द डार्क तंत्र

(320)
  • 197.1k
  • 25
  • 78k

पहली कहानी ....... योनिनिशा - 1 " लेकर आई हो ? " " हाँ " लड़की ने किसी तरह अपना सिर हिला कर जवाब दिया । लड़की की उम्र शायद 22 - 23 होगी । शरीर का रंग लगभग सफेद ही है लेकिन इस वक्त उसके चेहरे का रंग धूमिल हो चुका है । केवल इतना ही नहीं उसके शरीर का तापमान भी स्वाभाविक से कई डिग्री ज्यादा है । वह लड़की जमीन पर बैठकर कांप रही थी । " जो कुछ भी बोला था सब कुछ लाई हो ?

Full Novel

1

द डार्क तंत्र - 1

पहली कहानी ....... योनिनिशा - 1 " लेकर आई हो ? " " हाँ " लड़की ने किसी तरह अपना सिर हिला कर जवाब दिया । लड़की की उम्र शायद 22 - 23 होगी । शरीर का रंग लगभग सफेद ही है लेकिन इस वक्त उसके चेहरे का रंग धूमिल हो चुका है । केवल इतना ही नहीं उसके शरीर का तापमान भी स्वाभाविक से कई डिग्री ज्यादा है । वह लड़की जमीन पर बैठकर कांप रही थी । " जो कुछ भी बोला था सब कुछ लाई हो ? ...Read More

2

द डार्क तंत्र - 2

योनिनिशा - 2" कब से ऐसा हो रहा है ? " पंडित दयाराम महाराज ने प्रश्न किया । उम्र से ऊपर हो चुका है लेकिन फिर भी उनका बलिष्ट शरीर ऐसा नहीं दिखता । उनके दोनों आंखों में इस वक्त शांत कौतूहल है । चेहरे पर योग साधक जैसी उज्वलता केवल किसी कारणवश पंडित महाराज का नाक थोड़ा सा सिकुड़ा हुआ है । शायद कोई दुर्गंध उन्हें क्रमशः मिल रही थी पर किसी को बता नहीं रहे थे । " लगभग 15 दिन हुआ । " आराध्या ने सिर झुका ...Read More

3

द डार्क तंत्र - 3

योनिनिशा - 3 वह लड़की कुछ देर तक सिर झुकाए बैठी रही । कुछ देर बाद वह भयानक महिला लड़की के सामने आकर खड़ी हो गई । उसकी चेहरे की रेखाएं उसके क्रूरता को साफ दर्शा रही है । " अब उसे तुम्हें अपने अंदर लेना होगा । उसे खुद के शरीर में ग्रहण न करने पर यह उपाचार पूर्ण नहीं होगा । लेकिन याद रखना वह तुम्हारे अंदर तब तक रहेगा जब तक उसके काम की भूख खत्म न हो जाए । रंडी ऐसे क्यों देख रही हो । केवल ...Read More

4

द डार्क तंत्र - 4

योनिनिशा - 4आज सुबह से ही पंडित दयाराम महाराज के मन में कुछ बुरा होने वाला है ऐसी भावनाएं रही है । हालांकि आज ऐसा नहीं होना चाहिए । 3 दिन पहले ही उन्होंने विपरीत प्रक्रिया किया था और वह विपरीत क्रिया सफल भी हुआ है । देवी पितांबरी की आशीर्वाद से उनका कोई भी तंत्र क्रिया असफल नहीं होता । अगर सब कुछ ठीक रहा तो कल रात ही वह लड़की मर गई होगी । अर्थात आज से राहुल और आराध्या की सारी मुसीबत समाप्त हो जाएगी । लेकिन फिर ...Read More

5

द डार्क तंत्र - 5

2nd story .... प्रेमतंंत्र -1सामने बैठे हुए लड़के को नरेंद्र सिंह ऊपर से नीचे तक देख रहे थे । लड़के की लम्बाई 6 या 6.2 , बड़े व बिखरे बाल , गाल पर हल्की दाढ़ी , माथे पर एक कटा हुआ दाग और शरीर का गढ़न बलशाली है । नियमित व्यायाम व जिम चर्चा की छाप स्पष्ट है । आज इस लड़के ने एक जींस व शर्ट पहन रखा है । शर्ट के बटन को गलत लगाया है जिसे देखकर समझा जा सकता है कि यह लड़का ...Read More

6

द डार्क तंत्र - 6

प्रेमतंत्र - 2" अरे यार भाई तू कोमल जैसी माल के ही पीछे क्यों पड़ा है । अपने मैसेंजर खोलकर देख कितनी लड़कियां तुझे Hi भेजते भेजते मर गईं । अब उस माल को भूल जा । " मुकेश शांत आवाज़ में बोला - " माल ! माल किसे बोल रहा है । " " सॉरी भाई , गलती से जुबान फिसल गया । " " यहां आते हो फ्री की दारु पेलने , अच्छे से बात करना भी अभी नहीं आता और इलीट क्लास में पहुंचना ...Read More

7

द डार्क तंत्र - 7

प्रेमतंत्र - 3सभी काम समाप्त करने में थोड़ी देर हो गई इसलिए नरेंद्र सिंह थोड़ा तेज ही कार चला थे । खराब नेटवर्क के कारण कोमल के पास भी फोन नहीं कर पा रहें हैं । वातावरण में ठंडी की मात्रा थोड़ी और भी बढ़ गई है । अभी ज्यादा अंधेरा नहीं हुआ हैं आसमान में शाम की लालिमा अब भी उपस्थित है । सामने रास्ते के दृश्य को देखकर नरेंद्र सिंह ने जल्दी से ब्रेक लगाया । किसी ने रास्ते के बीचो बीच एक कार खड़ी कर ...Read More

8

द डार्क तंत्र - 8

प्रेमतंत्र - 4नरेंद्र सिंह कोने में खड़े अमित की तरफ देखकर बोले - " मुकेश का दिमाग खराब हो लेकिन अमित तुम क्यों उसका साथ दे रहे हो? तुम तो राहुल के दोस्त हो और तुम इस तरह उसके बहन की जिंदगी खराब होते देख रहे हो । " अमित बोलता रहा । " हां अंकल जी आपने सही कहा । आपके उस भतीजे ने मुझे नौकरी दिलाने के नाम से कितना रुपया ऐंठ लिया आप क्या जाने । मैं तो जानता था उसके पास पैसों की कमी नहीं है फिर ...Read More

9

द डार्क तंत्र - 9

3rd story ..... Grimoire - 1खुले मैदान के पास बड़े बरगद के पेड़ के नीचे एक झुण्ड कुत्ते गुर्राते हुए घूम रहे हैं । रात खत्म होने वाला है और आसमान धीरे धीरे साफ हो रहा है । अभी सूर्य की किरणें नहीं निकली लेकिन कुछ रात जगे चिड़िया बीच - बीच में आवाज़ कर रहे हैं । कुत्तों का झुण्ड कुछ खोज रहा है । उनके स्वाभाविक भौंकने की आवाज के उलट वो सभी गूं - गूं करके उस बरगद के पेड़ के नीचे एक विशेष जगह अपने नाखुनों से मिट्टी ...Read More

10

द डार्क तंत्र - 10

Grimoire - 24 दिन बाद इंस्पेक्टर रवि के सिक्स सेंस की घटना सच हो गई । नदी के उस एक पुराने गोदाम के अंदर लाश की खबर आज सुबह ही आई है । शहर से फॉरेंसिक टीम आई है लेकिन अभी लोकल थाना इस केस को हैंडल कर रहा है । आज इंस्पेक्टर के साथ ACP भी घटनास्थल पर आए हैं । बहुत सारे जांच पड़ताल के बाद भी हत्यारे के बारे में आईडेंटिफाई नहीं किया जा सका । इन चारों हत्याओं में ही मानो हत्यारा आया और ...Read More

11

द डार्क तंत्र - 11

Grimoire – 3कमरे में आने के बाद बिस्तर पर लेटकर मनीषउस आदमी के बातों को सोचने लगा । अमित लिए उस आदमी ने सावधान क्यों किया ?अमित इतनी रात को कहां जाता है ? और उसे यह भी ख्याल है कि जब अमित इस आदमी के बारे में मज़ाकिया बात कर रहा था लेकिन उसके चेहरे पर उदासी और डर था । और एक बात मनीष को सोचने पर मजबूर कर रही है कि उस समय स्क्रुड्राइवर मांगते ही अमित इतना हड़बड़ा क्यों गया । क्या वह लड़का सच ...Read More

12

द डार्क तंत्र - 12

Grimoire - 4सुबह-सुबह 26 - 27 साल का एक लड़का थाने में आकर ऑफिसर साहब को ढूंढ रहा है देखकर इंस्पेक्टर रवि उसके पास गए । " तुम बाजार के मोड़ वाले दुकान के इलेक्ट्रिशियन हो न लेकिन तुम्हें ऑफिसर साहब से क्या काम है ? " इसके जवाब में उस लड़के ने सिर झुकाकर बोला - " यह बात मैं बड़े साहब को ही बताऊंगा । " इसके बाद इंस्पेक्टर उसे ऑफिसर साहब के केबिन में लेकर गए । " सर बाजार के मोड़ पर जो इलेक्ट्रॉनिक का दुकान ...Read More

13

द डार्क तंत्र - 13

Grimoire - 5चंडी घाट के काली मंदिर में कल के विशेष अमावस्या पूजा के लिए आज से ही तैयारी हो गई है । पूरे मंदिर और गर्भगृह को फूलों से सजाया गया है । यहाँ के नियमानुसार आज दोपहर के बाद से ही देवी के आँखों को बंद कर दिया गया है । आज रात को अमावस्या शुरू होने से पहले श्रृंगार के बाद देवी का चेहरा खोला जाएगा । देवी मां के गले में मुंडमाला के अलावा और कोई भी वस्त्र नहीं रहता । यहाँ के कुछ ठाकुर ...Read More

14

द डार्क तंत्र - 14

4th story ........ महा अघोरी तांत्रिक - 1"" तांत्रिक , अघोरी व कुछ और अंधविश्वास हमें डराते हैं क्योंकि वह सब कुछ अद्भुत है कहानी में भी इन्ही कुछ बातों व घटनाओं को इसमें चित्रित किया गया है जो पूरी तरह काल्पनिक है तो कहानी की दृष्टि से इसका रसपान करे ।। ""-------- आधीरात को मुकेश की नींद टूट गई । वह अंधेरा फिर फिसफिसा रहा है , फिर उसे बुला रहा है , अपने पास आने को बोल रहा है । पहले वह निवेदन करता था पर अब ...Read More

15

द डार्क तंत्र - 15

महा अघोरी तांत्रिक - 225 साल पहले के इस घटना में खो गया था सोच टूटा ड्राइवर के इस से , – " साहब आ गए " ……………… गाड़ी से चेहरा निकाल कर देखा चारों तरफ एक अद्भुत सी शांति थी जैसे किसी श्मशान की निस्तब्धता हो । यह समय चिड़ियों के लौटने का है लेकिन किसी भी चिड़िया की आवाज नही सुनाई दे रही । गाड़ी से उतर घर के चौखट पर पैर रखते ही एक अद्भुत सी अनुभूति हुई ...Read More

16

द डार्क तंत्र - 16

महा अघोरी तांत्रिक - 3अघोरी ने मुझे आश्चर्य जवाब दिया – " नही , नही उससे भी जरूरी काम हमें , चल मेरे साथ । " ……….. अब आगे... सोच नही पा रहा था कि क्या बोलू इसलिए उनको बाबा कहकर संबोधन किया – " कहाँ चलू बाबा ? मैं तो कुछ भी समझ नही पा रहा । आप कौन हैं ? " अघोरी बोला – " चुप रह , इस युद्ध में तेरी भी भूमिका है , समय आने पर तुझे सब कुछ बता दूँगा । " गेस्टहाउस ...Read More

17

द डार्क तंत्र - 17

महा अघोरी तांत्रिक - 4शरीरअघोरी बाबा ने सीधा खड़ा हो ऊपर की तरफ देख आंख बंद कर कुछ मंत्र और फिर इशारा किया और एक बार मृत शरीर को उठाने की आश्चर्य से इस बार मृत देह सहज ही उठ आया । उसको गड्ढे के ऊपर रख हम भीऊपर उठे । फिर पकड़कर मृत शरीर गेट की तरफ ।…..... अब आगे→ मैं और अघोरी दोनों उस मृत शरीर को लेकर , उस कब्रिस्तान के गेट की तरफ चले । मुकेश के मृत शरीर का सिर मैंने व पैर अघोरी ने ...Read More

18

द डार्क तंत्र - 18

महा अघोरी तांत्रिक - 5अब आगे.. बाहर छाया है गहरा अन्धेरा , साथ ही बारिश भी हो रहा है चारों तरफ से पैशाचिक संकेत साफ हैं । मैं एक ऐसे कर्म में लिप्त हो चुका हूं जिससे कई और लोगों के जान बच सकतें हैं पर अभी और इस रात मेरा प्राण बचेगा या नही यह तो भगवान ही जानतें हैं । एक दिव्य अघोरी मेरे आगे चल रहा है , उनके शक्तियों का अनुभव व दृश्य मैंने साफ देखा है इसीलिए अब मन ...Read More

19

द डार्क तंत्र - 19

5th story .... आत्मा की पुकार - 1डॉक्टर ने कहा है अगले दिन घर जाने की अनुमति मिलेगी । यह कुछ दिन मानो कई सालों के जैसा गुजरा । दिल्ली के एक प्रसिद्ध प्राइवेट हॉस्पिटल में बीते 96 घंटो से यमराज और मानव के बीच लड़ाई चल रही थी । पर इस समय विक्रांत की शारिरिक अवस्था ठीक है । घटना को फिर खुल कर ही बताता हूँ । 15 दिन के लिए हिमांचल प्रदेश के धर्मशाला में एक काम के लिए गए थे विक्रांत व उसके छह ...Read More

20

द डार्क तंत्र - 20

आत्मा की पुकार - 2ब्लैकआउट के बाद विक्रांत जब बेहोश होकर गिर रहा था तब उसके हाथ से पानी बोतल के गिरने की आवाज को सुनकर नींद खुल गई थी रुचिका की, उस रात किसी तरह संभाल कर अगले दिन डॉक्टर के पास गए वह सब I सभी बातों को डॉक्टर के सामने खुलकर बताने पर डॉक्टर ने विक्रांत को परामर्श दिया कि किसी बढ़िया साइकेट्रिस्ट से बात करें , इसीलिए आज वह सभी आए हैं प्रसिद्ध साइकेट्रिस्ट व विक्रांत के सहकर्मी डॉ. श्वेतांक बंसल के पास I डॉ. ...Read More

21

द डार्क तंत्र - 21

आत्मा की पुकार - 3अब आगे....... आज निखिल के घर पर विक्रांत अकेले ही गया था क्योंकि रुचिका ने को फिर से ज्वाइन किया है I रुचिका दिल्ली के एक प्राइवेट कॉलेज में गेस्ट लेक्चरर है बहुत दिन एब्सेंट हो रहा है इसीलिए कॉलेज से फोन आया था इसीलिए उसे काम पर जाना पड़ा I लौटते वक्त और एक घटना हुआ विक्रांत के साथ , कैब टैक्सी एक मोड़ पर खड़ा था उसी समय विक्रांत की नजर पड़ी सड़क के दूसरी तरफ खड़ी एक छोटी सी लड़की के ...Read More

22

द डार्क तंत्र - 22

आत्मा की पुकार - 45:30 बजे के आसपास आकाश उनके होटल में आया साथ में कॉफी पीने के बाद ने उसे पूरी बात बताई I सब कुछ सुन कर आकाश बोला - " देखो यह पैरासाइकोलॉजी मेरे दिमाग के समझ के बाहर है मेरा काम है चोर व अपराधियों को पकड़ना I इन मौतों के कारण पहाड़ के लोग बहुत ही गुस्से में है इसीलिए मेरा सजेशन है इसीलिए अकेले कहीं मत जाना बताना मैं कुछ फोर्स लेकर भी जा सकता हूं I " विक्रांत बोला - " ...Read More