नैना अश्क ना हो...

(472)
  • 183.7k
  • 20
  • 72.8k

नैना अश्क ना हो.…...…........नैनों में समन्दर आंसू काहृदय में हाहाकार हैक्या कोई समझेगा मेरी पीड़ा कोउनके लिए तो व्यापार हैंसर्वस्व न्यौछावर किया देश पेइसका मुझको अभिमान हैकरके दफन अपनी जख्मों कोपूरे अपने फर्ज करूकष्ट ऊठाऊं चाहे जितनाहर जनम तुम्हरा वरण करूंहर जनम तुम्हरा वरण करू। ये कहते हुए नव्या की आंखें से आंसुओं का वेग रोके नहीं रुक रहा था । जब ये शब्द नव्या ने वीरता पुरस्कार ले कर सभी के कुछ कहने के अनुरोध पर ये लाइनें कहीं। वहां कोई ऐसा नहीं बचा था जिसकी आंखों में आंसू ना हो। शब्दों में अपने मैं

New Episodes : : Every Wednesday

1

नैना अश्क ना हो... - 1

नैना अश्क ना हो.…...…........नैनों में समन्दर आंसू काहृदय में हाहाकार हैक्या कोई समझेगा मेरी पीड़ा कोउनके लिए तो व्यापार न्यौछावर किया देश पेइसका मुझको अभिमान हैकरके दफन अपनी जख्मों कोपूरे अपने फर्ज करूकष्ट ऊठाऊं चाहे जितनाहर जनम तुम्हरा वरण करूंहर जनम तुम्हरा वरण करू। ये कहते हुए नव्या की आंखें से आंसुओं का वेग रोके नहीं रुक रहा था । जब ये शब्द नव्या ने वीरता पुरस्कार ले कर सभी के कुछ कहने के अनुरोध पर ये लाइनें कहीं। वहां कोई ऐसा नहीं बचा था जिसकी आंखों में आंसू ना हो। शब्दों में अपने मैं ...Read More

2

नैना अश्क ना हो... - भाग- २

Part -2 शाश्वत ने अपने पिता को एक अजीब सी दुविधा में दिया था। अगर वो बेटे की इच्छा का मान रखते हैं, तो समाज में क्या प्रतिष्ठा रह जाएगी? कैसे सामना करेंगे समाज से मिलने वाले तानों का ? अभी कुछ समय पहले ही उनके साथ काम करने वाले सिन्हा जी के बेटे ने साथ पढ़ने वाली यादव जी की पुत्री से विवाह कर लिया था। बेशक दोनों खुश थे परन्तु, उस समय बहुत चर्चाएं हुई थी। हर किसी की जुबान पर उन्हीं की बातें रहती थी। पूरा घटनाक्रम उन्हें याद आ गया। फिर उन्होंने सोचा ...Read More

3

नैना अश्क ना हो... - भाग -2

उस दिन पापा ने बार बार शाश्वत से पूछा बताओगे कि क्या करूं ? पर वो कुछ भी नहीं पाया । किसी को भी कुछ नहीं सूझ रहा था कि क्या किया जाए ? जब दोपहर में नव्या से बात हुई तो शाश्वत ने कहा कि तुम अपने पापा को मेरे यहां भेजो पर वो साफ मुकर गई। ना! बाबा ! ना मेरी हिम्मत नहीं है ,कि मैं पापा या मम्मी से बात कर सकूं । शाम को सब ने मिलकर ये फैसला किया कि नव्या के मम्मी- पापा को फोन कर यहां खाने पर बुलाया जाए। फिर उसी समय बात की ...Read More

4

नैना अश्क ना हो... - भाग 3

उधर शाश्वत की पोस्टिंग उधमपुर केआर्मी बेस के किश्तवाड़ में थी"। घर से आने के बाद उसे कुछ समय यहां के परिवेश में ढलने में , पहाड़ों के बीच का अनुभव अब काम आ रहा था । बाॅर्डर पास होने के कारण सेना की एक टुकड़ी हमेशा अलर्ट मोड में रहती थी। लगातार गश्त पर जाना होता था । यहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं आता था। कभी कभी ही ऐसा होता जब नेटवर्क आता और तभी घर पे बात हो पाती थी । इधर नव्या भी हमेशा मोबाइल अपने हाथ ...Read More

5

नैना अश्क ना हो... - भाग - 4

आर्मी हेडक्वार्टर से तड़के सुबह करीब चार बजे रहे होंगे कि आया । सारे लोग सो रहे थे । ने काफी देर रात तक पढ़ाई की थी इसलिए वो गहरी नींद में सो रही थी। फिर फोन की चीखती हुई आवाज उसके कानों में पड़ी" वो अनमनी सी हो गई की सुबह-सुबह ही किसका फोन आ गया" पर रात में गश्त पर जाने से पहले शाश्वत की काॅल आई थी किन्तु कुछ ही देर में डिस्कनेक्ट हो गया था । इस वजह से उसे लगा कि शाश्वत अब गश्त से वापस लौट आए होंगे और उन्होंने हीं फोन किया होगा । वो ...Read More

6

नैना अश्क ना हो... - भाग-5

"पत्रकार ने जैसे ही नव्या को देखा उसको देखते ही" ,उसकी ओर लपका । नवल जी और शांतनु जी उसे रोकने के लिए आगे बढ़े, पर उन दोनों की कोशिश सफल नहीं हो सकी।वो, कुछ दूर था तब भी वहीं से नव्या से सवाल किया,"नव्या जी आपको कब और कैसे पता चला? कैप्टन शाश्वतशहीद हो गए ।क्या कहा आपने?नव्या ने विस्मित ! होकर पूछा ।नवल जी कुछ नहीं बेटा कहते हुए, उसे अंदर लाने की कोशिश की ।पर बाहर लगी भीड़ और न्यूज़ रिपोर्टर्स को देख कर उसेकुछ अनहोनी की आशंका हो गई।अब वो खुद पर काबू ना रख ...Read More

7

नैना अश्क ना हो... - भाग -6

नव्या ने अपने आंसू पोछ लिए थे , क्योंकि शाश्वत नहीं चाहता था कि वो रोए या उसकी आंखों आंसू का एक कतरा आए ; पर पर दिल में अंदर तक रची - बसी उसकी यादें नव्या को जीने नहीं दे रही थी। जब भी सोने के लिए अपनी आंखे बंद करती ,"शाश्वत का हंसता हुआ चेहरा उसके सामने आ जाता "। नव्या चौंक कर बैठ जाती। किसी तरह सो भी जाती, तो भी उसे सपने में शाश्वत ही दिखाई दे रहा था। इधर नव्या का हाल बेहाल... था तो उधर शाश्वत के मां की हालत ...Read More

8

नैना अश्क ना हो... - भाग - 7

शांतनु जी ने अपने दुख को अपने जब्त कर लिया था। उन्होंने निश्चय किया की मै जब जीवित हूं ,नव्या के आस पास भी गम की छाया ना पड़े इसका पूरा प्रयत्न करूंगा। शाश्वत नहीं है तो क्या हुआ ,जिसे वो अपने प्राणों से अधिक चाहता था वही अब मेरे लिए मेरा शाश्वत है। नव्या के आगे पूरी जिंदगी पड़ी थी ,उसे आगे बढ़ाना शांतनु जी अपना दायित्व समझते थे। यही सोचकर उन्होंने नव्या को फिर से कोचिंग जाने के लिए कहा। पर नव्या ने ये कह कर मना कर दिया कि " पापा मै नहीं ...Read More

9

नैना अश्क ना हो... - 8

रात भर के सफ़र के बाद जब सुबह आंख खुली तो नई दिल्लीस्टेशन बस आने ही वाला था।जैसे ही रुकी शांतनु जी बाहर गेट के पास आए देखने की किसी कुली को बुला ले समान उठाने के लिए ; पर सामने से सेना के कुछ जवान आते दिखाई दिए । वो समझगए कि ये उनको ही रिसीव करने आए है ।सबसे आगे चल रहे जवान ने पास आकर शांतनु जी के पैरछुए और बोला ,"सर मै आपको लेने आया हूं ।"शांतनु जी बोले,"पैर भी छूते हो, और सर भी कहते हो !!!!अंकल कह सकते हो बेटा ।"जवाब में जवान ...Read More

10

नैना अश्क ना हो... - 9

रात में डिनर से थोड़ा पहले प्रशांत आ गया ।जब तक प्रशांत फ्रेश हो कर , कपड़े चेंज कर रघु खाना लगा चुका था ।सब ने साथ मिल कर खाना खाया।प्रशांत खाते खाते बोला, "रघु आज तो सब्जी बहुत अच्छी बनाई है ,लगता है सिर्फ मेरे और मां के लिए खाना बना बना कर तू भी बोर हो गया है ;आज सब को देख कर तुमनेभी इतना स्वादिष्ट खाना बनाया है। "रघु शरमा गया, बोला "नहीं साब ये नव्या भाभी का कमाल है,उन्होंने ही सब्जी बनाई है ,मै तो बस मदद कर रहा था।"प्रशांत मां की तरफ शिकायती नजर ...Read More

11

नैना अश्क ना हो..भाग - 10

उस कार्यक्रम के बाद सभी घर आ गए। दिन भर की भाग - दौड़ की वजह से सभी गए । इस कारण सभी अपने - अपने कमरे में आकर जल्दी ही सो गए। दूसरे दिन दोपहर में उनकी ट्रेन थी । रात में जल्दी सोने के कारण सभी जल्दी ही उठ गए। अभी उन्हें जगे कुछ ही देर हुआ था कि प्रशांत भी मार्निंग वॉक से आ गया। रघु चाय लेकर आया तो सभी लॉबी में आ चुके थे । प्रशांत ने शांतनु जी से पूछा,"अंकल ट्रेन कितने बजे है ,मै आज छुट्टी ले लेता हूं आप सभी को ट्रेन ...Read More

12

नैना अश्क ना हो... - भाग - 11

दिल्ली से घर आकर सब रिलैक्स हो गए थे। दूसरे दिननवल जी कुछ जरूरी काम आ जाने से शांतनु से किया गया वादा (दूसरे दिन आने का)नहीं पूरा कर सके।वापस आने के कुछ दिन बाद दिल्ली हेड ऑफिस से नव्या के पास फोन आया कि आप एक महीने बाद अपने डाक्यूमेंट्सके साथ रिपोर्ट करे । आपके लिए एक सम्मानित पद का आपके योग्यता के अनुरूप सृजन किया जाएगा। नव्या नेहां कर दिया की बताए गए डेट को वो अपने डाक्यूमेंट्सलेकर पहुंच जाएगी। बात खत्म होने पर वो शांतनु जी के पास गई और शांतनु जी के पास जा कर बोली,"पापा ...Read More

13

नैना अश्क ना हो... - भाग - 12

शांतनु जी नव्या के मायके से लौटे तो रास्ते में बाज़ार भी हो लिए । इतनी देर घर से रहने का कुछ कारण तो होना चाहिए। घर पहुंचते ही सब सवाल - जवाब शुरू के देंगे की इतनी देर तक कहां थे। दरअसल में जब से शाश्वत गया था ;शांतनु जी का ब्लड प्रेशर कंट्रोल नहीं रहता था। वो अचानक सेब्लड प्रेशर बढ़ने पर बेहोश हो जाते थे , इसलिए जब भी शांतनुजी बाहर जाते जरा सी भी देर होने पर सब परेशान हो जाते कीकही वो फिर से बेहोश तो नहीं हो गए । जल्दी जल्दी बाज़ार से कुछ ...Read More

14

नैना अश्क ना हो... - भाग - 13

थोड़ी देर की खामोशी के बाद नव्या बोली, " क्या आप सब नहीं चाहते कि मै शाश्वत का अधूरा पूरा करूं ? उसका पहला प्यार देश है और शाश्वत मेरा पहला प्यार तो मै कैसे उसके प्यार को ठुकरा दूं ! मेरा भी पहला प्यार अब देश ही है । मै अपना जीवन देश के नाम समर्पित करना चाहती हूं । पापा आप ये मत समझिए कि मै देश सेवा करते हुए मै अपना वो दायित्व नहीं पूरा करूंगी जो मेरा आपके और इस घर परिवार के प्रति है । अब मुझे कुछ नहीं कहना जो भी फैसला आप ...Read More

15

नैना अश्क ना हो... - भाग 14

इधर नवल जी साक्षी और नव्या को लेके घर पहुंचे। जैसे बच्चों के आ जाने से घर जान आ गई थी। पर उन दोनों को ही पता था कि ये खुशी बस पल भर की है फिर रहना तो उन्हे अकेले ही है। तो क्यों ना हर पल को मजे से इंजॉय किया जाए ना की ये सोच कर दुखी हुआ जाए कि कल से फिर अकेले ही रहना है। चेंज कर नवल जी बोले, " नव्या चलो पत्ते हो जाए । क्या आज फिर कोशिश करोगी पापा को हराने की ? साक्षी आओ तुम भी ...Read More

16

नैना अश्क ना हो... - भाग 15

नव्या ने शांतनु जी से पूछा, "पापा - मां आपको कोई एतराज़ तो साक्षी को मम्मी पापा के पास रखने में?" "नहीं बेटा ! साक्षी नवल जी और गायत्री जी पास रहे या मेरे पास बात एक ही है अब हम एक ही परिवार है एतराज़ की तो कोई बात ही नहीं।"" तो फिर बात पक्की पापा और मां मेरे साथ चलेंगे। साक्षी मम्मी - पापा के साथ रहेगी। पापा आप अपनी छुट्टी की व्यवस्था कर लीजिए।" नव्या ने कहा। सब कुछ तय होने के बाद शांतनु जी अपने परिवार के साथ घर लौट आए। नवल जी और गायत्री बहुत खुश थे कि ...Read More

17

नैना अश्क ना हो... - भाग 16

प्रशांत ने बहुत ही ज्यादा भाग - दौड़ कर नव्या की ज्वाइनिंग की सारी फॉर्मेलिटी पूरी करवा । शांतनु जी एक जगह बैठे सारा कुछ देख रहे थे । प्रशांत ने उन्हे अपनी जगह से हिलने भी नहीं दिया । नव्या के साथ सारी कागजी कार्यवाही पूरी करवाता रहा। शीघ्र ही सब कुछ पूरा हो गया। नव्या को ज्वाइनिंग लेटर मिल गया । परसो सुबह से ही नव्या की ट्रेनिग शुरू थी। मिलिट्री ट्रेनिंग एकेडमी की बजाय नव्या के लिए स्पेशल ट्रेनिंग की व्यवस्था यही दिल्ली मै ही करवाई गई थी। नव्या और प्रशांत अंदर चले गए थे, शांतनु ...Read More

18

नैना अश्क ना हो... - भाग 17

भाग 17 तीन वर्ष साथ बिताने के बाद दोनों परिवारों को अलग होना बहुत कष्टकर प्रतीत हो रहा था। जी का तो तो रो - रो कर बुरा हाल था । निर्मला जी और शाश्वत की मां दो सखियों की भांति हो गई थी। अपना सारा वक्त एक दूसरे के साथ ही बिताती थी । कभी वो उनके यहां तो , कभी ये उनके यहां। एक घर में , नाश्ता बनता तो दूसरे घर में लंच बन जाता। डिनर तो हमेशा ही सब एक साथ करते , कभी इनके घर तो कभी उनके घर। शाश्वत की मां भी बहुत दुखी थी। पर जाना तो था ही। प्रशांत ...Read More

19

नैना अश्क ना हो... - भाग 18

घबराई सी नव्या हॉस्पिटल पहुंचती है। वहां उसके पापा, साक्षी आईसीयू के बाहर खड़े थे। प्रशांत डॉक्टर्स से बात रहा था। वो पापा से पूछती है डॉक्टर ने क्या कहा? नवल जी बताते है कि, शायद ज्यादा चिंता की वजह से उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आ गया है। अभी प्रशांत डॉक्टर से बात कर रहा है, देखो क्या बताते है! प्रशांत थोड़ी देर बाद डॉक्टर से बात कर उन सभी के पास आता है।एक स्वर में सभी पूछते है , क्या कहा डॉक्टर ने ? प्रशांत बुझे हुए स्वर में बताता है , अंकल को आईसीयू में ले गए है। वहीं ...Read More