बड़े दिल वाला - भाग - 9

अभी तक आपने पढ़ा कि अनन्या वीर से मिलने गई लेकिन उसके उतावलेपन से नाराज़ होकर उसे समझाया कि वह अभी केवल अनुराग की गलतियाँ ढूँढने और सही समय पर उससे अलग होने की योजना बना रही है। घर लौटकर उसने अपने माता-पिता को बताया कि ससुराल में वह खुश नहीं है, परंतु कारण स्पष्ट नहीं किया। इससे उसके पिता योगेश को संदेह हुआ कि कहीं अनुराग में कोई कमी या समस्या तो नहीं है। अब इसके आगे- रात को जब सब सो गए, तब वीर और अनन्या बहुत रात तक मैसेज पर एक दूसरे से जुड़े रहे, बातें करते