न्यूड ग़ज़ल

(149)
  • 45.2k
  • 148
  • 16.6k

मेने 10th अच्छे नo से पास कर लिया है पापा। अब आप अपना वादा पूरा करें जो आपने मुझसे किया था।पापा ने मार्कशीट हाथ मे ली और कहा कोनसा वादा बिट्टो ? मैंने बड़ा सा मुंह खोलते हुए कहा पापा आप हमें नया मोबाइल दिलाने वाले थे,आप कैसे भूल सकते हैं पापा।पापा ने मुसकुराते हुए कहा अच्छा 12th पास कर लो फिर ले लेना, लेकिन हम तो ज़िद पर अड़ गए थे कि नही पापा हमारी सारी फ्रेंड्स के पास इतने अच्छे अच्छे मोबाइल्स हैं, आप हमें सस्ता सा ही दिला दीजिये,मेरी ज़िद को देखते हुए पापा मुझे रेडमी का

Full Novel

1

न्यूड ग़ज़ल - 1

मेने 10th अच्छे नo से पास कर लिया है पापा। अब आप अपना वादा पूरा करें जो आपने मुझसे था।पापा ने मार्कशीट हाथ मे ली और कहा कोनसा वादा बिट्टो ? मैंने बड़ा सा मुंह खोलते हुए कहा पापा आप हमें नया मोबाइल दिलाने वाले थे,आप कैसे भूल सकते हैं पापा।पापा ने मुसकु ...Read More

2

न्यूड ग़ज़ल - 2

रात को फिर दानिश से बात करने की बेचैनी हुई तो इंस्टा खोल लिया,उसका (गुड मॉर्निंग) के के साथ दोपहर में (कहाँ हो ) भी पड़ा हुआ था,मेंने बस हेलो लिख के भेज दिया।पूछने लगा कहाँ थी सुबह से ऑन भी नही आई,मेंने कहा बस घर के काम मे लगी हुई थी,उसने कहा में तुम्हे सुबह से मिस कर रहा था,यार रात तुमने एकदम से प्रपोज़ कर दिया तो में घबरा गया था,लेकिन फिर पूरी रात नही सो पाया,सुबह उठते ही तुम्हे मेसज किया,दोपहर तक फिर इंतेज़ार किया,मेरे अंदर की ये बेचैनी बताती है कि मुझे भी तुमसे प्यार ...Read More

3

न्यूड ग़ज़ल - 3

रात को मैने उस से पूछा तो कैसा लगा आज?वो बड़ा खुश था,मानो जैसे जो चाहता हो वो उसे गया हो,इस मुलाकात के बाद हमारे रिश्ते में रवानी आ गई थी,दोनों के दिलो में एक दूसरे के लिए फिकरे बढ़ गयी थी,वो रोज़ मुझे अच्छे से कुछ न कुछ समझाता,उसकी एक बात जो मुझे सबसे ज़्यादा प्यारी लगी वो था उसका एक सवाल..एक दिन कहने लगा लायबा मान लो मेरे घर में किसी दिन बस दो ही रोटी हो और खाने वाले हम तीन,में तुम और मेरी माँ, तो तुम क्या करोगी?उसका सवाल सुन कर मेने झट से कहा ...Read More

4

न्यूड ग़ज़ल - 4

आप उसे समझाइये ना के दोबारा मुझसे बात कर ले,उन्होंने मुझसे कुछ नही पूछा कि किस बात पर ब्रेकअप इतना कहा कि अगर तुम गलत नही हो तो वो तुमसे बात कर लेगा,और अगर तुम्हारी गलती हो तो एक सॉरी का मेसज उसके लिए मेरे नम्बर पर डाल देना,वो तब भी बात कर लेगा,जब जुनैद भाई ने जाकर समझाया तो कहता है लायबा बड़ा शक करती है मेरे ऊपर,ऐरे गेरे की बातों में आकर मेरी माँ तक पहुँच जाती है,जुनैद भाई ने उसे समझा कर मुझे कॉल की ओर मुझसे कहा कि किसी की बातों में आकर रिश्ते खराब ...Read More