काम करती और उसी से छोटे और बड़े दोनों को पढ़ा रही थी ।हादसे के तीसरे दिन विनय फिर से उसके घर गया अब तक नितिन की कोई खबर नही थी । विनय को देखते ही ...Read More

6

भूतिया मंदिर - 6

नितिन ने उन दोनों के सामने ही शुभम का सर एकवार में धड़ से उतार दिया , और ऐसे रहा था मानो कोई दानव हो , दानवता उसके चेहरे पर साफ दिखरहा था ।विनय और विशाल भागकर मंदिर के गेट के पास आ गए थे पर पीछे के नजारे को देखकर विनय तुरन्तरोने लगा और चिल्लाते हुए गाली देकर बोला – " सालेमैं तुझे नही छोडूंगा ।"विनय फिर गुस्से से अंदर की ओर जाने वाला था पर विशाल ने किसी तरह उसे खींचते हुए बाहर ले गया दोनों रो रहे थे और विशाल चिल्ला रहा था " मैं तुझेनही छोडूंगा ।" शैतान ने उनके ...Read More

7

भूतिया मंदिर - अंतिम भाग

शैतान अंत और मंदिर शुद्ध... विनय और विशाल कोलकाता पहुँचें और वहां से तारापीठ । तारापीठ को मां काली जागृत मूर्तिकहा जाता है , पर यह कैसे पता किया जाए कि कौन से जागृत वस्तु ले जाया जाए । और वो मिलेगाकैसे ? कई साधु संतों से बात करने के बाद उन्हें पता चलाकि बड़ेपुजारी श्री शक्तिदानंद के पास इस सवाल का जवाब जरूर होगा ।श्री शक्तिदानंद से मिलना उतना आसान नही था , वहहर वक्त अपने पूजा साधना में ही व्यस्त रहते थे ।तो इसी बीच माँ तारा के दर्शन किया दोनों ने विनय तो माँ तारा के सामने रो पड़ा और बोलने लगा ...Read More