एक यादगार मुलाकात

वरिष्ठ पत्रकार/साहित्यिकार/'दि ग्राम टूडे' प्रकाशन के समूह संपादक/आदरश्रेष्ठ अग्रज डा. शिवेश्वर दत्त पाण्डेय जी के जन्मदिन (27 जनवरी) पर विशेष *********संस्मरण - एक यादगार मुलाकात *************     सरल सहज व्यक्तित्व के धनी, प्रेरक व्यक्तित्व ग्रामीण चेतना, सामाजिक सरोकारों एवं जनहितकारी पत्रकारिता के साथ साहित्यिक के प्रति प्रतिबद्ध, आदरश्रेष्ठ अग्रज डा. शिवेश्वर दत्त पाण्डेय जी से आभासी संपर्क लगभग 4 वर्षों से है लेकिन मुलाकात का संयोग नहीं बन पा रहा था। हमारी बातचीत होती रही है। रचना समाचार प्रकाशन के अलावा निजी तौर पर भी और अखबार, ब्लॉग में किसी आयोजन, पत्रिका प्रकाशन के पूर्व भी। इतने बड़े प्रकाशन समूह के समूह