प्यार का खेल

(4)
  • 36k
  • 2
  • 13.9k

5 जनवरी 2020 की बात थी तो निखिल अपने दोस्त टाले को उसके नम्बर में मैसेज करता है...क्योंकि निखिल ने उसे कुछ पैसे दिये थे और अब उसे कुछ पैसों की जरूरत थी तो इसलिए वह अपने दोस्त टाले को मैसेज करता है। परंतु किस्मत का खेल ही पूरा उल्टा ही था ...वह निखिल जिसकी गर्लफ्रेंड की शादी हो गई थी और उन दोनों को दूर हुये भी छ: साल होने वाले थे और निखिल उसे आज तक नहीं भुल पाया था और उससे दूर होने के बाद ही निखिल ने ना ही किसी लडकी को अपने दिल में जगह दी थी और ना ही वो किसी और लड़की से प्यार कर पाया था। वह हमेशा अपने यार -दोस्तों के साथ मौज मस्ती करता रहता और अपने ही काम में ही डुबा रहता था...जिसके कारण उसे खुद ही नहीं पता था कि वह अंदर से कितना अकेला था ....तन्हा था....बस उसके लिए अपनी गर्लफ्रेंड के अलावा कोई और लड़की पसंद ही नहीं आती थी....

New Episodes : : Every Monday & Wednesday

1

प्यार का खेल - 1

1. ‼️रान्ग (Wrong number)नम्बर‼️ जनवरी 2020 की बात थी तो निखिल अपने दोस्त टाले को उसके नम्बर में मैसेज करता है...क्योंकि निखिल ने उसे कुछ पैसे दिये थे और अब उसे कुछ पैसों की जरूरत थी तो इसलिए वह अपने दोस्त टाले को मैसेज करता है। परंतु किस्मत का खेल ही पूरा उल्टा ही था ...वह निखिल जिसकी गर्लफ्रेंड की शादी हो गई थी और उन दोनों को दूर हुये भी छ: साल होने वाले थे और निखिल उसे आज तक नहीं भुल पाया था और उससे दूर होने के बाद ...Read More

2

प्यार का खेल - 2

‼️ प्यार का खेल‼️ ---------------------------------------------------- अपनों से अपनी बात --------------------------------------------- जिन्दगी में किसी ना किसी को किसी खास शख्स से प्यार तो हो ही जाता है और कई बार यही प्यार जीने की वजह बन जाता है तो कई बार यही प्यार मरने की बजह बन जाता है। और कई बार यही प्यार व्यक्ति के जीवन की दशा को बदल देता है तो कई बार यही प्यार व्यक्ति को बर्बाद कर देता है। प्यार तो सभी अपनी जिन्दगी में करते ...Read More

3

प्यार का खेल - 3 - बातचीत का सिलसिला शुरू

2.‼️बातचीत का सिलसिला शुरू‼️ अब निखिल और वाणी के बीच का सिलसिला शुरू हो जाता है। यही बातचीत का सिलसिला कब दोनों के बीच प्यार का रूप ले लेता है दोनों को खबर ही नहीं लगती है। इसी बातचीत के सिलसिले से दोनों एक दूसरे के बारे बहुत कुछ जान पाते है और एक दूसरे के साथ बातचीत करने में Comferteble महसूस करते है। 14 जनवरी 2020 सुबहा 08:17Am पर वाणी निखिल को मैसेज करती है। वाणी :- Gm निखिल :- Gm जी। और फिर साथ ही निखिल वाणी को ...Read More

4

प्यार का खेल - 4 - प्यार की शुरूवात

3. प्यार की शुरूवात1/15/2020 को निखिल वाणी को मैसेज करता है ..परंतु वाणी ऑनलाईन नहीं होती थी...निखिल को उससे किये बिना चैन ही नहीं आ रहा था। निखिल:- अब तो कर दिया मैने आपका रिचार्ज ..,कॉल करना जी.. वाणी का कोई जबाव नहीं आता है और ना ही वो ऑनलाईन आती है...निखिल उसे फोन तो करना चाहता पर...उसे डर सा लग रहा था...क्योंकि क्या पता कहीं वह अपने परिवार के साथ तो नहीं हो।थोड़ा इंतजार करने के बाद निखिल वाणी को फिर से मैसेज करता है Whats app पर । निखिल :- आया क्या रिचार्ज का मैसेज।आपका रिचार्ज हो ...Read More